Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर और फर्जी कैथलैब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट में.. पुलिस और सीएमएचओ की भूमिका पर सवाल.. सात अलग अलग FIR दर्ज करने व मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि के निर्देश..

मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर और फर्जी कैथलैब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट आई..

रिपोर्ट में मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर और कैथलैब संचालित होने की हुई पुष्टि..

समस्त जांच और कार्यवाही में दमोह पुलिस और सीएमएचओ की भूमिका पर उठाए गए सवाल..

7 मौतों पर एक एफआईआर और वह भी सामान्य धाराओं में होने को पाया नियमों के विरुद्ध रिपोर्ट में मिशनरी अजय लाल के भी मिशन अस्पताल प्रबंधन से जुड़े होने की हुई पुष्टि..

आयुष्यमान योजना में भी लापरवाही और फर्जीवाड़ा आया सामने..

जांच रिपोर्ट के आधार पर 7 अलग अलग एफआईआर दर्ज करने, मिशन अस्पताल के विदेशी फंडिंग, सहित ईओडब्ल्यू को फर्जीवाड़े की जांच की अनुशंसा..

पूर्व सीएमएचओ डॉ जैन पर प्रशासनिक जांच के निर्देश..

मामले में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश..

शिकायतकर्ता एडवोकेट दीपक तिवारी और कृषण पटेल को व्हिस्ल ब्लोअर एक्ट के तहत सुरक्षा प्रदान किए जाने के निर्देश.

अन्य संबंधित विभागों को भी जारी किए गए कार्यवाही के निर्देश..

Post a Comment

0 Comments