Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक्टरों की हड़ताल, कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करके व्यवस्थाए देखी.. RMO का शायराना अंदाज में कटाक्ष.. कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह ने विद्युत लाइन कर्मचारियों को टूल किट वितरित किए.. बाल संरक्षण फंगन्सनरी का प्रशिक्षण सम्पन्न..

 कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाए देखी..
दमोह।  कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कोई समस्या नहीं हैं आज से कुछ डॉंक्टर हड़ताल पर रहेंगे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आयुष डॉक्टर संविदा डॉंक्टर और बंध पत्र डॉक्टर की ड्यूटी यहां पर लगाई गई हैंए वे लगातार काम कर रहे हैं।

कल रात व्हीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशो के तहत जनरल वार्ड प्रसुति वार्ड आयुष विंग सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर सबंधित अधिकारियों को दिशा.निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ कार्यालय में बैठक ली गई। बैठक में मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य करने निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर एसडीएम गगन बिसेन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ तुलसा ठाकुर सिविल सर्जन राकेश नामदेव जिला आयुष अधिकारी डाँ राजकुमार पटेल तहसीलदार श्री जैन सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।

पे ग्रेड को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर

मप्र के शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आवाहन पर दमोह जिले के सरकारी डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे इस दौरान उनको निजी चिकित्सकों का भी समर्थन मिलता नजर आया। 

जिला अस्पताल परिसर में लगाए गए टेंट में कार्य से विरत डॉक्टरों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल हुए इस दौरान आरएमओ विशाल शुक्ला शायराना अंदाज में व्यवस्था पर कटाक्ष करते नजर आए।

राहुल सिंह ने विद्युत लाइन कर्मचारियों को टूल किट बांटे

दमोह। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज दमोह वृत (सर्किल) के अंतर्गत विद्युत मंडल के लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री की "टूल किट" वितरित की।
किट में 7 प्रकार के लेटेस्ट सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं! जो लाइन सुधार कार्य करते समय हमारे विद्युत लाइन कर्मचारी भाइयों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एमके चौधरी जी, कार्यपालन अभियंता प्रभात साहू जी, AE आर.के. अरोरा जी, चौपड़ा जी, JE आर एस तिवारी जी, एमके महतो जी सहित सभी लाइनमैन कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
बाल संरक्षण फंगन्सनरी का प्रशिक्षण सम्पन्न
दमोह। जिला टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की वार्षिक कार्य योजना के तहत गतिविधि स्वरुप जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला के तत्वावधान में बाल अधिकार बाल संरक्षण विषय पर जिले के समस्त थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों चाइल्ड लाइन व बाल अधिकार से जुड़े क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन एडीआर भवन में किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ में विशेष न्यायाधीश शरद सक्सेना ने कहा कि बाल अधिकारों एवं संरक्षण पर कार्य करने वाले समस्त विभागों एवं समितियों का एक साथ आना एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना शुभ संकेत हैंए सभी अपनी.अपनी भूमिका को अच्छे से निभाएं। साथ ही विशेष न्यायाधीश अजय कांत पांडेए जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डे ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण की उद्देश्य प्राप्ति तभी हो सकती हैं जब दिए गए निर्देशों का सही तरह से पालन किया जाए अगली बार जब मिले तो अपनी उपलब्धियों को जरूर रखें। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में किशोर न्याय अधिनियम की विभिन्न धाराओं बालकों की आयु के निर्धारण उनको जमानत उनकी पहचान के प्रकटीकरण बालक और नशीले पदार्थ और बालकों के प्रति संवेदनशीलता बाल मित्र व्यवहार बालकों के सर्वोत्तम हित और पॉक्सो एक्ट अंतर्गत पुलिस की भूमिका जैसे विषयों पर सहभागिता आधारित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक के रूप में जिला नयायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबुज पांडे महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक शालीन शर्मा तथा ममता अभियान के वीरेंद्र जैन थे। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया और आने वाले समय के लिए कुछ एक्शन पॉइंट्सध्कार्य बिंदुओं पर सहमति भी बनी। विभाग द्वारा जिले के समस्त थानों में पदस्थ बालक कल्याण अधिकारियों पुलिस अधिकारियों को थाने में बालकों से संबंधित प्रकरणों में उपयोग हेतु किशोर न्याय अधिनियम व नियम की अद्यतन पुस्तक भी वितरित की गई।

Post a Comment

0 Comments