शैलेंद्र अवस्थी को गोली मारी गंभीर हालत में जबलपुर रेफर
दमोह।
शहर के सागर नाका चौकी अंतर्गत पथरिया मार्ग पर मुस्की बाबा क्षेत्र में
गुरुवार शाम दो युवकों द्वारा गौ रक्षा मंच से जुड़े शैलेंद्र अवस्थी पर
माउजर या एयरगन से गोली चला जाने का सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आने से हड़कंप के हालात
बने रहे। सीना के साइड में गोली लगकर फंस जानेने पर गंभीर हालत में
शैलेंद्र को जिला अस्पताल लाए जाने पर एक्स तथा प्राथमिक उपचार के बाद
जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार शैलेंद्र अवस्थी खोजा खेड़ी धाम जा रहे थे इसी दौरान इमलाई फाटक पानी टंकी के पास दो युवकों ने
उन्हें रोककर माउजर या एयरगन से फायर करके गोली मार दी। उनके दाएं हाथ के नीचे छाती
के साइड में घुसकर फसती हुई चली गई। बाद में शैलेंद्र को जिला अस्पताल लाया
गया जहां प्राथमिक उपचार और एक्स-रे मैं गोली फसी होने की वजह से जबलपुर
रेफर कर दिया गया है।
इस दौरान सागर नाका चौकी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची।
जहां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गरिमा मिश्रा को दिए अपने बयानों में
शैलेंद्र अवस्थी ने गोली मारने वालों के नाम बृजेश एवं राघवेंद्र बताएं है।
आरोपियों के द्वारा पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते गोली चला जाने की बात
कही गई है। आरोपियों में से एक भाजपा मंडल नेता बताया जा रहा है।
सायवर सेल टीम ने खाते में वापिस कराए 2 लाख 30 हजार
दमोह।
बिजली बिल जमा कराने की लिंक भेज कर एक उपभोक्ता से ऑनलाइन लाखों की
धोखाधड़ी मामले में साइबर सेल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से फ्राड
की रकम वापस आ जाने पर उपभोक्ता के चेहरे रौनक लौटने के साथ वह सायवर सेल
को धन्यवाद देता नजर आया है।
श्री प्रमोद वर्मा पुलिस
महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा सायवर फाड की रोकथाम एवं त्वरित
कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे उक्त आदेश के परिपालन में
श्री राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा सायवर नोडल अधिकारी
शिवकुमार सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक दमोह एवं सायवर सेल टीम को जनता के साथ
हो रहे फ्राड के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
दिनांक
24.6.2022 को आवेदक सचिन लहरी जिला दमोह द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पुलिस
अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था कि मेरे साथ म०प्र० विधुत मंडल
के नाम से बिजली का बिल जमा करने हेतु लिंक भेज कर बैक की जानकारी भरवाई
गई थी। जिस पर से आवेदक के खाते से 2 लाख 30 हजार रूपये की राशि धोकाधड़ी
कर निकाल ली गई थी। जिस पर सायवर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये
संदिग्घ खातो की जानकारी प्राप्त कर आरोपियो के खातों को वन साईड होल्ड
कराया गया जो आज दिनांक 25.5.2023 को आवेदक सचिन लहरी द्वारा पुलिस
कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक महोदय को बताया कि मेरे साथ हुये फाड की राशि
को 2,30,000 /- रूपये आपके द्वारा एवं आपकी सायवर सेल टीम के सहयोग से
वापिस आ गये है। जो मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ।
पुलिस
अधीक्षक दमोह द्वारा दमोह की जनता से अपील - किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा
आपको फोन पर किसी भी प्रकार का फायनेंसियल लालच देने वीडियो कॉल कर
ब्लेकमेल करने, रिश्तेदार या दोस्त बनकर पैसे भेजने हेतु अनुरोध करता है तो
लिंक पर या बारकोड यूपीआई पेमेन्ट न करें और किसी व्यक्ति के साथ फ्राड
होता है तो तुरंत सायवर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे एवं संबंधित थाने व
सायवर सेल दमोह को सूचित करें। दमोह पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पेज
Damoh Police पर आये दिन एडवाईजरी जारी की जाती है जिसको आप सभी फालो कर
सकते है जिससे की आप अपने आपको एवं अपने परिवार को होने वाले फाड से बच
सकते है। उक्त फ्राड की गई
राशि को आवेदक के खातों में वापिस कराने एवं खाता फ्रीज कराने में सायवर
सेल की टीम में प्र.आर. 353 सौरभ टंडन प्र.आर. 280 राकेश अठ्या आर. 830
कुलदीप ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments