Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यूषण पर्व समापन पर भव्य शोभायात्रा.. जगह-जगह रंगोली सजाकर आरती से स्वागत.. श्री जी का अभिषेक पूजन, संतो के प्रवचन, प्रतिभाओं का सम्मान.. विधायक अजय टंडन ने मान स्तंभ निर्माण की घोषणा की.. पथरिया, नोहटा, फुटेरा में भी विमान उत्सव की धूम..

 पर्यूषण पर्व समापन पर श्रीजी की शोभायात्रा निकली

दमोह। जैन पर्यूषण पर्व के समापन पर परंपरा अनुसार सकल जैन समाज द्वारा श्रीजी की शोभायात्रा निकाल कर नसिया जी परिसर में श्री जी के अभिषेक पूजन के साथ समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर में चातुर्मास रत आचार्य श्री उदार सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न मृदुमति माता जी का संघ सहित सानिध्य प्राप्त हुआ।

पर्यूषण पर्व समापन पर शनिवार दोपहर सिटी नल से जैन समाज द्वारा चांदी के विमान में श्रीजी को स्थापित करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो पुराना थाना, टॉकीज तिराहा, सर्राफा, घंटाघर, राय तिराहा होते हुए जैन स्कूल के समीप नसिया जी परिसर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह रंगोली सजाकर आरती करके स्वागत अगवानी की गई। शोभायात्रा में मां जिनवाणी की पालकी, धर्म ध्वजा लिए अश्व सवार श्रावक जन, बागियों पर सवार समाज श्रेष्ठीजन एवं झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

नसिया जी परिसर में सजाए गए विशाल पांडाल में श्री जी का अभिषेक शांति धारा पूजन आदि धार्मिक क्रियाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर आचार्य श्री उदार सागर जी एवं आर्यिका रत्न मृदु मति माताजी के मंगल प्रवचन का लाभ अर्जित हुआ। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का जहां सम्मान किया गया वही सासंद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन द्वारा नेहरू पार्क परिसर में मान स्तंभ निर्माण कराने की घोषणा की गई।
कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ ने किया स्वागत
बकोली चौराहे पर कांग्रेसी व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत करके श्री जी की आरती की गई।
 इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, रतन चंद जैन, अजीत कंडया, पदम जैन, ललित नायक, वीरेंद्र चौबे ,नरेंद्र जैन शक्ति, राजू असाटी, रवि चौरसिया, अमित सेठ, पंकज जैन, धर्मेंद्र सराफ की उपस्थिति रही। कांग्रेस जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री संजय सेठ ने बताया विगत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री जी का श्री जी की आरती बकौली चौराहे में समस्त काग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के बैनर तले दी जाती है बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग से सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
 
पथरिया में पर्यूषण पर्व समापन पर विमान उत्सव
दमोह। पथरिया में पर्युषण पर्व के समापन पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर जी से विमान उत्सब का जलूस प्रारंभ हुआ जिसमें भारत गौरव आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज ससंघ चल रहे थे।चल समारोह में सबसे आंगे बैंड बाजे, दिव्यघोष, सेवादल, बालिका मंडल, महिला मंडल, पुरुष वर्ग अपनी गणवेश में चल रहे थे वही बीच मे चांदी के विमान में भगवान विराजमान थे सभी भक्तजन खुशी से झूमते हुए चल रहे थे।
वही सुबह पूज्य आचार्य श्री की मंगल देशना का लाभ भी क्षमावाणी के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्राप्त हुई।रोहित जैन ने जानकारी देते हुए बताया दशलक्षण पर्व के दौरान श्रमण मुनि श्री 108 विकोशल सागर जी महाराज ने 10 दिवस निर्जला उपवास किया था जिनकी आज पारना एवं आचार्य श्री ने कराई आहारचर्या आचार्यश्री 108 विराग सागर जी और मुनिश्री अनिल सम्यक सराफ के चौके में सम्पन्न हुई। महोत्सव में सौधर्म इंद्र कमलेश चौधरी, राजकुमार प्रदीप मम्मा ट्रेडर्स,राजेश राहुल चौधरी, शांतिधारा प्राप्त करने का सौभाग्य विजय गोलू बड़कुल ने प्राप्त किया
पूज्य आचार्य श्री के पाद प्रक्षलन के पुण्यार्जक सुमत,कमल,विमल सेठ ने प्राप्त किया।पूज्य आचार्य श्री ने अपनी मंगलवानी में कहा क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है अत: जैन धर्म क्षमाभाव ही सिखाता है। हमें भी रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूलकर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए और एक-दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा-पर्व मनाना चाहिए।आज रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीतमय भक्ति नृत्य का आयोजन भी होगा।
 
नोहटा में आदिनाथ मंदिर से निकली शोभायात्रा 
नोहटा में  श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ बड़ा मंदिर जी से शोभा यात्रा निकाली जो बस स्टेंड पावर हाउस मैन रॉड होते नोहलेश्वर शिव मंदिर से पुनः बापिस होते हुई मैन रोड होते हुए बस स्टेंड गांधी बाजार चोक होते हुए पुनः श्री आदिनाथ जैन बडा मंदिर पहुंचीशोभायात्रा में सबसे पहले डीजे फिर बैंड पार्टी रही थी इसके विमान में विराजे स श्री जी भगवान के पीछे पीछे बड़ी संख्या में पुरूष महिलाएं बालक बालिका भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे और यूवा डीजे की धुन पर जिन भक्ति उत्साह नाच रहे थे
शोभा यात्रा के स्वागत में जगह जगह रंगोली सजाई तोरण द्वार लगाए गए और श्री जी आरती उतारी गई जल विहार बडे़ मंदिर पहुंच पर बोलियो के माध्यम से अभिषेक शान्ति धारा जयमाल फूलमाल और कलगी की बोली लगाई गई इसके पूजन की गए इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में निस्वार्थ सेवा समिति बालिका मण्डल और सकल दिगम्बर जैन समाज का विशेष सहयोग रहा रैली के दौरान नोहटा पुलिस भी मौके पर रही
 

Post a Comment

0 Comments