Ticker

6/recent/ticker-posts

गजब अनदेखी.. पॉक्सो एक्ट पेटी में कलेक्टर को बंद मिली 35 शिकायतें.. इधर जनसुनवाई में 272 आवेदनों पर सुनवाई.. डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण.. एनीमिया मुक्ती हेतु आयरन टैबलेट वितरित..

पॉक्सो एक्ट के शिकायत पेटी से 35 शिकायतें..
दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विद्यार्थियों को आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम में पहुँचे थे। यहां कलेक्टर श्री कोचर का ध्यान पॉक्सो एक्ट के तहत बनाई गई शिकायत पेटी पर गया जिसे उन्होंने विद्यालय के शिक्षकगणों के सामने पेटी को खुलवाया और आई हुई शिकायतों के निराकरण के सबंध में प्राचार्य को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिन विद्यालयों में लड़किया पढ़ती हैं वहां पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक शिकायत पेटी लगाने का प्रावधान है जब में निकल रहा था उस समय मेरी निगाह पेटी के ऊपर पड़ी तो मैने देखा कि पेटी बहुत दिनों से खुली नहीं है। उन्होंने कहा सर्वप्रथम पेटी में ताला लगा होना चाहिए क्योकि पेटी में ताला लगा हुआ नहीं था और पेटी से 35 शिकायतें निकली है जो शायद कुछ समय से देख नहीं पाए थे क्योकि स्कूल बंद थे।

कलेक्टर श्री कोचर ने स्कूल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कल शाम तक प्रत्येक शिकायत का डीटेलिंग की जाए एक.एक शिकायतकर्ता के संबंध में एनालिसिस किया जाए और जिन शिकायतों का निराकरण संभव है उनको कराया जाए। उन्होंने कहा यह शिकायतें गुमनाम होती है बच्चे अपना नाम नहीं लिखते और यह जरूरी शिकायते गोपनीय तरीके से दी जाती हैं। स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह नियमित रूप से बॉक्स को खोले और इन शिकायतों को निकाले तथा इनका निराकरण त्वरित रूप से कराये।

जनसुनवाई में 272 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम धनगौर गुंजी निवासी सविता रैकवार ने अपनी 07 वर्षीय पुत्री का प्रवेश स्कूल में करावने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया आवेदिका के आवेदन पर कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल बालिका का एडमिशन स्कूल में कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और बालिका का एडमिशन करवाया।

इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह अध्ययनरत कक्षा 11 वी महक नामदेव ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। बालिका महक के आवेदन पर कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक अधिकारी को प्रकरण पर इसी सप्ताह निराकरण करने निर्देश दिए। इसी प्रकार सिविल वार्ड नं 02 इंद्रिरा कॉलोनी दमोह के वेद जैन ने आरटीआई के तहत स्कूल में प्रवेश दिलाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक के आवेदन पर कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।  इसी प्रकार पायरा पुरा के आवेदक ने स्वामित्व योजना अंतर्गत आरओआर मे नाम दर्ज करने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम कैथोरा की आवेदिका ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी बातोंए समस्याओं तथा इसी प्रकार कुछ सामूहिक आवेदन भी दिये गये।

इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 272 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 50 आधार कार्ड और 03 आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 22 निराकृत एवं 03 आवेदन  लंबित हैं। इसमें सीतानगरए पतलौनीए कुम्हारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

डॉक्टर्स डे पर कलेक्टर एवं चिकित्सकों ने किया पौधारोपण.. दमोह। 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर एवं डॉक्टर्स  ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर दमोह में मिलकर पौधारोपण कर संदेश दिया कि स्वस्थ समाज और स्वस्थ पर्यावरण के लिए चिकित्सक और जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

जिस प्रकार दवायें रोगी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है वैसे ही पेड. पौधे जिनसे शुद्ध वायु मिलती है मानव समाज के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। अत एव  पर्यावरण को सहेजने स्वच्छ बनाए रखने में आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता के साथ स्वप्रेरित होकर आगे आना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल डॉ मुकेश जैन डॉ उमेश तंतुवाय डॉ राकेश राय डॉ मनीष संगतानी डॉ चक्रेश आईएमए अध्यक्ष डॉ संजीव सिंघई डॉ केके ताम्रकार डॉ अभय जैन डॉ जलज पसारी डॉ संजीव गुप्ता सहित आईएमए से जुडे़ अन्य चिकित्सको ने औषधि एवं आयुर्वेदिक पौधा नीमए करंजी का पौधारोपण कर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। 

एनीमिया मुक्ती हेतु विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट वितरित.. दमोह। नव आरंभ शैक्षणिक सत्र के अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आज शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सी एम राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहॅुचे। उन्होंने कक्षा 06 से 12 तक के विद्यार्थियों को आईएफए टैबलेट का वितरण कराया और स्वयं भी गोली का सेवन कर सभी मौजूद विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट का सेवन करने प्रेरित किया।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को आयरन की गोलियां वितरित करने का निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके तहत विद्यायल में बच्चों को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा वे प्रत्येक मंगलवार को जिले के किसी एक विद्यालय में आयरन की गोलियां वितरण कार्यक्रम में जायेंगे। उन्होंने कहा यदि हम बचपन से बच्चों में आयरन का ध्यान रखते हैं तो आगे चलकर के बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्रत्येक स्कूल में आयरन की गोलियां वितरण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो बच्चों को आयरन की गोलियों का वितरण करेंगे।
उन्होंने कहा आयरन गोलियां हर मंगलवार को लेनी हैं इस गोली में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है सभी टीचर बच्चे इसका सेवन कर सकते हैं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और सभी टीचरों से कहा हर सप्ताह हर मंगलवार को आप बच्चों को जरूर सेवन कराये इससे बहुत बड़ा फायदा आगे चल करके मिलेगा। श्री कोचर ने कहा लड़के लड़कियों दोनों को समझना है जब लड़कियों की शादी हो जाती है और शादी होने के बाद जब वह गर्भवती होती हैए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के अंदर आयरन और कैल्शियम की कमी होती हैए वह एनीमिक होती है उनका हीमोग्लोबिन बहुत नीचे होता हैं। आगे आने वाले समय में ऐसी स्थितियां उत्पन्न ना हो और एनीमिया मुक्त भारत बने इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहता हूँ कि आप भविष्य में हर मंगलवार को सभी छात्र.छात्राये और टीचर भी गोली का सेवन करे। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी एवं विद्यालय के प्राचार्य आरपी कुर्मी सहित स्वास्थ्य एवं विद्यालय के शिक्षकगण विद्यार्थिगण मौजूद रहे।     

Post a Comment

0 Comments