Ticker

6/recent/ticker-posts

वोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल ने तीन पर्यवेक्षक एवं एक सहायक केन्द्राध्यक्ष को सस्पेंड कराया.. राहुल सिंह ने अग्नि दुर्घटना नुकसान का जायजा लिया.. राहुल गांधी के सर्मथन में छात्राओं ने पंपलेट बांटे. किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन..

तीन पर्यवेक्षक एक सहायक केन्द्राध्यक्ष को सस्पेंड किया

दमोह। दमोह जिले में चल रही कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष के भीतर पर्यवेक्षकों का नियमानुसार दायित्व निर्वहन नहीं करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही किये जाने के आरोप में 03 पर्यवेक्षकों एवं 01 सहायक केन्द्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है पर्यवेक्षक सतीश पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक एकीकृत प्राथमिक शाला शिवपुर विकासखण्ड हटा पर्यवेक्षक सुरेश कुशवाहा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला इकड़ाटोला विकासखण्ड हटा एवं पर्यवेक्षक बलराम प्यासी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कनकपुरा विकासखण्ड हटा तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष मनमोहन प्रसाद गुप्ता माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा विकासखण्ड हटा को शासकीय कार्य के प्रति उदासीन एवं लापरवाही के आरोप में हुये मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 व 7 का स्पष्ट उलंघन मानते हुये मण्प्रण् सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हटा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
ज्ञातव्य है 27 मार्च 2023 को प्रात 9 बजे से 11.30 बजे के मध्य परीक्षा केन्द्रों शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा  विकासखण्ड हटा में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा केन्द्र पर कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे थे। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र दमोह द्वारा प्रात 9.15 बजे से प्राथमिक शाला शिवपुर इकड़ाटोला कनकपुरा एवं वर्धा परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल होना पाये जाने तथा प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया था। जिस पर यह कार्यवाही की गई है।

राहुल सिंह ने अग्नि दुर्घटना हुए नुकसान का जायजा लिया 
दमोह। ग्राम खजरी में विगत दिवस भागचंद पटेल के खेत में आग लगने से करीब 1 एकड़ की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी। आज कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह ने मौके पर पहुँचकर हुए नुकसान का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को फसल का उचित मुआवजा दिलाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, जनपद सदस्य  नरेश पटेल, सरपंच जालम सिंह, पूर्व सरपंच भूरे पटेल, राजेश कोरी पूर्व जनपद सदस्य, पंचम पटेल एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

 राहुल गांधी के सर्मथन में आई छात्रायें,पंपलेट वितरित
दमोह। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाली को लेकर जहां पूरा विपक्ष एकजुटता से उनके पक्ष में सदस्यता बहाली की मांग कर रहा है और इस तरह की कार्यवाही का विरोध कर रहा है और जिस तरह की कार्यवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था में की गई है वह न्यायसंगत नहीं है। 

इसी तारतम्य में दमोह जिले की छात्राओ ने भी महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि राहुल गांधी जो युवा सांसद है उनकी इस तरह से सदस्यता समाप्त करना हिटलर शाही है। उनकी सदस्यता बहाली को लेकर युवाआ ने नगर के हद्यस्थल घंटाघर पर पंपलेट वितरित कर कहा कि इस तरह की कार्यवाही करना युवाओ के साथ धोखा है। उक्त छात्राओं ने पंपलेट वितरित करने के बाद विधायक अजय टंडन से सौजन्य मुलाकात की। 

किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का ज्ञापन
दमोह।
जिले में हो रही किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक किसान कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पटेरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास चौधरी, जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री प्रदीप पटेल ने कहा की वर्तमान में विद्युत मंडल द्वारा मनमाने तरीके से बिल भेजे जा रहे हैं और उनकी वसूली के लिए नियम विरुद्ध तरीके से घर गृहस्ती का सामान कुर्क किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत पटेल, एडवोकेट केके वर्मा ने कहा की किसानों के गेहूं की खरीदी 25 मार्च से प्रारंभ होनी है जिसका पैसा 10 से 15 दिन में मिलता है वहीं दूसरी ओर ऋण वसूली की आखिरी तारीख 28 मार्च है जिससे किसान डिफाल्टर घोषित हो जाएगा ऋण वसूली की तारीख 30 अप्रैल की जावे। साथ ही गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 प्रति क्विंटल करने जिले के समस्त खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाने कुंवारी में बाबासाहेब अंबेडकर त्रिमूर्ति परिसर में लगी ट्रांसफार्मर से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उसे तत्काल हटाए जाने आदि की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष समीम कुरेशी, जिला महामंत्री केके अग्रवाल, बलिराम अहिरवाल, पर्वत सिंह, शब्बू सिंह, संजय तिवारी, रमजान खान, मुन्ना बंसल, राजकुमार कछवाहा, एके चिश्ती, नंदराम चौरसिया, मुकेश रोहित, राजकुमार शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, सौरभ ताम्रकार, वैभव ताम्रकार, प्रहलाद बाबा, धर्मेंद्र राजपूत, निखिल जैन, दीपक अहिरवाल, रमजान खान, जहीर खान सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments