Ticker

6/recent/ticker-posts

पहाड़ी पर जबरजस्त धमाके मामले का हुआ खुलासा.. माननीय न्यायालय के आदेश और एसपी के निर्देश पर.. सागर की BDDS टीम ने दमोह पुलिस की मौजूदगी में विस्फोटक को निष्क्रिय करने किया था धमाका..

 पहाड़ी पर विशाल धमाके मामले का हुआ खुलासा..

दमोह। अथाई पहाड़ी पर मंगलवार शाम हुए तेज धमाके के साथ धरती के कांपने तथा भूकंप के झटके महसूस होने के मामले में अधिकृत जानकारी सामने आ गई है। इस मामले में जारी पुलिस प्रेस नोट से साफ हो गया है कि माननीय न्यायालय के आदेश और एसपी के निर्देश प सागर की BDDS टीम ने विस्फोटक को निष्क्रिय करने धमाका किया था..

पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज दिनांक 21/11/2023 को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 985/23 धारा 304 ताहिए 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 986/23 धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में जप्तशुदा विस्फोटक पदार्थ जिसमें सलफर 25 किलोए प्लास्टिक एल्युमीनियम पाउडर 25 किलोए सोडियम 10 किलो चाक पाऊडर 25 किलो तथा अन्य पटाखों में प्रयुक्त  सामग्री स्टीकर सुतली गोद आदि सामग्री BDDS टीम जिला सागर के प्रभारी अधिकारी श्री विनय तिवारी व उनकी टीम के द्वारा ग्राम बरपटी के तालाव के किनारे सुरक्षित स्थान पर कुशलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया है।

उक्त मौके की कार्यवाही पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुदामा प्रसाद शुक्ला तहसील मोहित जैन थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक आनंद सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments