Ticker

6/recent/ticker-posts

नरसिंहगढ़ का ऐतिहासिक 242 वाँ उर्स मुबारक शानो शौकत से मनाया गया.. दरगाह क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने प्रस्ताव पारित.. इधर वीर आल्हा जी की 883 वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई.. घाट इमलिया में प्रतिमा अनावरण..

नरसिंहगढ़ ऐतिहासिक उर्स मुबारक शानो शौकत से मना

दमोह। नरसिंहगढ़ में हज़रत बाबा तैयब अली शाह साहब का 242 वाँ उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया नरसिंहगढ़ उर्स कमेटी के सचिव आरिफ अंजुम ने जानकारी देते हुए बताया की उर्से पाक में देश प्रदेश से हर वर्ग हर समाज के हज़ारों अक़ीदत मन्द हज़रात शामिल हुएउर्स का आगाज़ शाही सन्दल व चादर से 24 मई को नया बाजार दमोह से हुआ दिनांक 25 मई 2023 गुरुवार को मीलाद शरीफ व महफिले सिमा हुई। 26 मई 2023 शुक्रवार महफिले कब्बाली का शानदार आयोजन हुआजिसमें मुस्तफ़ा नाज़ा मुम्बई व राजू मुरली कब्बाल शाहजहांपुर ने शानदार कब्बलियाँ पेश की उर्स पाक में लगभग 1-5 डेढ़ लाख अक़ीदत मन्दो का सैलाब उमड़ा
उर्स कमेटी में उर्स के मेहमाने खुशुशी के रूप में दमोह विधायक अजय टण्डन, पथरिया विधायक श्रीमती राम बाई, माईसिम यूनिट हेड सुनील कुमार, जिला पंचयात अध्यक्ष रंजीता गौरब पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद, मनु मिश्रा, पत्रकार महेंद्र दुबे, नरसिंहगढ़ सरपंच राजेन्द्र विदोलिया जी,श्रीमती भावना दांगी  सी सी एस पी ,देहात थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह प्रजु यशोधरन हाजी अमजद डायमण्ड, शेख रफ़ीक़ खान सभापति के अलाबा सभी सम्मानीय जनों एवं हज़ारों लोगों ने शिरकत की उर्स में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, माईसेम सीमेंट फेक्ट्री,ग्राम पंचयात नरसिंहगढ़ और देहात थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ उर्स में शानदार व्यवस्थाऐं प्रदान जिसकी सभी ने तारीफ की
उर्स की खास बात ये रही कि नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत द्वारा बाबा तैयब अली शाह शहीद साहब दरगाह क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोसित करने का लिखित प्रस्ताव दिया उर्स के मुख्य अथिति अजय टण्डन विधायक, पथरिया विधायक श्रीमती राम बाई उपस्थित जनप्रतिनिधयों ने सहमति प्रदान की उर्स कमेटी ने मंच से ही मप्र शासन से नरसिंहगढ़ को तीर्थ क्षेत्र घोसित करने की मांग की। नरसिंहगढ़ उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी यूसुफ सेठ, आरिफ अंजुम, हाजी सईद सेठ ,नादिर खान ठेकेदार,आसिफ अंजुम, दाऊद सौदागर सभापति, रिज़वान गुड्डू मिस्त्री, रब्बू खान,शमीम टायर आजाद राइन, अफसर सुल्तानी,अब्बू खान, अहद शक्तिमान राजू खान,नफीस खान शफीक राइन व अहले बाज़ार मुहल्ला ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन ,माई सिम सीमेंट ग्राम पंचयात नरसिंहगढ़, सभी सम्मानीय पत्रकारों व सभी सहयोग करने वाले  हज़रात का शुक्रिया अदा किया उर्स कार्यक्रमों का सफल संचालन आसिफ अंजुम ने किया।
 
वीर आल्हा जी जयंती पर हुआ आल्हाप्रतिमा का अनावरण
दमोह। महावीर आल्हा जी की 883 वी जयंती के उपलक्ष्य में 24 परगना महोबिया समाज द्वारा घाट इमलिया में आल्हा जी की मूर्ति स्थापित की गई जिस के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। हटा विधायक पी एल तंतुवाय की धर्मपत्नी रामकली तंतुवाय, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमलेश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य चटन पटेल, सरपंच जुगल यादव, पूर्व सरपंच रोहित जैन एवं शरद दुबे की विशेष उपस्थिति रही।
वैदिक रीति रिवाज से ग्राम प्रमुख देवी देवताओं का पूजन कर ढोल नगाड़ों के साथ कुलियांक माता  का पूजन कर शोभा यात्रा आरंभ हुई। शोभा यात्रा एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पधारे महोबिया समाज के विभिन्न सामाजिक बंधुओं ने समाज में एक संगठन के रूप में कार्य करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को सुधारने एवं आधुनिकता सभ्य समाज की ओर बढ़ने की बात कही। समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों से पधारे महोबिया समाज के पुरुषोत्तम लाल महोबिया, रामकिशोर, सुरेंद्र नेमचंद कैलाश महोबिया संतोष पटवारी अशोक कुमार रमेश लाल पुनाराम महोबिया रामकुमार सीताराम मनोज कुमार मुन्नालाल अंबिका प्रसाद राजू महोबिया रहे। आयोजन समिति में गोविंद महोबिया सोना कोमल प्रीतम दयाराम गुलाब साहब सिंह हल्लू विश्वनाथ राधेलाल रामलाल बल्लू नेता नारायण महोबिया डॉक्टर मल्लू राम खूबचंद मुकेश बीरन सरमन दुर्गेश संदीप पुष्पेंद्र नत्थू लाल शत्रुघ्न रहे वही मीडिया प्रभारी कन छेदीलाल और मंच संचालन जगदीश महोबिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments