Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बाईक रैली, भाजपा कार्यालय में लाइव प्रसारण देखा.. जरारूधाम और सांसद निवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम.. कृषि ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा.. शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित..

PM मोदी के जन्मदिन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बाईक रैली 

दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बाईक रैली आयोजित की गई वहीं भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाइव प्रसारण देखा गया।  इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा  योजना पिछड़ा वर्ग के लोगों के उन्नत होने में मील का पत्थर साबित होगी
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ का शुभारम्भ किया जिसे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियो द्वारा भाजपा कार्यालय में लाइव प्रसारण जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भोले सराफ की उपस्थिति में देखा गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारम्परिक कार्य करने वाले कारीगरों जैसे हथौड़ा बनाने वाले, ताला बनाने वाले, सुनार कुम्हार, मिस्त्री, मोची, राजमिस्त्री, नाई, धोबी, खिलौने बनाने वाले, माला बनाने वाले, दर्जी, मूर्तिकार, बढ़ई, लोहार आदि समाज जन को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभ प्राप्त होगा एवं आर्थिक रूप से जीवन उनयन का माध्यम बनेगा
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, पिछड़ा वर्ग जिला प्रभारी कमल सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भोले सराफ, जिला महामंत्री शिवशंकर कुशवाहा महेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष अभिषेक राय, नर्मदा राय, अरुण सोनी, मनोज राय, गोविन्द राय, दीपक गुप्ता, इंद्राज सिंह, खेमचंद पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति शिखा जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा पंकज राय, विक्रम वर्मन, अशोक पटेल, लक्मण पटेल, नर्मदा पटेल, डॉ विजय सिंह लोधी उपस्थित रही।
जरारूधाम और सांसद निवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
दमोह/17 सितंबर 2023/भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पूरे देश भर में विभिन्न तरीके से मनाया गया स्वच्छता और सेवा के साथ वृक्षारोपण भी किए गए। मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित सांसद निवास पर दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज एवं अपर निज सचिव रमेश पटले के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। 
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। सांसद प्रतिनिधि श्री बजाज ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा हम सब प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वस्थ और निरोग रहे। उनके जन्मदिवस को विभिन्न तरीके से मनाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता और सेवा का संकल्प लिया गया है हम सभी ने भी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। 
वहीं दूसरी ओर जरारूधाम गौ अभ्यारण में भी नर्मदा सेवा खण्ड संस्थान के तत्वाधान में हटा विधायक पी.एल.तंतुवाय, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल,राजकुमार सिंह के नेतृत्व में 73 वृक्ष रोपित किये गये। इस अवसर पर यशपाल सिंह ठाकुर, विक्रांत गुप्ता, अनुपम जड़िया, आलोक गोस्वामी, मोंटी रैकवार,विमल असाटी, राजाबाबू राजपूत बरोदा, भगवान सिंह हिनोती, गंगा सिंह,  मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य करन सिंह बहादुर सिंह सरपंच, नीरज सिंह नरेंद्र सिंह, तुलसी सिंह लोधी सहित बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा
दमोह।
जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक दमोह में कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों ने विधायक अजय टंडन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक जिसका पूर्व नाम भूमि विकास बैंक था। म.प्र. शासन द्वारा इस अधिकोष को परिसमापन के उपरांत उन कर्मचारियों का संविलियन केन्द्रीय सहकारी बैंक दमोह में कर दिया था 16 सितंबर 2017 को विगत वर्ष 2015 से 2017 तक बैंक में पदस्थ कर्मचारियों का बेतन भुगतान नहीं किया गया और न ही कर्मचारियों को ग्रेच्चुयरी प्रदान की गई जबकि उक्त कर्मचारियों की सेवाये यथावत बैंक के सभी कार्यो में लेते रहे उन्होंने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों सहायक पंजीयक एवं राज्य सहकारी बैंक भोपाल के एम.डी. से कई बार पत्राचार किया। 
इस के उपरांत भी आज दिनांक तक कर्मचारियों का 91 लाख बेतन एवं ग्रेच्चुयरी 60 लाख कुल 151.00 लाख का भुगतान नहीं किया गया उस पर विधायक अजय टंडन वं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कर्मचारियों को आस्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कई विभागों के कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करते हुए उन मुददो पर ही फोकस कर ही हैं जो महिलाओं की भावनाओं से जुड़े है वह पत्र लिखकर अपनी जायज मांगों को उठायेगे और कर्मचारियों का रूका बेतन दिलाकर रहेगे। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, टी.आर.पटेल. सुधीर पाठक, एस.के. कौशल, ए.एस.ठाकुर, हरिशंकर पांडे सहित सहकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकारिणी घोषित की
दमोह। जिला कांग्रेस के शहर कॉग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार ने प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, ज़िला प्रभारी श्री धर्मेश घई, जिला अध्यक्ष श्री रत्नचंद जैन, जिला संघठन मंत्री श्री प्रदीप पटेल एवं दमोह विधायक श्री अजय टंडन जी की अनुशंसा पर ने दमोह शहर कार्यकारणी की प्रथम सूची जारी की जो निम्लिखित है। शहर प्रवक्ता के पद पर अजीज खान, शहर कोषाध्यक्ष आशीष जॉनशन एवं शहर मिडिया प्रभारी विक्रम सूर्यवंशी, शहर उपाध्यक्ष के पद पर गोपाल मास्टर, अभिषेक सेम्युल, प्रिंस शर्मा, बबलू राज, गौरव राय, बलराम ठाकुर, प्रेम अहिरवार, रियाज खान, फारूख भारती, प्रीति परोचे, नरेन्द्र जैन शक्ति, मुकेश रोहित, शरद मेहता, ब्रजेश राय, गिरधारी रैकवार, बबलू अहिरवार, जितेन्द्र जैन, ब्रजेश तिवारी, हनीफ अहमद खान, अंजना सेठ, नादिर खान, नितिन खरे, महेश खरारे, संजीव रजक एवं शहर महामंत्री संदीप तिवारी, जावेद खान, शारिख खान, करण अहिरवार, चिन्टू ठाकुर, नवजीत सोनी, नारायण दास, संतोष अहिरवार, रानू आनंद, अशोक बंसल, शाकिर खान, मसूद खान, कमलेश शुक्ला,
अब्दुल असलम खान, इमरान खान, महेश राय, मुबारक खान, प्रदीप अहिरवार, अंकित आजाद, हीरालाल जाटव, जहीर खान, अनुराग चौधरी, कुद्दूश चिस्ती, मिथुन धारू, फिरोज खान, रविशंकर चौधरी, राजा बाल्मीकि, चन्दन ताम्रकार, दीपक चौरसिया, मुकेश अहिरवार, जावेद खान, मनीष बाबा, आशु चौधरी, प्रशांत सेन, अवतार बाल्मीकि, सोनू सोदिया, विपिन पांडे, हरिशंकर चौधरी, आनंद अहिरवार, शहनबाज उल्हक, गोपाल अहिरवार, तुलसी अहिरवार, कमलेश अहिरवार, राकेश अहिरवार, गोपाल अहिरवार एवं शहर सचिव आकिब बेन, रोविन पारोचे, सिब्बू लाल, निखिल चौधरी, गणेश बसंल, राहुल अहिरवार, संदीप अहिरवार, मिन्टू राजपूत, ईशाक कुरैशी, फरीद खान, शिवा सेन, हैदर खान, हिदायत गौरी, रियान खान, गुड्डू अहिरवार, आशीष डेनियल, अजय अहिरवार, हीरालाल जाटव, यश राय, विवेक अहिरवार, शहीद खान, सिराज खान, लल्लू पटेल, हर्ष सोनी, सलीम खान, विजय जैन, मोती बसंल, अनिल कोरी, रमेश अहिरवार, जमना रजक, नरेन्द्र पाठक, यशवंत अहिरवार, नरेश अहिरवार, शेख सलीम, राजेश सेन, जयराम कुचबंदिया, इमरान खान, नरेन्द्र अहिरवार, रियान खान, राहुल अहिरवार, सुमित अहिरवार, कुंदन अहिरवार, रजनीश डिम्हा, अजय अहिरवार, छोटू अहिरवार, सूरज जाटव, प्रशांत अहिरवार, भरत साहू, सिराज खान को नियुक्त किया एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments