Ticker

6/recent/ticker-posts

हड़ताली पटवारियों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली.. नीमा एसोसिएशन ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन.. प्रधानाध्यपक बनेंगे प्राचार्य, छूटे हुए को काउंसलिंग में शामिल करने मांग की.. प्रबुद्व रावत बने लिपिक संघ के जिला सचिव

हड़ताली पटवारियों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली

दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्देशानुसार दमोह में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिले की सभी तहसीलों के पटवारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पंडाल स्थल से प्रारंभ होकर रैली किल्लाई नाका तीनगुल्ली स्टेशन चौराहा राय चौराहा फिर घंटाघर होते हुए अंबेडकर चौक आई और फिर कीर्ति स्तंभ बेलाताल रोड से आगे बढ़कर पंडाल स्थल पर ही समाप्त हुई

इस रैली में सभी लोगों का इतना अविस्मरणीय योगदान रहा की दमोह के इतिहास में पटवारी संघ की इतनी बड़ी रैली पहली बार हुई और साथ ही दमोह में कभी किसी कर्मचारी संगठन की इतनी बड़ी रैली नहीं हुई यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है हमारे सभी युवाओं और वरिष्ठ साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना योगदान दिया हम सभी इसके लिए पूरे पटवारी संघ के साथियों भाइयों एवं बहनों के आभारी हैं

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला दमोह के पंडाल में आज सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी आज पंडाल में आए एवं पटवारी संघ की मांगों का समर्थन किया बताया गया कि  कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को पटवारी की विभिन्न मांगों को उनके निराकरण किया जाने हेतु पत्र लिखा जाएगा जिसकी एक प्रति वह पटवारी संघ को भी प्रदान करेगे।

नीमा एसोसिएशन ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
दमोह
मध्यप्रदेश के सभी आयुर्वेद एवं युनानी मध्यप्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा वार्ड से पंजीकृत एवम विश्वविधालय से मान्यता प्राप्त उपाधिकारी चिकित्सक अपी मॉडर्न चिकित्सा को मध्यप्रदेश में अपने चिकित्सा व्यवसाय में उपयोग हेतु मुख्यमंत्री के नाम माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा ज्ञापन दे रहे है। ज्ञापन पूरे मध्यप्रदेंश में प्रत्येक जिला शाखाओं द्वारा दिया जा रहा है इसके बाद हमारे नेशनल इंटीग्रेटेड मेडीकल एसोसियन के प्रदेशाध्यक्ष डा महेश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिल कर समस्याओं का समाधान करवाने की प्रयास करेंगे..

हमारे संस्था के मध्यप्रदेश में 20000 चिकित्सक साथी इन समस्याओं से झूज रहें है और हम अपनी बात कई बार शासन तक पहुॅंचा चुके है पर शासन के ढुलमुल रवैये से अभी तक हमारी मांगें लंबित है जबकि देश के 8 प्रांतों में मॉडर्न चिकित्सा के अधिकार हमारी समान उपाधि धारी चिकित्सकों को प्राप्त है। हम सब इसबार पूरी शक्ति से अपनी मांग को पूरा कराने हेतु कटिबद्ध है। डॉ. सी.एल. नेमा, डॉ. अनिल चौधरी, डॉ. तिलकराज दुआ, डॉ. गंगाराम पटेल, डॉ.दीपक जैन, डॉ.कम्यूम खान, डॉ. सुरेन्द्र पटेल, डॉ.अतुल पालीवाल, डॉ.सौरभ अग्रवाल, डॉ.दिलीप गुप्ता, आई.के. जैन, आशुतोष गुप्ता, डॉ.प्रघुम्न नेवाडे, डॉ. सौरभ चौधरी, डॉ.नीरज शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

अब प्रधानाध्यपक बनेंगे प्राचार्य, शिक्षक संघ ने सूची में छूटे हुए प्रधानाध्यापकों को भी प्राचार्य की काउंसलिंग में शामिल करने की मांग
दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक सं जाघ के सतत प्रयासों से माध्यमिक शाला प्रधानाध्यापक से व्याख्याता पद पर चयनित प्रधानाध्यापकों को प्राचार्य हाई स्कूल का उच्च पद प्रभार सौंपने का निर्णय विभाग द्वारा लिया है। उसकी काउंसलिंग 6 एवं 8 सितम्बर को हो रही है, लेकिन काउंसलिंग की सूची में दमोह से मात्र एक प्रधानाध्यपक का नाम उच्च पद प्रभार प्राचार्य पद की सूची आया है, जिले के अधिकांश वरिष्ठ प्रधानाध्यापकों के नाम ही नहीं शामिल हैं। 

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी दमोह से भेंटकर  जिले से उच्च पद प्रभार प्रक्रिया में छूटे हुए प्रधानाध्यापकों एवं उच्च श्रेणी शिक्षकों को भी उच्च पद प्रभार प्रक्रिया में शामिल करने एवं उन्हें भी प्रधानाध्यापक से प्राचार्य हाई स्कूल पद की काउंसलिंग में शामिल करने के संबंध में श्रीमान आयुक्त महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज ही आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को छूटे हुए प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के प्रस्ताव ईमेल से भेजने हेतु  आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन एवं संभागीय सचिव पारस कुमार जैन, जिला संगठन मंत्री एल पी चौरसिया, जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र जैन, सचिव विनयमोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमलेश सेन, जिला उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव हटा, रामस्वरूप चौरसिया हटा, विजय बहादुर सिंह पटेरा, एसएस शुक्ला, प्रमोद गांगरा, रामवरण सिंह, भागचंद जैन पटेरा, भारत साहू तेंदूखेड़ा, एनएस राजपूत तेंदूखेड़ा सहित अन्य कई प्रधानाध्यापक, पदाधिकारी व शिक्षक शामिल थे। 

प्रबुद्व रावत बने लिपिक संघ के जिला सचिव
दमोह। मप्र शासकीय लिपिकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक राकेश सिंह हजारी की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष प्रदीप स्वामी द्वारा प्रबुद्व रावत सहायक ग्रेड तीन शासकीय बालक हायक सेकेण्डरी स्कूल हिण्डोरिया को संघ का जिला सचिव मनोनीत किया गया। श्री रावत के मनोनयन पर बी.एल.अहिरवार मुख्य लिपिक शिक्षा विभाग, नीरज सोनी प्रांतीय महांमत्री, प्रभात सिंह राजपूत, उपप्रांताध्यक्ष लिपिक संघ, सचिन खरे कोषाध्यक्ष, राजीव खोसला, राजीव बड़कुल, प्रांतीय संगठन मंत्री महेन्द्र साहू आदि के द्वारा उन्हें बधाई दी गई।


Post a Comment

0 Comments