Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरिया विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन.. किसानों को मुआवजा राशि देने सहित 10 मांगों को लेकर निकली किसान रैली.. भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने की त्यौहारों पर मांस मदिरा दुकानों पर प्रतिबंध की मांग..

 पथरिया विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध

दमोह। पथरिया विधायक श्रीमती राम भाई सिंह की सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समस्त राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा एवं समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्रतिनिधि संगठन के द्वारा कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि पथरिया की बहुजन समाज पार्टी की विधायक महोदय रामबाई द्वारा बटियागढ़ भ्रमण के दौरान सार्वजनिक रूप से कलेक्टर महोदय एवं समस्त अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। 
उनके द्वारा कहा गया कि अगर कोई भी अधिकारी कुर्की अन्य वसूली की कार्यवाही के लिए गया तो सही सलामत वापस नहीं आएगा। इस तरह के बयान से आहत होकर समस्त राजस्व अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार प्रतिनिधि संगठन द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि इस तरह की बयानबाजी से हमें हतोत्साहित करती है। हम सभी आश्वासन चाहते हैं कि इस तरह का अभ्यास दोबारा ना किया जाए विधायक महोदया शारदा ग्रुप से माफी मांगे अन्यथा प्रदेश स्तर पर संपूर्ण कलम बंद हड़ताल की जाएगी
 
किसानो की समस्याओं को लेकर विशाल प्रदर्शन..
दमोह बीते दिनों दमोह जिले में अतिवृष्टि के कारण सभी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं किसानों को इसका मुआवजा शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दमोह जिले के हजारों किसानों ने युवा किसान नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दमोह गौरव पटैल के नेतृत्व में हुंकार भरते हुए एक विशाल किसान रैली का आयोजन किया यह किसान यात्रा सरदार वल्लभभाई पटैल ओवरब्रिज सागर नाका से प्रारंभ होते हुए तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा ,बस स्टैंड, आजाद चौक, कीर्ति स्तंभ चौराहा होते हुए जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां हजारों किसानों ने गौरव पटैल के नेतृत्व में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त कलेक्टर दमोह नाथूराम गौड़ को मांग पत्र सौंपा
किसान नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटैल ने  अपनी 10 सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि फसलों का उचित सर्वे कराकर जल्द से जल्द सहायता राशि किसानों तक पहुंचाई जाए, गरीब मजदूरों के नुकसान की भरपाई तुरंत की जाए, गांवों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती रोकी जाए तथा बिजली बिल माफ किया जाए, समर्थन मूल्य पर लहसुन की सरकारी खरीदी की जाए, साजली डेम से सदगुंवा मंडल के वंचित गांवों को जोड़ा जाए, अत्यधिक वर्षा के कारण घटिया निर्माण की वजह से संपूर्ण जिले की सड़कें खराब हो गई है अतः संबंधित विभाग को ठीक करने आरक्षित किया जाए तथा मंडी बोर्ड की सड़कों को पीडब्ल्यूडी या पीएमएसवाय में स्थानांतरित किया जाए, नर्मदा, सुनार, कोपरा लिंक परियोजना को शुरू करने मध्यप्रदेश सरकार उचित कदम उठाए ताकि किसानों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके
 बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने सरकार कदम उठाएं, आवारा पशु जो मुख्यतः सड़कों पर घूमते हैं वे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा उनकी वजह से वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं अतः गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, अधिकतर किसान अपनी फसलों की गिरदावरी खेत पर जाकर मोबाइल से स्वयं से करने में सक्षम नहीं है जिससे उनकी गिरदावरी नहीं हो पाई है उन की व्यवस्था की जाए, साथ ही वर्तमान में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों को पेपरलेस करके डिजिटली रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसे पूर्व की भांति ही पेपर पर जारी किया जाय सहित प्रमुख मांगों को लेकर आज हम सभी किसानों ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम दमोह कलेक्टर को एक पत्र सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अतिशीघ्र सरकार इन मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो हम शीघ्र ही एक बृहद आंदोलन करने हेतु विवश होंगे
विशाल किसान यात्रा में प्रमुख रूप से किसान नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, दमोह विधायक अजय टंडन, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, मानक पटैल, मनु मिश्रा, परदीप पटैल, रतनचंद जैन, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, चंदन सिंह, आशाराम अहिरवार, द्रगपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह ठाकुर पथरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष हटा संदीप राय, सचिन मोदी, गोविंद भायल, सरपंच राधे पटैल, बलवंत सिंह, भरत पटैल,युवा समाजसेवी कृष्णा पटैल सहित भारी संख्या में अनेक किसान संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं किसान बंधुओं की उपस्थिति रही। 
 
त्यौहारों पर मांस मदिरा दुकानों पर प्रतिबंध की मांग
दमोह भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने आगामी गणेशोत्सव पर्व एवं पर्यूषण पर्व के दौरान मांस मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। भाजपा नेता अमित बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू समाज के प्रमुख त्यौहार गणेश उत्सव एवं पर्यूषण पर्व पर नागरिकों की धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए मांस एवं मदिरा की दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना हो उसके आसपास एवं जैन मंदिरों के पास साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। जिससे हमारे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े

Post a Comment

0 Comments