Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती जयन्ती समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल.. दशहरा रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री.. विजयादशमी पर पुलिस लाइन में शस्त्र एवं वाहन पूजन..

  सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयन्ती

दमोह। सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर दशहरा के दिर रानी दुर्गावती जी का जयंती समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  कार्यक्रम में विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिला सदस्य रजनी ठाकुर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय सहित अनेक जनप्रतिनिध मौजूद रहे।       

                              
 इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहां कि देश की संस्कृति धर्म और परंपराओं के लिए जिस शौर्य और दूरदर्शिता के साथ रानी दुर्गावती ने अपना जीवन अर्पित किया है उसके लिए शब्द नहीं है लेकिन उनका ऋण यह देश और समाज जरूर उतारेगा। उन्होंने कहा आज वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस पर उनको सभी नमन करते हैं। उन्होंने कहा जब तक वे जीवित थी मुगल गोंडवाना के साम्राज्य में पैर नहीं रख सकेए यह उनकी ख्याति थी। सिंगौरगढ़ एक ऐसी भूमि है जहां पर उनके पूजन का स्थल से लेकर सब कुछ उपलब्ध है।

केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहां कि देश के पर्यटको और शहीदों के प्रति अपना विनम्र अभिवादन करने वाले लोग सिंगौरगढ़ आएए यह रानी दुर्गावती के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम सभी गर्व करते हैंए दुर्गावती के चरणों में नमन करते हैं। उन्होंने कहा वे विश्वास करते हैं कि आने वाली पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपना रास्ता तय करेगी। उन्होंने कहा दुर्गावती जी की जन्मस्थली भले ही उत्तर प्रदेश रही हो लेकिन उनकी पहली राजधानी सिंगौरगढ़ है जहां पर हम खड़े हैं।
इस अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा पहले हम सभी मिलकर रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस मनाते थे लेकिन जब हमारे सांसद श्री प्रहलाद पटेल जी बने उन्होंने एक बात सामने रखी कि हमें महापुरुषों के बलिदान दिवस के साथ महापुरुषों की जयंती भी मनानी चाहिए तब जयंती मनाने का सिलसिला शुरू हुआ है। इस हेतु विधायक श्री लोधी ने केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी को बहुत.बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने एक नई परंपरा शुरू की और आज हम रानी दुर्गावती जी की जयंती बना रहे हैं। उन्होंने कहा रानी दुर्गावती जी का शौर्य और पराक्रम किसी से छिपा हुआ नहीं है।
 इस अवसर पर भाव सिंह लोधी, रूपेश सेन, खरग मासाब, आचार्य जोगिंदर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह ठाकुर, अजय ठाकुर, शीतल रॉय, नरेश पण्डा, रत्न सिंह, एसडीओपी पुलिस मानसिंह परमार, तहसीलदार अरविंद यादव, टीआई जबेरा इंद्रा ठाकुर, चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर धमेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आमजन मौजूद रहे।

 रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री 

दमोह।  केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल तहसील ग्राउंड में हुए रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। भारी बारिस होने के बाद भी जोश के साथ रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां भगवान श्रीरामचंद्र जी लक्ष्मण जी एवम हनुमान जी का पूजन अर्चन कर रावण दहन किया गया।

इस अवसर पर विधायक दमोह अजय टंडन  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय अनुनय श्रीवास्तव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आमजन मौजूद रहे।

विजयादशमी पर पुलिस लाइन में शस्त्र एवं वाहन पूजन
दमोह। विजयादशमी पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षित निरीक्षक केंद्र ;पुलिस लाइन दमोह में पुलिस अधीक्षक  श्री डीआर तेनीवार, एएसपी श्री शिवकुमार सिंह और सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी ने रक्षित निरीक्षक कार्यालय में शस्त्र एवं वाहन का विधि.विधान से पूजन किया गया। 

आरआई संजय सूर्यवंशी डीएसपी महिला सेल श्रीमती भावना दांगी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, डीएसपी एजेके एसपी शुक्ला, रीमती सुषमा श्रीवास्तव टीआई महिला सेल, टीआई मथुरा प्रसाद, सूबेदार अभिनव साहू, सूबेदार भारती आर्य, आकांक्षा जोशी, लखन सिंह बघेल, एएसआई दिनेश गोस्वामी, पुष्पेंद्र तिवारी, पंकज अनुज मिश्रा, उपेंद्र सिंह बघेल, सुमित कमल पंकज नगाइच सहित और भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments