Ticker

6/recent/ticker-posts

दशहरा चल समारोह आनंद महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, शेर नृत्य आयोजन आज.. वैश्य महासम्मेलन मप्र की संभागीय बैठक.. विधायक रामबाई ने शिविर का निरीक्षण किया.. भाजपा किसान मोर्चा की पद यात्रा.. श्रीमति वसुधा जंयत मेहता को कृषक फैलो सम्मान..

दशहरा चल समारोह आनंद महोत्सव के रूप में मनेगा

दमोह। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा चल समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक स्थानीय मानस भवन के सभागार में गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में दमोह विधायक अजय टंडन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वय श्रीमती मालती असाटी, मनु मिश्रा, चल समारोह के संयोजक एड. आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अनुनय श्रीवास्तव, एडवोकेट  नितिन मिश्रा, एडवोकेट  मुकेश पांडे, पार्षद कपिल सोनी, विक्की गुप्ता, श्रीमती कविता राय, दिनेश प्यासी, संजय सरवरिया, बीडी शर्मा, ओपी सोनी, मोंटी रैकवार के अलावा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस चल समारोह को भव्य बनाने पर बैठक में विचार किए गए और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई अनेक लोगों के सुझाव पर भी विचार किया गया और उन सुझाव को हर संभव हल करने की पहल करने की भी बात की गई अनेक विषयों पर चर्चा को लेकर एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ज्ञापन में जिलाधीश एस कृष्ण चैतन्य को सौंपकर समारोह को भव्य बनाने की अपील की जिस पर प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई है वह इस प्रकार हैं कि हृदय स्थल घंटाघर पर प्रशासनिक व्यवस्था, चल समारोह का मार्ग परंपरागत रखा जाएगा, यातायात व बैरीकेट व्यवस्था विभिन्न स्थानो पर की जाएगी, प्रत्येक प्रतिमा नंबरो के हिसाब से ही हृदय स्थल से रवाना होगी। स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी घंटाघर पर मौजूद रहेगी वहीं पूरा चल समारोह इस वर्ष आनंद महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि इस पूरे दशहरा चल समारोह के संस्थापक एवं प्रेरणा स्रोत निर्दलीय पूर्व विधायक स्वर्गीय आनंद श्रीवास्तव थे। वहीं समिति का मानना है कि हम प्रतिवर्ष इस समारोह में उन्हें याद करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं और आगे भी इसी तरह उन्हें हम याद करते रहेंगे। बैठक को सफल बनाने में समिति की ओर से अंकुश श्रीवास्तव आशीष तंतुवाय और कृष्णा सिंह पटेल के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्यों की भी उपस्थिति रही।   

शेर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन आज 

दमोह प्रतिवर्षानुसार लोककला एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु युवा जागृति मंच के द्वारा बुंदेलखण्ड की शेर नृत्य कला के प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थानीय कीर्ति स्तंभ के पास आज रविवार शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अजय टंडन कार्यक्रम में शामिल होगें। मंच के सदस्य नितिन मिश्रा, राजकुमार कछवाहा, दिनेश मिश्रा, उमाशंकर चौबे, नरेश विश्वकर्मा, अजय सरवरिया, अजय जाटव, प्रेम पारोचे, नरेश अहिरवाल, के.के.अग्रवाल, अनिल जैन, अजय पारेचे, सोनू सोदिया  आदि ने नगरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की संभागीय बैठक सम्पन्न
दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की सागर संभाग की बैठक स्थानीय होटल में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय श्री सुधीर अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश सोनी जी, श्री दयाशंकर कनकने प्रदेश उपाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी एवं रामदयाल जी गुप्ता साहित्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक के मार्गदर्शन में हुई, वे जिसमे आगामी कार्यक्रम रूपरेखा तय हुई। महिला नेतृत्व के रूप में संभाग अध्यक्ष महिला इकाई रितु अग्रवाल जी उपस्थित रही। बैठक में संभागीय स्तर पर पारिवारिक पिकनिक, कैलेंडर विमोचन एवं संगठनात्मक विषयों पर गंभीर चर्चा हुई एवं अन्य कार्य योजना बनाई गई। मुख्य अतिथि श्री सुधीर अग्रवाल जी ने नवरात्रि एवं दशहरा की सभी वैश्य बंधुओं की शुभकामना प्रेषित की। श्री राजकुमार नामदेव जी को साहित्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जी ने जिला संयोजक दमोह साहित्य प्रकोष्ठ मनोनित किया, 

सागर जिला अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक निकेश जी गुप्ता के साथ  सागर युवा इकाई के नव नियुक्त जिला प्रभारी निश्चय सोनी जी एवं डॉ नितिन जैन का परिचय कराया। श्री राकेश अग्रवाल संभाग अध्यक्ष ने कहा की संभाग की मुख्य, युवा, महिला एवं नगर इकाई मिलकर संघठन के प्रत्येक तहसील एवं ग्राम तक पहुंच रही है श्री सुरेश सोनी जी प्रदेश महामंत्री ने कहा की वैश्य महासम्मेलन सभी घटक के सुख दुख में साथ है प्रत्येक वैश्य बंधु जिसको हमने जोड़ा है उनसे संपर्क में रहे एवं नए सदस्यों को जोड़े। बैठक में संरक्षक शिव अग्रवाल जी, वरिष्ठ सदस्य दिनेश गुप्ता जी, रेशू सिंघई, कटनी जिला अध्यक्ष मनीष त्रिशोल्या, युवा जिला प्रभारी ब्रजेश गट्टानी, युवा अध्यक्ष रजत जैन, सागर शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक मनीष अग्रवाल, जिला मंत्री पवन जैन, युवा अध्यक्ष दमोह प्रिंस असाटी जिला महिला प्रभारी विद्या असाटी, जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,नगर अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सागर नगर अध्यक्ष अनिता जैन, रूपाली केसरवानी, कटनी अध्यक्ष जयंती खंताल ,रस्मी बरसैया सहित वैश्य बंधु उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष दमोह पदम इटोरिया द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति भेंट एवं शाल से सम्मान किया। स्वागत भाषण जिला प्रभारी सुशील गुप्ता संचालन संभाग युवा अध्यक्ष जुगल अग्रवाल ने आभार प्रभारी युवा इकाई ब्रजेंद्र राठौर ने माना।

  श्रीमति वसुधा जंयत मेहता को कृषक फैलो सम्मान..

दमोह कृषि विज्ञान केंद्र, दमोह के तकनीकी मार्गदर्षन में दमोह जिले की प्रगतिषील महिला कृषक श्रीमति वसुधा जयंत मेहता, ग्राम सिंगपुर, तहसील-दमोह, जिला-दमोह को प्राकृतिक एवं जैविक खेती में किये गये नवाचारों के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय, जबलपुर के 59 स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कृषक फैलो सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, कृषि मंत्री मध्यप्रदेष शासन माननीय श्री कमल पटैल जी, माननीय प्रो. पी.के. बिसेन, कुलपति महोदय एवं डाॅ. डी.पी. शर्मा, संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर द्वारा श्रीमति वसुधा जयंत मेहता को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
 कृषि विज्ञान केंद्र दमोह में इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख मनोज कुमार अहिरवार द्वारा श्रीमति वसुधा जयंत मेहता को श्रीफल एवं साॅल से सम्मानित किया गया साथ ही इनके द्वारा किये गये नवाचारों का आॅनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से कृषक परिसंवाद किया गया। केंद्र के वैज्ञानिकगण डाॅ. राजेश द्विवेदी श्रीमति रेशमा झारिया, एवं श्री राजेश खवसे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर जिले के प्रगतिशील कृषक श्री मनोज पटैल, श्री बहादुर सिंह लोधी, श्री अतुल धनगर, श्रीराम कुरेरिया, श्री शिवम पाठक एवं 26 रावे छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमति रेशमा झारिया, तकनीकी अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, दमोह द्वारा किया गया।
विधायक रामबाई ने शिविर का निरीक्षण किया 
दमोह। जनसेवा अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत नदरई तहसील पथरिया में आयोजित लोक कल्याण शिविर में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर माननीय श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया ने शिविर का निरीक्षण किया । स्थानीय जनों की शिकायतों पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की गई एवं आवाश्यक विषयों पर जनता को जानकारी प्रदान की गई , एवं सभी स्थानीय जनों को बताया गया की जो नल जल योजना आंचल संचालन स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा किया जा रहा है उस के सफल संचालन हेतु हर माह के प्रथम सप्ताह में मासिक शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें शासन की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल, घर घर जल का लाभ उठाने हेतु स्व सहायता समूह की बहनों का सहयोग करें एवं उनका उत्साहवर्धन करें।
इस अवसर पर विधायक महोदय द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि शिविर में जो भी हितग्राहियों के आवेदन आपको प्राप्त हुए हैं उन्हें निश्चित समय सीमा में परीक्षण कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री दिनेश नामदेव, श्री राकेश साहू, श्री भूपेंद्र सोनी, श्री जितेंद्र सिंह चौहान स्थानीय सरपंच ग्राम रोजगार सहायक पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष अग्रवाल जनपद पंचायत पथरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
 
भाजपा किसान मोर्चा की पद यात्रा चौपाल..
दमोह। प्राकृतिक खेती एवं जल संवर्धन को लेकर भाजपा किसान मोर्चा की पद यात्रा का आज शुभारंभ महुआखेडा तिगडडा से हुआ इसके पश्चात, इमलाई, खिरया,मंडला,खैरी, हिननाई, ऊमरी, पिपरिया, मंडला, ढिगसर इन सभी ग्राम मे पहुंची और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल गुड्डू वकील साहब ने चौपाल के माध्यम से गौआधारित प्राकृतिक खेत और गोबर गौमूत्र से निर्मित देशी खाद लाभदायक परिवर्तन पर किसान को बताया और आज की पद यात्रा ढिगसर मे समापन हुई
 इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल गुड्डू वकील साहब, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नर्मदा एकता सिंह, महामंत्री शैलेंद्र कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी हेमेंद्र असाटी राजन, दमोह विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र राव साहब, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नर्मदा एकता सिंह राजपूत, बांसा जिला पंचायत सदस्य महामंत्री संतोष अठ्या, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री शैलेंद्र कुशवाहा, बांसा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, मुड़ारी सरपंच मुकेश सिंह लोधी, खिरया पंचायत सरपंच शेखर राठौर, तखत सिंह देवकीनंदन पटेल, सुरेंद्र तोमर, वीरेन्द्र पटेल, नंद किशोर पटेल, हिरदेश पटेल सहित किसान मोर्चा अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ता यात्रा में शामिल रहे।
 
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी, मंडल संयोजक घोषित
दमोह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखलेश खंडेलवाल एवं जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी की सहमति से जिला संयोजक कृष्ण विकास नामदेव ने भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी एवं मंडलों के संयोजकों की घोषणा की जिसमें जिला सह संयोजक रघु श्रीवास्तव दमोह, जिला कार्यालय प्रभारी नारायण सोनी दमोह, जिला सह कार्यालय प्रभारी माखन साहू दमोह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेश राठौर बांदकपुर, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी दमोह, जिला कार्यसमिति सदस्य लखन पटेल दमोह, राजकुमार सेन पथरिया, कल्लू अहिरवार पटेरा, जितेंद्र सींग हिंडोरिया, कुलदीप ठाकुर दमोह की घोषणा की एवं मंडल संयोजकओं में दीनदयाल नगर मंडल अजय राज, दमयंती नगर मंडल रोहित शुक्ला, हटा नगर मंडल राकेश बर्मन, पथरिया नगर मंडल  रुपेश सोनी, तेंदूखेड़ा नगर मंडल रमेश केवट, पटेरा नगर मंडल कन्नू बंसल, हिंडोरिया नगर मंडल मुकेश सेन की घोषणा की।
विधानसभा प्रभारी संजय नगाइच का आगमन आज.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने चुनावी दृष्टिकोण से दमोह  विधानसभा के  प्रभारी संजय नगायच पूर्व पन्ना कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष को नियुक किया है  दमोह विधानसभा प्रभारी  2 अक्टूबर को दमोह प्रवाश पर  रहेगे वह रविवार दोपहर 4:00 बजे दमोह विधानसभा के प्रमुख अपेक्षित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तदोपरांत वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पर  जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments