Ticker

6/recent/ticker-posts

विधान सभा चुनाव तैयारीयां जोरों पर.. रनेह क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर एसपी को ग्रामीणों ने सड़क के हालात दिखाए.. इधर 10 हजार लोगों को EVM एवं VV पेट मशीन का डेमो बटन दबाकर निरीक्षण कराया गया..

 कलेक्टर एसपी को ग्रामीणों ने सड़क के हालात दिखाए

दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सुनील तिवारी आज अपने संयुक्त भ्रमण अभियान के तहत रनेह क्षेत्र पहुंचकर आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी का जायजा ले रहे थे। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। इसके उपरांत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन क्षेत्र के खेजरा गॉव के लोग मानपुरा मार्ग पर खड़े थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी सड़क संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीण जनों ने बताया कि खेजरा से देवरी गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंच नहीं होने से बारिश के दिनों में कीचड़ और दलदल भारी रास्ते से होकर निकलना पड़ता है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीण जनों की बात गंभीरता से सुनीए सड़क का जायजा लिया और जनपद पंचायत के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुलिया का निर्माण हुआ है किंतु वह पूरी नहीं बनी है। उन्होंने उपस्थित पंचायत के अधिकारी से कहा कि प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने एसडीएम रीता डहेरिया को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई पारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम रीता डहेरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

10 हजार लोगों को ईव्हीएम वीवी पेट का निरीक्षण कराया
दमोह।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के  निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन में दमोह जिले की चारों विधानसभाओं में जुलाई माह से सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एवं ईव्हीएम एवं वीवी पेट का प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत वर्तमान समय तक चारों विधानसभा में लगभग 10 हजार से भी अधिक नागरिकों को ईव्हीएम एवं वीवी पेट मशीन का डेमो दिखाया गया एवं नागरिकों ने स्वयं बटन दबाकर ईव्हीएम मशीन में सफल निरीक्षण करके प्रसन्न हुए एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें ईव्हीएम के प्रति फैले हुए भ्रम को दूर करने एवं ईव्हीएम के माध्यम से सही विधि से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

अब दावे आपत्तियां 11 सितम्बर तक किये जायेंगे प्राप्त..  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक दावे आपत्तियां ;प्रारूप.6 7 8 तिथि निर्धारित की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 11 सितम्बर 2023 तक बढ़ाई गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 54 पथरिया 55 दमोह 56 जबेरा एवं 57 हटा तथा समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा है कि अपने अधिनस्थ बीएलओ को निर्देशित करें कि वे 11 सितम्बर 2023 तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां प्राप्त करें।

एसडीएम तहसीलदार ने संवेदनशील मतदान केदो का किया निरीक्षण.. दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन में एसडीएम दमोह आरएल  बागरी एवं तहसीलदार मोहित जैन एवं राजस्व निरीक्षक आशाराम पटेल द्वारा ग्राम पंचायत हृदयपुर एवं ग्राम पंचायत इमलाई में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं के नाम दर्ज करनेए हटाने एवं संशोधित करने वाले फॉर्म क्रमांक 6ए 7ए 8 की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एसडीम श्री बागरी ने ग्राम के मतदाताओं से संवेदनशील मतदान केंद्र के संबंध में चर्चा की एवं ग्राम के व्यक्तियों से मतदान केंद्र में मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के संबंध में प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता रथ की जानकारी भी प्राप्त की।

इस दौरान एसडीएम श्री बागरी ने मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जुड़वाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया एवं यह भी बताया गया की 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। इस अवसर पर ग्राम हृदयपुर में अनिल कुमार पांडे पंचम लाल शिल्पी बद्री प्रसाद रजक मुकेश रैकवार सुखराम विश्वकर्मा लक्ष्मी सेन योगेंद्र पटेल राजा जोगी मुरली रैकवार लालचंद विश्वकर्मा लीलाधर सेन एवं ग्राम इमलाई में शालक राम पटेल काशीराम अहिरवार भगवत प्रसाद पटेल राजू पटेल दीपक पटेल धनीराम चंद्रभान चंद्रशेखर पटेल आदि लोगों से ग्राम की जन संख्या उनके मतदान के संदर्भ में चीजों की जानकारी प्राप्त की गई। एसडीएम श्री बागरी के साथ तहसीलदार मोहित जैन राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन राजस्व निरीक्षक आशाराम एवं सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments