इंस्टा कार्ड सर्विस के हाई सिक्योरिटी ऑफिस में लाखों को चोरी का खुलासा.. ऑफिस के कर्मचारियों की मिली भगत से दिया गया था वारदात को अंजाम.. हटा पुलिस ने सभी आरोपी गिरफ्तार करके अधिकांश रकम माल बरामद किया..
दमोह।
हटा में इंस्टा कार्ड सर्विस के हाई सिक्योरिटी ऑफिस में ग्यारह दिन रात
के अंधेरे में शटर के ताले तोड़कर हुई लाखों रुपए की नगरी और मोबाइल कैमरे
की चोरी का पुलिस में आरोपियों को पकड़ कर खुलासा कर दिया है। इस मामले में घर का भेदी लंका ढाए की कहावत चरितार्थ होती नजर आई है। क्योंकि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड कंपनी का एक कर्मचारी रहा है जिसके द्वारा सभी जानकारी चोरी करने वालों को दिए जाने की वजह से आरोपी इस वारदात में सफल रहे। पुलिस
कंट्रोल रूम में शुक्रवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुनील
तिवारी ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए विस्तार से घटना की
जानकारी दी।
उल्लेखनीय की 15 अक्टूबर की रात दमोह
जिले के हटा थाना अंतर्गत इस्टा कार्ड सर्विस में चोरी की बड़ी वारदात हो
गई थी जिसकी रिपोर्ट मैनेजर शुभम साहू द्वारा कराई गई थी। जिसमे अज्ञात
चोरों द्वारा आफिस के शटर का ताला तोड़कर एवं तिजोरी खोलकर 755066 /- रुपये
एवं डिलेवरी का सामान 11 मोबाईल 2 लेपटाप, 1 हाथ घडी. कैमरा कीमती
835000/- रूपये, कुल मशरूका कीमती करीब 1590066/- चोरी किया होना लेख कराया
गया था। रिपोर्ट पर थाना हटा में अपराध क्र 450 / 2023 धारा 457,380
ता.हि. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध किया गया था।
चोरी
की उपरोक्त बड़ी वारदात को एसपी सुनील तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए
त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और एसडीओपी
नीतीश पटेल के निर्देशन में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा और टीम द्वारा
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा सायबर सेल के साथ जांच कार्यवाही करते हुए आरोपी
तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।
मामले में
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी के दौरान विश्वसनीय
मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त हुई चोरी का एक आरोपी लक्ष्मन
पिता लखन पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भिलौनी, थाना मगरोन क्षेत्र का है
को पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिक्मतअमली से पूछताछ की गई। जिस पर उस ने
बताया कि मैने इंस्टा कार्ड सर्विस में काम करने वाले अजय पिता रघु उर्फ
रघुवर पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुमी थाना हटा के साथ योजना बनाई थी
फिर घटना दिनांक को लक्ष्मन पटेल तथा चंदन पिता प्रभुदयाल पटेल उम्र 26
वर्ष निवासी ग्राम हथना थाना दमोह देहात, लखन पिता आनंदी पटेल उम्र 22 वर्ष
नि ग्राम गुबारी मायाहार थाना दमोह देहात के साथ मिलकर उक्त चोरी की थी।
अजय पटेल ने ऑफिस की सिक्योरिटी को ब्रेक करने के उपाय बताये थे । चंदन
पटैल ने सटर का ताला तोड़ा था। उक्त सभी आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई
जो सभी ने जुर्म करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने
आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाईल, 02 लेपटाप, 01 हाथ घडी 01 कैमरा कीमती
करीब 835000/- रूपये व नगद 6.51,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर
साईकिल कीमती 70,000/- कुल बाजाफ्ता मशरूका 15,56,000/- रूपये आरोपियों के
कब्जे से जप्त किये गये है। आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने
वालों में निरीक्षक मनीष मिश्रा उप निरीक्षक सौरम शर्मा, उप निरीक्षक डी पी
अहिरवार, प्रआर 285 महेन्द्र रैकवार आर 651 पवन पटेल आर 192 लोकेश पवार,
आर 621 मनीष पटैल, आर 531 विजय कुमार (सायवर टीम)-प्रआर सौरभ टण्डन प्रआर
राकेश अठ्या प्रआर अजीत दुबे प्रआर महेश यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 /- का नगद इनाम देने की घोषणा की
गई है।
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments