Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर पासिंग की कार से हटा से पन्ना जिले में शराब तस्करी का पर्दाफाश.. गैसाबाद पुलिस ने ईको कार से करीब साढ़े चार लाख कीमत की 50 पेटी अवैध शराब जब्त की..

ईको कार से 50 पेटी अवैध शराब जब्त..
दमोह। सागर पासिंग की कार से दमोह जिले के हटा से पन्ना जिले में हो रही शराब तस्करी का संगठन कार्यकर्ताओ की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है। गैसाबाद थाना क्षेत्र में एक ईको कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है। शराब तस्करी कर रहे कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है यह शराब हटा से पन्ना जिले में खपाने ले जाई जा रही थी जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार का पीछे करते हुए गैसाबाद पुलिस को सूचना देकर शराब पकड़वाई है।
गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी एक सफेद रंग की ईको कार जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। तभी एक टीम गठित कर गैसाबाद के समीप ही घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 15 ZF 4117 को रोककर तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई मिली। कार से 50 पेटी अवैध शराब मिली है। जो गोआ मेकडावर एव आईवी कंपनी की है। जिसकी कीमत 4 लाख 48 हजार 200 रुपए बताई गई है। यह शराब हटा नगर के शराब तस्कर बूढ़ा हटा से महेश पुरानी के घर से कमलेश लोधी पन्ना जिले की ओर खपाने ले जाई जा रही थी।
शराब तस्कर बबलू पिता वृदांवन पटेल निवासी विछुआ छक्का को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वही मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। वही भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने शराब माफिया महेश पुरानी के ऊपर शराब तस्करी के आरोप लगाए हैं। और उसे जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया बताया है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है लगातार क्षेत्र में रातों रात अवैध शराब की बिक्री हो रही है। लेकिन पुलिस कार्यवाही न होने से शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Post a Comment

0 Comments