Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र में पटवारी संघ की हड़ताल 24 वे दिन भी जारी.. दमोह से लेकर रीवा तक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पटवरियो की सुध लेने वाला कोई नहीं.. भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा तथा कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा में बिजी..

मप्र में पटवारी संघ की क्रमिक भूख हड़ताल जारी..

भोपाल/रीवा/दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ की प्रांत व्यापी हड़ताल आज लगातार 24 वें दिन भी जारी रही।सरकार द्वारा अभी तक मांगे नहीं माने जाने से नाराज पटवारी कल से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेने को मजबूर हो गए थे। आज क्रमिक भूख हड़ताल का भी प्रदेश की विभिन्न जिला मुख्यालय पर दूसरा दिन रहा। जबकि प्रदेश में चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा तथा कांग्रेस के नेता अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर अलग-अलग यात्राएं निकालने में जुड़े हुए हैं। दोनों ही दलों के द्वारा पटवारी संघ की मांगों को पूरा करने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाना चर्चा में बना हुआ है।

उल्लेखनीय की अपनी पुरानी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा पूर्व में भी अनेको बार ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है। वही चुनावी साल में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी तबको की पुरानी मांगों को पूरी करने में लगे हुए हैं ऐसे में उनका ध्यान पटवारी संघ की पुरानी मांगों की तरफ अभी तक क्यों नहीं जा पाया यह आश्चर्य का विषय कहा जा सकता है। जबकि हड़ताल के पूर्व मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालकर भी सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ आकर्षित करा चुका है।  

रीवा में कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक भूख हड़ताल जारी..

रीवा जिले की समस्त तहसीलें रायपुर कर्चुलियान, गुढ़, मनगवां, जवा, त्योंथर, सिरमौर, सेमरिया, हुजूर नगर एवं हुजूर ग्रामीण से सैकड़ो की संख्या में पटवारी कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरना दे रहा है। आज भी पटवारी संघ ने क्रमिक भूख हड़ताल के साथ धरना स्थल में बैठकर सरकार के खिलाफ नारे बुलंद किये। 

जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह बे बताया कि पटवारी संघ लगातार 25 वर्ष से अपनी लंबित मांगों के लिए आंदोलन रत है। किंतु वर्तमान सरकार द्वारा केवल आश्वासन पर आंदोलन खत्म कर दिया जाता है। पटवारी पद के ऊपर के राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार  पदों का ग्रेड पे बढ़ाया जा चुका है। किंतु वर्तमान में राजस्व विभाग में केवल पटवारी ही एक ऐसा पद है जिसे केवल झूठा आश्वासन मिलता रहा है। प्रदेश के पटवारिओ का न तो ग्रेड पे बढ़ाया गया और न ही समयमान वेतन को संशोधित किया गया । जो भत्ते भी मिल रहे है वे ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है । पटवारी को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है । संघ इस बार शासन से आर पार की लड़ाई के मूड़ में है। बताया गया है कि राजस्व मंत्री से भोपाल में पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष की मीटिंग में कोई हल नहीं निकल पाया है। राजस्व मंत्री का कहना है कि पहले हड़ताल खत्म हो फिर मांगे मानी जाएगी ।  पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले मांगे मानी जाए तब हड़ताल खत्म होगी। 

आज क्रमिक भूख हड़ताल में राजेंद्र तिवारी, मोहम्मद इकबाल खान, सुधीर सिंह,अतुल त्रिपाठी, श्रवण तिवारी अभिषेक त्रिपाठी , प्रदीप पटेल एवं सालिकराम कुंदेर जी द्वारा गांधी जी की तस्वीर में माल्यार्पण करने के बाद भूख हड़ताल में बैठे। जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे पटवारिओ को माला पहनाकर  आंदोलन का जोरदार आगाज किया गया । आज की हड़ताल में प्रमुख रूप से सिरमौर से जयराम गौतम, प्रियंका त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, किरण सिंह रायपुर कर्चुलियान से पद्मिनी चौधरी,स्नेहलता सिंह, सत्यम सिंह,अभिषेक चंद्र गुप्ता त्योंथर से शैलेंद्र मिश्रा ,बुद्धसेन सिंह, मंधीर कोल, मनोज पटेल हुजूर ग्रामीण से वरुण तिवारी, पवन अवस्थी, दिव्या सिंह, स्मिता पटेल हुजूर नगर से गोकरण प्रसाद द्विवेदी ,प्रमोद पटेल, सीमा मिश्रा, सुमन तिवारी सेमरिया से मोहितलाल साकेत ,मनोरमा मिश्रा, पुष्पराज सिंह ,शुभम पांडे जवा से देवानंद चौधरी, इंद्रभान रावत, हीरालाल कोल, मनगवां से विपिन गुप्ता, बृजकिशोर रावत, संदीप गौतम रजोल साकेत, पवन पटेल गुढ़ से लक्ष्मी रैकवार, दुर्गाशंकर द्विवेदी, उर्मिला तिवारी, किरण पटेल,देवेंद्र पांडे समेत सैकड़ो की संख्या में पटवारी उपस्थित रहे। आगे भी हड़ताल मांगे माने जाने तक अनवरत जारी रहेगी

दमोह में पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल जारी..

दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी है आज 20 सितंबर 2023 को  दूसरे दिन जो पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं  तहसील जबेरा के पटवारी राजेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, ज्योति मिश्रा, तरुण चौरसिया, मनोज कोरी, राजेश पटैल, तहसील तेंदूखेडा के पटवारी हरि नारायण विश्वकर्मा, अभिषेक जैन, रजनीश असाटी, दीपक उपाध्याय, सत्यम सोनी, साथ ही आज महिला पटवारियों मानसी जैन, चित्रा साहू , ज्योति मिश्रा , सुषमा विश्वकर्मा, आरती भट्ट, ऋतु ठाकुर, लाली ठाकुर, स्वीटी साहू एवं अन्य पुरुष पटवारियों द्वारा 2800 ग्रेड पे लिखकर मेहंदी लगाकर विरोध दर्शाया गया। 

पंडाल में अधिक संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे सभी का आभार पटवारी आशीष साहू द्वारा किया गया। पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है। 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए। पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है। साथ ही पूर्व के तुलना में आज के मोन पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है।

 जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से  पटवारी से कराया जाता है पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान   प्रथम राजस्व निरीक्षक का  वेतनमान -झ द्वितीय नायब तहसीलदार-झ तृतीय तहसीलदार का वेतनमान-झ चतुर्थ-झ डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। साथ ही उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे। मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए.


Post a Comment

0 Comments