Ticker

6/recent/ticker-posts

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सिंग्रामपुर मे माल्यार्पण.. तनीषा ने इंडिया ओपन कराते में कांस्य पदक जीता.. मां पीतांबरा की नगरी दतिया में ओजेंद्र तिवारी सम्मानित.. मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन 25 जून को..

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर माल्यार्पण
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर मे पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा साहस और समर्पण की प्रतीक प्रसिद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

 विधायक श्री लोधी ने कहा ऐसी वीरांगना नारी शक्ति की परिचायका जल.जंगल और पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध है, ऐसी वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जहां शासन रहा में ऐसे क्षेत्र से विधायक बना हूं। मैं रानी दुर्गावती माँ के चरणों में बारंबार चरण वंदन करता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने सिंग्रामपुर मे पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रथम राजधानी सिग्रामपुर में अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।  प्रतिमा स्थल पहुंचकर लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिलेभर से संपूर्ण आदिवासी समाज के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वीरांगना रानी दुर्गावती पार्क पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर संपूर्ण आदिवासी समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वीरांगना रानी दुर्गावती की वेशभूषा में घोड़े पर सवार बालिका रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल तक पहुंचे पुष्प माल और पूजन के बाद संपूर्ण आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचे।

वीरांगना रानी दुर्गावती के सॉरी और स्वाभिमान का स्वर्णिम युग को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने अपने विचार रखें इसके बाद मंच के कार्यक्रम में लोक कला संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि नारायण सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर हरिराम ठाकुर जयसिंह कडपा अजय सिंह भानु ठाकुर की उपस्थिति रही।

पूर्व विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी 

पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती किला सिगौरगढ़ पहुंचकर रानी दुर्गावती के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम किया जिसकी तत्पश्चात प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्होंने कहा हम सभी रानी दुर्गावती के शौर्य को नमन करते हैं इस अवसर पर पंडित गोविंद तिवारी दीवान चंद्रभान सिंह रघुनंदन तिवारी प्रेम सिंह राजकुमार सिंह नीरज जयसवाल सी एल राय दीपक यादव लकी तिवारी ओम प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सिग्रामपुर से निवेश जैन की खबर

तनीषा ने इंटरनेशनल कराते में कांस्य पदक जीता
दमोह। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडिया ओपन कराते चौंपियनशिप प्रतियोगिता में इंटरनेशनल कराते फेडरेशन दमोह के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मार्शल आर्ट कराते ट्रेनिंग स्कूल तेंदूखेड़ा की तेज़ खिलाड़ी छात्रा तनीषा राज ने कांस्य पदक जीता..

कल्पना रैकवारए समर्थ श्रीवास्तवए प्रकाश रैकवार ने सराहनीय प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में संस्था के प्रशिक्षक गणेश बंसल ने इस प्रतियोगिता में कोच की भूमिका अदा की। संस्था की पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल कराते फेडरेशन मध्य प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षकध्सचिव संतोष पटेल जज एशियन कराते फेडरेशन ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

मां पीतांबरा की नगरी दतिया में ओजेंद्र तिवारी सम्मानित
दमोह। विगत दिनों काव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य मुजफ्फरपुर बिहार द्वारा मां पीतांबरा की नगरी दतिया मैं एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन राधा माधव वृद्ध आश्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यकारों ने भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता रविकांत सनाढ्य भीलवाड़ाए द्वितीय सत्र की अध्यक्षता विनोद कुमार हसोड़ा दरभंगा ने की एवं तृतीय चरण के विशिष्ट अतिथि शिमला शर्मा एवं लक्ष्मी प्रिय ग्वालियर थी। मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक रेखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में आक्रोश व्यक्त करते हुए सामाजिक विसंगतियों पर जमकर प्रहार किया। 

कार्यक्रम के संयोजक अरविंद श्रीवास्तव असीम थे सम्मान समारोह में दमोह के ओजेंद्र तिवारी को साहित्य के प्रति समर्पित भावना एवं उत्कृष्ट रचना धर्मिता के लिए सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम में श्रीमती पदमा तिवारी को काव्य हिंदुस्तान कोहिनूर सम्मान से विभूषित किया गया कार्यक्रम के अंत में रेखा शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए करीब 100 पौधे एवं बीज वितरित किए गए। ओजेंद्र तिवारी को यह सम्मान मिलने पर इंजी. अमर सिंह राजपूतए पीएस परिहारए रामकुमार तिवारीए मनोरमा रतलेए आराधना राय एविमला तिवारी आदि साहित्यकारों ने बधाईयां दी। 

श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन 25 को
दमोह। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन का आयोजन नगर के अंबेडकर चैक स्थित मानस भवन में 25 जून दिन रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैलए जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूतए लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव शामिल होगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के चारो विधायक शामिल होगे।

Post a Comment

0 Comments