Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्ति के विरोध में.. कांग्रेस का गांधी प्रतिमा के समक्ष मुह पर तालाबंदी कर प्रदर्शन.. इधर भाजपा नेताओं ने प्रधान मंत्री की मन की बात सुनकर.. लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार, फार्म भरवाने का संकल्प लिया..

कांग्रेसजनों ने कार्यालय से घंटाघर तक निकाली मौन रैली.
दमोह। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में दूसरे दिन भी घंटाघर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों का मौन विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान अनेक कांग्रेसजन मुह पर तालाबंदी करके यह बताने की कोशिश करते नजर आए कि जो नेता मोदी के खिलाफ बोलेगा उसका राहुल गांधी जैसा हाल होगा। 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्ति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में घंटाघर प्रतिबंधात्मक क्षेत्र होने के कारण कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही धरना देकर भाजपा के तानाशाही रवैये को कोसा तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजनों ने मौन रैली निकालते हुए बस स्टैन्ड होकर घंटाघर पहुॅंचे वहां गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करते हुए सदबुद्धि के लिये रामधुन की। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि सच्चाई को दबाया जा रहा है प्रजातंत्र की निर्मय हत्या की जा रही है प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, संजय चौरसिया, वीरेन्द्र दबे, मानक पटैल, राजेश तिवारी, कमलेश उपाध्याय, सुषमा विक्रम संह, भगवान दास चौधरी, शमीम कुरैशी, निधि श्रीवास्तव, तान्या सालोमन, प्रजु यशोधरन, रजनी ठाकुर ने भी कहा कि आजाद भारत के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ कि सत्ता की खातिर प्रतिद्वंदी को लक्ष्य बनाकर उसके भविष्य से खेला जाये। 

वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, मंजीत यादव, शुभम तिवारी, अभिषेक डिम्हा, पवन गुप्ता, भूपेन्द्र आजमानी, मुख्तार जाफरी, प्रदीप पटेल, नौसाद खान, दिनेश रैकवार, अमित नामदेव, वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, कमला निषाद, बाबूलाल पटेल, विजय बहादुर, मोनू खान, बसंत कुशवाहा, अरविन्द अवस्थी ने भी कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलने का काम कर रही है जब राहुल गांधी भाजपा सरकार के घोटालों की पोल खोल रहे थे तब भाजपाईयों ने षड़यंत्र रच कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी जिसे तत्काल बहाल की जाये। इस अवसर पर नगर के पार्षद राजा रौतेला, रमेश राठौर, शैलेन्द्र ठाकुर, राजू बगीरा, अमर सिंह, पप्पू कसोटया, मिक्की चंदेल, आशीष पटेल, मुरसलीन कुरैशी, मुकेश रोहिताश, अजय जाटव, हेमराज एवं ब्लाको से आये हेमंत पटेल पटेरा, नीरज जयसबाल गोविन्द तिवारी जबेरा, राजकुमार सिंह बटियागढ के साथ अनेको कांगेसजनों की उपस्थिति रही।

लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार, फार्म भरवाने चर्चा
दमोह।
मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को शक्ति केंद्र 6 में नया बाजार नं 1, 2 एवं असाटी वार्ड 2 मे डाँ केदार शर्मा जी, पन्नालाल लखेराजी, श्रीमति डाँली जैन जी के निवास पर सभी ने सुना एवं शासन की महत्वाकांछी योजना लाडली बहना योजना एवं अन्य योजनाओ का प्रचार-प्रसार एवं उनके फार्म भरवाने मे सहयोग करने एवं बूथ विस्तारक 2.0 में बूथ विस्तारक समिति को अपडेट करने पर चर्चा हुई। 

जिसमे मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष शक्तिकेंद्र प्रभारी मनीष असाटी, अरूण सोनी, वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी जडिया, दिनेश पालीवाल, पन्नालाल लखेरा, श्रीमति प्रभा नामदेव, श्रीमति डाँली जैन, श्रीमति रश्मि वर्मा, श्रीमति जागृति चौरसिया, वार्डअध्यक्ष अतुल असाटी, बाँबी रैकवार, बूथ अध्यक्ष अनूप सोनी, कुलदीप लहरी, बीएलए अभय (सोनू) विश्वकर्मा, परषोत्तम नेमाजी एवं समस्त पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments