कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह की कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत
दमोह।
कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह की षष्टम़ संकल्प कांवड़ पदयात्रा आज ग्राम
हथनी में मां नर्मदा जी की आरती करके, यादव ढावा (जबलपुर रोड) हरदुआ मुडर,
सलैया, पिपरिया साहनी, हरदुआ चुंगल से सलैया होते हुए बांदकपुर पहुची। जहा
भव्य स्वागत किया गया। राहुल सिंह के सपत्नी समस्त
कांवड़ यात्रियों के साथ देवभूमि श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर पहुंचेते
ही जोरदार स्वागत अभिनंदन का दौर जगह जगह चलता रहा।
रास्ते में भी जगह-जगह
ग्रामीण जनों के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि
बरमान घाट पर मां नर्मदा मैया के पूजन अर्चन से यह यात्रा मोनी अमावस्या को
शुरू हुई थी जो पांच दिवस में चल कर आज बांदकपुर धाम पहुंची। 26 जनवरी
बसंत पंचमी को नर्मदा मैया के जल से श्री जागेश्वर नाथ भगवान भोलेनाथ जी का
जलाभिषेक कर पूजन किया जाएगा। भगवान भोलेनाथ जी से क्षेत्र में सुख,
शांति, समृद्धि की कामना करते हैं।
जबेरा विधायक ने किया विधायक कप का शुभारंभ
दमोह।
जबेरा विधानसभा में लगातार हो रहे खेलों के आयोजन के क्रम में जबेरा
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कोट खमरिया एवं तेंदूखेड़ा में पहुंच कर
विधायक कप का भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं राष्ट्रगान के पश्चात
विधायक कप का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि लगातार हो रहे
खेलो के क्षेत्र में युवाओं के अंदर एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है और भाई
अपने अच्छे प्रदर्शन से गांव समाज और देश का नाम रोशन करते हैं इन्हीं
शुभकामनाओं सहित विधायक ने कोट खमरिया में खेले जा रहे पतलोनी क्रिकेट टीम
और दमोह क्रिकेट टीम एवं तेंदूखेड़ा में खेले जा रहे आर डी एक्स टीम
तेंदूखेड़ा एवं चौरई क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कि निरंतर आप अच्छा
खेले और विजेता बने।
इस दौरान कोट खमरिया ग्राउंड पर तेजगढ़ मंडल अध्यक्ष
भारत सिंह लोधी जी सरपंच पुष्पेन्द्र सींग, के पूर्व सरपंच सुनील सिंह,
जाहर सींग,अनिल जैन , बकील सिंह खेत सिंह ऋषि दीक्षित, प्रेम सिंह एवं
तेंदूखेड़ा में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व सांसद चन्द्रभान
सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह, मंडल
अध्यक्ष गोविंद यादव,अनूप सिंह, तारादेही मंडल अध्यक्ष सचिन जैन, तारादेही
सरपंच मुकेश व्या,चेतन जैन बबलू घोसी, इंद्राज सिंह सहित भारी संख्या में
लोग मौजूद रहे।
सांसद खेल कप में दूसरे दिन 2 मैच खेले गए
दमोह। सांसद खेल कप का शुभारंभ स्थानीय तहसील ग्राउंड पर हुआ इस आयोजन में दमोह लोकसभा की 8 टीम हिस्सा ले रही जिसमे दूसरे दिवस 2 लीग मैच दमोह एव देवरी के बीच सम्पन्न हुआ। दमोह विधानसभा की टीम ने 97 रनों जीत दर्ज की। शनि में ऑफ द मैच रहे की दूसरा मैच हटा एव जबेरा के मध्य हुआ जिसमें 36 रनों से जीत दर्ज की मेंन ऑफ द मेच रहे।
आयोजन के दूसरे दिन प्रथम मैच में भाजपा के वरिष्ठ नेता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष विधा सागर पांडेय हेमंत छाबड़ा नरेंद्र व्यास सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज जिला बुद्धिजीवी संयोजक कौशलेन्द्र पांडेय अनुपम सोनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भरत यादव उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर महामंत्री कार्तिक शेलार मण्डल अध्यक्ष राजुल चौहार मण्डल अध्यक्ष राकेश लोधी दूसरे मैच में दमोह पोलिस अधीक्षक राकेश सिंह भाजप जिला महामंत्री रामेस्वर चौधरी पार्षद एव प्रतिनिधि दल जिनमे विक्रांत गुप्ता यशपाल ठाकुर मनीष शर्मा पवन चंदेल सतीश जैन पवन चंदेल रघु श्रीवास्तव संजय पटेल धीरज धारू जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर की उपस्थिति रही।
दमोह। सांसद खेल कप का शुभारंभ स्थानीय तहसील ग्राउंड पर हुआ इस आयोजन में दमोह लोकसभा की 8 टीम हिस्सा ले रही जिसमे दूसरे दिवस 2 लीग मैच दमोह एव देवरी के बीच सम्पन्न हुआ। दमोह विधानसभा की टीम ने 97 रनों जीत दर्ज की। शनि में ऑफ द मैच रहे की दूसरा मैच हटा एव जबेरा के मध्य हुआ जिसमें 36 रनों से जीत दर्ज की मेंन ऑफ द मेच रहे।
आयोजन के दूसरे दिन प्रथम मैच में भाजपा के वरिष्ठ नेता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष विधा सागर पांडेय हेमंत छाबड़ा नरेंद्र व्यास सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज जिला बुद्धिजीवी संयोजक कौशलेन्द्र पांडेय अनुपम सोनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भरत यादव उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर महामंत्री कार्तिक शेलार मण्डल अध्यक्ष राजुल चौहार मण्डल अध्यक्ष राकेश लोधी दूसरे मैच में दमोह पोलिस अधीक्षक राकेश सिंह भाजप जिला महामंत्री रामेस्वर चौधरी पार्षद एव प्रतिनिधि दल जिनमे विक्रांत गुप्ता यशपाल ठाकुर मनीष शर्मा पवन चंदेल सतीश जैन पवन चंदेल रघु श्रीवास्तव संजय पटेल धीरज धारू जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर की उपस्थिति रही।
दमोह।
भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह की कार्यसमिति 26 जनवरी गुरुवार को जिले के
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष प्रीतम
सिंह लोधी के की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में
आयोजित की जाएगी जिसमें, हटा विधायक पी. एल. तंतुवाय, जबेरा विधायक
धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह के सभी पदाधिकारी एवं कार्य
समिति सदस्य, जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, सभी मंडलों के मंडल
अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सभी
प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, जनप्रतिनिधि गण जिला कार्यसमिति में सम्मिलित
होंगे।
0 Comments