Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना पुलिस ने की हथियार बनाने की फैक्टरी पर छापेमार कार्यवाही.. हथियार बना रहे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.. अवैध हथियारों का जखीरा एवं हथियार बनाने की सामग्री जप्त..

हथियार बनाने की देसी फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

पन्ना। मप्र के पन्ना में पुलिस द्वारा हथियार बनाने की देशी फैक्टरी पर छापा मारकर वहां पर हथियार बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा एवं हथियार बनाने की सामग्री जप्त की गई है। वहीं इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है तथा किन-किन लोगों को उन्होंने हथियार सप्लाई उसका पता लगाने पूछताछ की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण – पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा सम्पूर्ण म.प्र. में लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रो में अवैध हथियार रखने वाले, बनाने वाले व विक्रय करने वाले व्यक्तियों  के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्ग दर्शन एवं समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में प्रभारी अनु. अधि. पुलिस अजयगढ़ श्री राजेन्द मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर संदेही व्यक्तियो की जानकारी के संबंध में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -  दिनांक 13.10.2023 को थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भुण्डा में खेत पर बने मकान में अबैध शस्त्र बनाने की देशी फैक्टरी में अबैध रूप से हथियार बना रहा है । थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दी गई । वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भुण्डा पहुंचकर देखा गया । मौके पर एक खेत में घर के अंदर से आवाज आ रही थी, घर में पार्याप्त  उजाला था । 

पुलिस टीम द्वारा उक्त घर को चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई जो घर के अंदर दो व्यक्ति मिले जो अबैध हथियार बना रहे थे । दोनो लोग कुछ बंदूके बनाये हुये रखे थे तथा अवैध हथियार बनाने की सम्पूर्ण सामग्री रखे थे जिनके संबंध में कागजात व रखे हुये हथियारो के लायसेंस पूंछे गये जो कोई कागजात नही होना पाये गये । पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से अबैध शस्त्र व अबैध शस्त्र बनाने की सामग्री ( देशी फेक्टरी का सामान ) जप्त किया गया । दोनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 481/23 धारा 25/27,25(1-b) (a) आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अजयगढ़ पेश किया गया । जिन्हे न्यायालय से जेल भेज दिया गया  

गिरफ्तार आरोपी – पुलिस टीम द्वारा मामले में 1. रामजी दुबे उर्फ बच्चू पिता रामसजीवन दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी भुण्डा थाना अजयगढ़, 2. मोहन यादव उर्फ लाला पिता रामप्यारे यादव उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 14 माधवगंज अजयगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । 

जप्त सामग्री -  1. 6 नग देशी भरतल बंदूके (2) एक 315 बोर का हाथ का बना देशी कट्टा (3). तीन डब्बी पुटास एक डब्बी रोगन एवं 250 ग्राम बारूद व 21 रांगे व लोहे के मिश्रित छर्रे मय गोबर की कंडी के चूरा के ,एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस (4). एक अधबनी बाडी लकङी के बट व ट्रिगर के (5). एक हाथ भट्टी की पंखा ब्लोवर जिसमे टीन की नार लगी है (6).चार लोहे हथौड़ा ,हथौड़ी (7). एक हाथ ग्लेन्डर मशीन (8). 9 नग लोहे की रेती (9). दो लोहे की सन्सी (10). एक लोहे की ग्रिल मशीन (11). एक लोहे का प्लास (12). चार पेचकस (13). दो लोहे के छोटे बङे बाक  (14). एक लकङी काटने की बङी आरी  (15). दो फनर फ्रेम    (16). चार लोहे के रूकना (17). छैः लोहे के बरमी (18.) पन्द्रह नग लोहे के छोटे बङे रिन्च पाना (19). बैरल बनाने की तीन छोटे बङे पाईप (20). एक लोहे का राँ घोङा (21). एक लोहे का इन्ची टेप (22). एक लोहे का अर्धगोलाकार सुम्मी का पाता (23). दो लकङी के छोटे बङे रुन्दा (24). तीन फेवीकोल की डब्बी (25). एक धार लगाने बाला पत्थर (26). दो लोहे की छोटी बङी निहरनी जिनमे लकङी का बेट लगा है (27). एक लोहे का चाप बनाने बाला राँ मटेरियल (बाईक का गियर)  (28). एक लोहे की गुनिया (29). एक लोहे का आकङा (30). दो लोहे के छेद को बङा करने की नुकीली सुम्मी (31). पांच लोहे की छोटी बङी छेदी (32). चार पुराने इस्तेमाली रेत माल (33). दो लोहे के बसूला (34). तीन लोहे की अर्धगोलाकार सुम्मी (35). एक लोहे का सब्बल सरिया का बना हुआ (36). एक लोहे की कुल्हाङी को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है । 

सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में  थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर ,उपनिरीक्षक – भानू प्रताप सिंह , बलवीर सिंह , प्र.आर. नारायण दास, जयेन्द पाल, शंकर प्रताप सिंह, संतोष तोमर, पुष्पेन्द मौर्य एवं आरक्षक सुशील मिश्रा, प्रदीप हरदेनिया, दुलीचन्द्र जैन, मनोज पटेल, प्रमोद पाल, प्रदीप सिंह, तरूण वर्मा , नरेन्द अहिरवार, धीरेन्द सिंह, अमित द्विवेदी, शिवप्रताप सिंह, रामनरेश गुप्ता, अरूण प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments