Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

राज्य स्तरीय महिला जैन भजन एवं आरती प्रतियोगिता में कलाकारों की गजब प्रस्तुतियों ने शमां बांधा.. इंद्राणी शाखा कांच मंदिर को प्रथम स्थान.. जरूरतमंद 15 जैन परिवारों को.. रोजगार संचालन हेतु सिलाई मशीन प्रदान की..

 राज्य स्तरीय महिला जैन भजन आरती प्रतियोगिता संपन्न

दमोह। श्री दिगंबर जैन नव युवक मित्र मंडल एवं जैन युवा महासंघ के तत्वावधान में स्थानीय उमा मिस्त्री की तलैया में राज्य स्तरीय जैन महिला नृत्य गायन एवं आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दमोह और सागर से पधारे कई मंडलों ने अपना प्रदर्शन किया रात्रि  3.30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कुल 10 मंडलों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम में स्थान पर इंद्राणी शाखा कांच मंदिर द्वितीय स्थान पर अखिल भारतीय महिला परिषद सागर एवं तृतीय स्थान पर मां चिरौंजा बाई महिला मंडल सागर रहे

 रात्रि 8 बजे से शुरू हुए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक अजय टंडन, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन,जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम, अरविंद इटोरिया, डॉक्टर अभय जैन, डॉक्टर गौरव जैन, रूपचंद जी जैन, राकेश जैन, पुजारी रिंकू जैन, खजरी कपिल मलैया, विनय मलैया, अमित बजाज अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त अतिथियों ने भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया 

तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्य सौभाग्य सागर जे.ई.एस. पब्लिक स्कूल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया इसके बाद प्रतिभा मंडल पलंदी मंदिर के द्वारा मनमोहक मंगलाचरण किया गया। रात्रि  3.30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कुल 10 मंडलों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम में स्थान पर इंद्राणी शाखा कांच मंदिर द्वितीय स्थान पर अखिल भारतीय महिला परिषद सागर एवं तृतीय स्थान पर मां चिरौंजा बाई महिला मंडल सागर रहे चतुर्थ कम पर सुधा कलश महिला मंडल पलंदी मंदिर रहा।

इसके अलावा एकल नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर इंद्राणी शाखा कांच मंदिर द्वितीय स्थान पर अखिल भारतीय महिला परिषद सागर एवं तृतीय स्थान पर पारसनाथ महिला जैन मंडल टंडन बगीचा दमोह रहा। कार्यक्रम के दौरान समिति ने उन परिवारों को सिलाई मशीन भी प्रदान की जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है समिति ने अपने माध्यम से 15 परिवारों को सिलाई मशीन प्रदान की इस दौरान समिति के संयोजक संजय डबवाली ए अध्यक्ष बंटू गांगरा महामंत्री मनीष जैन आउटलुक एवं कोषाध्यक्ष आशीष शाह मंच पर मौजूद रहे समिति के सदस्यों ने वर्ष 2022-23 में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया 

कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में रमेश तिवारी आकांक्षा तोमर श्रीमती शिखा जैन रेशू ताम्रकार एवं कीर्ती वर्मन पूरे समय मंच पर मौजूद रहे, इस दौरान समिति के सुनील जैन बड़े राय पंकज जैन मुंशी आशीष जैन अंकित जैन कालू राकेश जैन दसोंदा आशीष जैन वलेह सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महिती भूमिका अदा की। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कार्यक्रम प्रभारी मानव बजाज एवं सहसंयोजक सुधीर जैन विद्यार्थी ने किया।

इंद्राणी शाखा कांच मंदिर दमोह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
दमोह
श्री दिगंबर जैन नवयुवक मित्र मंडल एवम जैन युवा महासंघ दमोह के तत्वाधान में उमा मिस्त्री की तलैया दमोह में अखिल भारतीय आरती गायन नृत्य प्रतियोगिता में सागर दमोह व अन्य स्थानों से महिला मंडलों द्वारा रोचक व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुति के क्रम में इंद्राणी शाखा का क्रम आठवें नंबर पर लगभग रात्रि 2 बजे आया। अपने क्रम पर श्री श्री आदिनाथ दिगंबर जैन कांच मंदिर की अखिल भारतीय महिला परिषद “इंद्राणी शाखा“ कांच मंदिर दमोह की महिला सदस्यों द्वारा आरती गायन नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

आरती गायन के साथ मंच पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया। जब समस्त मंडलों द्वारा प्रस्तुति प्रस्तुत कर दी गई। प्रतुतियां समाप्ति पर निर्णय की घड़ी आ आई। आरती में गायन, समूह सहभागिता, अनुशासन, नृत्य व एकल नृत्य के प्राप्तांको के आधार पर इंद्राणी शाखा की इस प्रस्तुति को 88अंक प्राप्त हुए, जो कि अन्य मंडलों के प्राप्तांको में सबसे अधिक रहे। उस वक्त जब इंद्राणी शाखा की प्रस्तुति को प्रथम स्थान की घोषणा की गई, इस समय मंडल ही नही बल्कि एक परिवार की तरह सदैव एक साथ रहने वाला कांच मंदिर परिवार झूम उठा। पारिवारिक व्यस्तताओ के बाबजूद महिला मंडलों की अभूतपूर्व प्रस्तुतियां देखकर सम्पूर्ण जैन समाज गौरवान्वित हुआ है। आज जैन समाज के पुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपना 100 प्रतिशत योग्यता का प्रदर्शन कर रही है।

इंद्राणी शाखा कांच मंदिर दमोह के द्वारा श्री श्री 1008 श्री कुंडलपुर के बड़ेबाबा जी मंदिर के उद्भव की कहानी को  अपनी आरती नृत्य में समाहित करते हुए अभूतपूर्व प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय आरती नृत्य गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोच्च गौरव से कांच मंदिर परिवार को गौरवान्वित होना का अवसर प्रदान किया है। इंद्राणी शाखा की इस विशेष प्रस्तुति में ज्योति, रचना जैन, तृप्ति, विनीता, सुविधा, स्नेहा, माया, प्रथा जैन, अंशिका जैन ,यशस्वी, सृष्टि जैन व राशि जैन की विशेष भागीदारी रही। भैया शुभम वी भैया आशीष का विशेष सहयोग रहा। जैन कांच मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों व आसामीजनो ने बधाईयां प्रेषित की। प्रथम पुरस्कार प्रदान करने पर आयोजन समिति का मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments