Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र पर्व के दौरान अवैध शराब भंडारण पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. हरदुआ चौकी क्षेत्र से चार लाख साठ हजार कीमत की 92 पेटी शराब जब्त.. 4600 क्वाटर अवैध शराब का भंडारण कर विक्रय करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बङी कार्यवाही

पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की, हरदुआ चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकी कछरा मे एक व्यक्ति के द्वारा बङी मात्रा मे अवैध शराब का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदशन एवं एसडीओपी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के नेतृत्व मे जिला स्तरीय टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम मनकी कछरा रवाना हुई । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान आरोपी का  रिहायशी मकान के पास जाकर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई तो अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी होना पायी गई । 

 जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से, 92 पेटी  में 4600 क्वार्टर देशी मशाला शराब, कुल मात्रा 828 लीटर कीमती 04 लाख 60 हजार रूपए रखकर विक्रय करना  पाया गया, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया एवं आबकारी एक्ट  की धारा 34(2) के तहत अपराध क्र 112/23 पंजीबद्ध कर आरोपी नंद किशोर पटेल को गिरफ्तार कर मान्यनीय न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है अग्रिम विवेचना जारी है ।

*जप्त सामग्री* – खाखी रंग के 92 कार्टून(पेटी) में 4600 क़वार्टर अवैध देशी मशाला शराब कुल 828 लीटर  कीमती 04 लाख 60 हजार रूपये की जप्त की गई ।

*सराहनीय योगदानः*- उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरव रत्नाकर, चौकी प्रभारी हरदुआ उप निरी दीपक त्रिपाठी,उनि ईश्वर सिंह,उनि अंजलि राजपूत, सउनि आर पी प्रजापति,सउनि जगदीश सिंह,साइबर सेल पन्ना से प्रआर नीरज रैकवार एवं सायबर टीम पन्ना व आर  मोहन मौर्य,प्र आर  अजय मिश्रा,प्र आर  अमृत सिंह,प्र आर गणेश कुशवाहा आर राकेश जमरे,आर संजय पटेल म. आर शिवानी सिंह,आर गोविंद, प्रधान आरक्षक चालक रवि खरे की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments