Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह क्षेत्र पहुचे धर्मेंद्र सिंह का जगह.जगह आत्मीय स्वागत अभिनंदन.. आज तेजगढ़ झालौन तेंदूखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल का आगमन आज

मंत्री धर्मेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र में आत्मीय स्वागत अभिनंदन

दमोह। मप्र सरकार में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की केविनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद पहली बार गृह क्षेत्र पहुचे धर्मेंद्र सिंह का गुरूवार को भोपाल से जबलपुर आगमन हुआ। इसके बाद कटंगी होते हुए गुबरा से नोहटा पहुचने पर जगह.जगह आत्मीय स्वागत अभिनंदन का दौर देर तक चलता रहा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी के प्रथम जबेरा नगर आगमन पर क्षेत्रवासियों सहित कार्यकर्ताओ एवं लाड़ली बहनों ने जगह.जगह आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यमंत्री श्री लोधी का विधानसभा जबेरा के प्रथम ग्राम गुबरा से होते हुए सिंग्रामपुर जबेरा कलेहरा एवं नोहटा में आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आप सभी के आर्शीवाद से विजय प्राप्त हुई हैं, मंत्री पद प्राप्त हुआ हैं।

उन्होंने कहा जबेरा विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और उनका धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा वे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को आज राज्यमंत्री बनाया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक ग्रामीणजन जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सिंग्रामपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.. नवनिर्वाचित जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के पश्चात आज गुरुवार को दमोह जिला के  अंतिम ग्राम गुबरा मैं भव्य आगवानी की गई..

 ग्राम सिंग्रामपुर  नगर में प्रथम आगमन पर  सिंग्रामपुर मे पांच जगह भव्य स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया  वही माननीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह जी ने सभी बहनों को प्रणाम करते हुए आशीर्वाद लिया  सभी ग्रामवासियों से अभिवादन स्वीकार किया..

आज तेजगढ़ झालौन तेंदूखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल..  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी आज 29 दिसंबर को प्रातः 11 से नोहटा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे तेजगढ़ पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप दोपहर 01 बजे तेजगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे झालौन आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री लोधी अपराह्न 03 बजे झालौन से प्रस्थान कर शाम 04 बजे तेंदूखेड़ा आएंगे। तत्पश्चात शाम 06 बजे तेंदूखेड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 08 बजे नोहटा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल का आगमन आज.. दमोह। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल आज 29 दिसम्बर को गढ़ाकोटा से प्रस्थान कर अपरान्हृ 04 बजे बासाकला के हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। तत्पश्चात आप अपरान्हृ 04 30 बजे पथरिया पहुंचकर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन से भेट एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 09 बजे दमोह निवास आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

 

Post a Comment

0 Comments