दमोह। मुख्य नगरपालिका भैयालाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बालाजी इंटरप्राइजेज कंपनी के द्वारा घंटाघर पर जेम पोर्टल के माध्यम से सिग्नल लगाने का कार्य नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा कराया गया था लेकिन सिग्नल की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण लगातार सिग्नल बंद रहते हैं इसकी जानकारी पत्रों के माध्यम से अनेकों बार संबंधित ठेकेदार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दी जा रही थी किंतु ठेकेदार द्वारा इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही सिगनल को सुधारने का कार्य किया गया इसके चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करके एफआईआर कराने के लिए कहा लिए कहा है।
दमोह विधानसभा का विधानसभा सम्मेलन स्थगित भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दमोह विधान सभा स्तरीय सम्मलेन 30 जुलाई को कृषि उपज मंडी दमोह में आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह आगमन की तैयारियों के कारण स्थगित किया गया है, जो आगामी दिनों में आयोजित किया जाएंगा। उक्ताशय की जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन ने प्रदान की।
विधायक ने जानी क्षेत्र की समस्याये सौंपी विधायक निधि
दमोह।
विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीण जनों की मांग पर विधायक अजय
टंडन ने मनका, माजा, खांगर, मुडेंरी, पौडी रामगढ़ बडी लमती, सुहेला का भ्रमण
करते हुए ग्रामवासियों की समस्याओं जानी एवं उक्त गांवों मे सी.सी.
निर्माण नाली निर्माण चबूतरा निर्माणा के विधायक निधि का पत्र सोपते हुए
भूमिपूजन किया साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की
महत्वपूर्ण योजना नारी सम्मान योजना के उक्त ग्रामों में 2000 फार्म भरवाये
गये जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की..
मनका में आयोजित नुक्कड़ सभा में विधायक अजय टंडन ने कहा कि उनका प्रयास रहता है वह शासन प्रशासन से एवं अपने स्तर पर लोगों की समस्याये सुलझाये उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार समस्याये सुलझाये उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो किसानों के कर्जामाफ से लेकर अन्य लाभकारी योजनाऐं भी आयेगी। इस अवसर पर कमलेश उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह, जुगराज सिंह, सज्जन आदिसावी मंडलम अध्यक्ष शंकर सिंह, जनपद सदस्य मुकेश जैन, शुत्रघन सिंह, भीकम यादव, करन सिंह, दुर्जन आदिवासी सुखदेन यादव, बलराम यादव, सुदामा यादव, कमलेश चौबे, लालजू अहिरवाल, शिब्बू राय सहित सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।
17 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
दमोह। मप्र
कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय आव्हान पर 17 सूत्रीय मांगों के
निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर रागलंल्लन
बागरी को सौपा, जिसमें प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ
कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को भी मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान का
लाभ दिनांक 01-04-2006 से दिया जावें, भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर
कार्यालय सहायक किया जावें। सहा.ग्रेड तीन एवं कम्प्यूटर आपरेटर की योग्यता
एवं कार्य एक समान होने के कारण सहा.ग्रेड 03 का पदनाम परिवर्तित किया
जाकर सहा.ग्रेड 3 कम कम्प्यूटर आपरेटर किया जाकर ग्रेड पे-2400 किया जावें।
टेैक्सी प्रथा बंद की जावें तथा विभागों में वाहन चालकों के रिक्त पदों पर
भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाकर समाप्त किये गये पदों को
पुर्नजीवित किया जावें। दिनांक 01-01-2005 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों
के लिये नई पेंशन प्रणाली को शीघ्र बंद किया जाकर पुरानी पेंशन बहाल की
जावें। वर्ष 2016 से बंद तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को
पदोन्नति पात्रता दिनांक से की जावें ।अनुकम्पा नियुक्ति सहा.ग्रेड 03 को
निर्धारित समयावधि में सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने के कारण
सेवा समाप्त नहीं की जावें तथा जिन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त की गई
हेै, उन्हें तत्काल सेवा से बहाल किया जावें। सीधी भर्ती के पदों पर दिये
जा रहें स्टायफंड 70, 80, 90 प्रतिशत के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से
संबंधित पदों का वेतनमान दिया जावें। विभिन्न संवर्ग के अधिकारी एवं
कर्मचारियों तथा लिपिक, कार्यपालिक एवं तकनीकि,कृषि विस्तार अधिकारी,
कलाकार, महिला एवं बाल विकास सुपरवाईजर, पॉंलीटेकनिक एवं उच्च शिक्षा के
प्रयोगशाला तकनीशियन, वन रक्षक-वनपाल संवर्ग सहित अन्य विभागों के संवर्गो
में व्याप्त वेतनमान की विसंगतियॉं को दूर किया जावें। अर्हतादायी पूर्ण
पेंशन की पात्रता 33 वर्ष के स्थान पर केन्द्र एवं अन्य राज्यों के समान 25
वर्ष की जावें आदि का निराकरण शीघ्र किया जावें, साथ ही आगामी दिनांक 04
अगस्त 2023 को एक दिवसीय समस्त प्रदेश का कर्मचारी अवकाश पर रहेंगा। इस
आन्दोलन को सफल बनाने में राकेश सिंह हजारी, सत्यनारायण तिवारी, प्रदीप
स्वामी, विजय शर्मा, प्रमोद अहिरवार, के.आर.पाण्ड्ेय, श्वेता सिरोठिया,
राजाराम गोस्वामी, सचिन खरे, आशीष पाठक, संजय दुबे, संजीव जैन, प्रवीण जैन,
पारस जैन, विष्णु शर्मा, राममिलन उपाध्याय सहित सभी विभागों के
कर्मचारीयों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments