Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव में दो वोट की लड़ाई अब आगजनी पर आई.. जबेरा विधायक सरपंच का सम्मान करने पहुंचे.. कांग्रेस विधायक ने CM को पत्र लिखा..केंद्रीय मंत्री तेंदूखेड़ा नपा भवन का लोकार्पण करेंगे.. मंत्री राहुल सिंह अतिवृष्टि प्रभावितों के बीच.. मगरमच्छ को पुलिस ने पकड़ा

घटना संदिग्ध, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही

दमोह। जिले के जबेरा जनपद पंचायत के पौड़ी मानगढ़ ग्राम पंचायत के चुनाव में दो वोट से हुई हार जीत की लड़ाई दो महिने बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। हारे हुए प्रत्याशी मनोज राय अपनी पराजय के लिए अपने ही सजातिय बंधुओं को जिम्मेदार ठहराते नजर आते रहे है। वहीं बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी के साथ हुई आगजनी की वारदात के लिए भी वह अपने विरोधी सजातिय बंधुओं को ही जिम्मेदार ठहराते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस चौकी व थाने के चक्कर लगाते नजर आए है। जबकि आगजनी की इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही पुलिस फिलहाल जांच के नाम पर रिपोर्ट दर्ज करने से बचती नजर आ रही है।

मंगलवार को जली हुई एक्टिवा व अपने दर्जन भर समर्थक रिश्तेदारों के साथ जबेरा पहुचे मनोज राय का कहना था कि  ग्राम पौड़ी मानगढ़ में बीती रात्रि रात्रि करीब 11:00 बजे प्रदीप राय, शैलेंद्र राय, भानु राय व लालचंद राय ने आकर स्कूटी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी साथ ही गोली मारने की धमकी दी, कुछ लोग तलवार लिए थे। मनोज के अनुसार वह घर पर नहीं था फोन पर पड़ोसी द्वारा जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड को सूचना दी व रात्रि में ही सिंग्रामपुर चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस द्वारा ना तो एफ आई आर दर्ज की गई ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही की गयी। जिसके बाद उन्होंने जबेरा थाना पहुचकर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की

मामले में जबेरा थाना के एसआई सिया राम सिंह का कहना है पुलिस आवेदन की जांच कर रही है इसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। जबकि मामले में आरोपी ठहराए जा रहे लोगों का बुधवार को कहना है कि गांव में चल रही एक जन्मदिन पार्टी के दौरान कुछ लोगों का आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद एक्टिवा में आग लगवा कर चुनावी रंजिश के तहत उनकों फसाने की कोशिश की जा रही है। जबकि इस पूरे मामले को लेकर मनोज राय से उनका पक्ष लेने दो बार मोबाईल पर संर्पक करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिससे फिलहाल उनका पक्ष नहीं मिल सका है।
जबेरा विधायक ने किया नए सरपंच का सम्मान
जबेरा जनपद की ग्राम पंचायत बनवार मैं पंचायत ग्राम समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मैं नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंचों भाजपा कार्यकर्ताओं का जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा श्रीफल भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में  नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष अहिरवार ने विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का स्वागत किया। ग्राम पंचायत भवन बनवार में आयोजित ग्राम केंद्र बैठक व सम्मान समारोह में सरपंच श्रीमती सुभाष विनीता अहिरवार जनपद सदस्य श्रीमती सदा रानी अहिरवार उपसरपंच संदीप राजपूत सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया
 इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय रामजी सिंह लोधी पंडित उमा शंकर शास्त्री आशीष जैन सत्येंद्र सिंह लोधी दीपक अग्रवाल पूर्व सरपंच राम सिंह लोधी लक्ष्मण सिंह त्रिलोक सिंह मणि शंकर अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही आयोजित ग्राम ग्राम समिति बैठक को संबोधित करते हुए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा ग्राम विकास के लिए ग्राम पंचायत की अहम भूमिका रहती है किसी भी विकास कार्य के ग्राम पंचायत एजेंसी होने की वजह से ग्राम पंचायत के ऊपर ग्राम विकास का सर्वाधिक उत्तर दायित्व बनता है ग्राम के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है सबको मिलकर विकास कार्यों से ग्राम की तस्वीर बदलना है
मंत्री राहुल सिंह अतिवृष्टि प्रभावितों के बीच पहुंचे
दमोह। कैबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत ग्राम- झापन, लकलका, सूरादेही, डुहली, सोमखेड़ा, रामगढ़, जमुनिया में जनसंपर्क के दौरान शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचकर धैर्य बंधाया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ-साथ जनसंपर्क में मुख्य रूप से सामने आई स्थानीय समस्याओ में जैसे बिजली, पानी की समस्यायें, जिनको संज्ञान में लेते हुए मौक़े पर ही संबंधित अधिकारियों अवगत कराते हुए, तत्काल समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।
साथ में अभाना मंडल अध्यक्ष श्री डालचंद कुशवाहा जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री तेजी सिंह जी, श्री उजयार सिंह जी, श्री हनमत सिंह जी, श्री सुदामा सिंह जी, छोटे भाई लोकेश सिंह जी, पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति रही ।
 केंद्रीय मंत्री तेंदूखेड़ा नपा भवन का लोकार्पण करेंगे
दमोह। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 25 अगस्त 22 को दोपहर 1 बजे तेंदूखेड़ा आएंगे और यहां पर नवनिर्मित नगर परिषद भवन का लोकार्पण करेंगे। 
तदोपरांत उसी भवन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। आप अपरान्ह 3 बजे तेंदूखेड़ा से पाटन के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धमेंद्र सिंह लोधी करेंगे। 
विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
दमोह।
विधायक अजय टंडन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि दमोह जिले में दमोह विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च 2022 से आज दिनांक तक मेन्टनेन्स के नाम पर रोजाना किसी भी समय बिजली विभाग द्वारा कटौती की जा रही है जिस कारण आम जनता को 10-12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है यहां तक ग्रामीण क्षेत्रों के कई ग्रामों में बिजली टिमटिमा ही रही है बिजली विभाग के आला अफसरों द्वारा मेन्टनेन्स के नाम पर जो बिजली काटी जा रही है उस पर लाखों खर्च करके भी सुधार कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। दिनांक 21 एवं 22 अगस्त को 18 घंटे बिजली बंद रहने से शहर एवं ग्रामीणजनों को असुविधा का सामना करना पड़ा जिसकी जाचं कराई जायें। शासन की मंशानुसार एवं उर्जामंत्री के अनुसार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है अतः अविलंब बिजली विभाग को आदेश प्रसारित कर बिजली व्यवस्था दुरूस्त करवायें। जिससे आम आदमी को असुविधा का सामना न करना पड़ें।
 चौकी पहुंचे मगरमच्छ को पुलिस ने बंदी बनाया
दमोह जिले में 3 दिनों की झमाझम बारिश का दौर थमने के बाद बाढ़ का पानी उतर गया है लेकिन बाढ़ के पानी के साथ जमीन पर आ गए मगर मच्छ जैसे बड़े जीव जंतु रहवासी क्षेत्र में भटकते नजर आ रहे हैं ऐसे ही कुछ हालातों के बीच इमलिया पुलिस चौकी के पास रात के अंधेरे में एक मगरमच्छ के नजर आने पर हड़कंप के हालात निर्मित हो गए
 हालांकि पुलिस ने रस्सियों के जरिए मगरमच्छ को बंदी बना लिया और बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मगर मच्छ को अपने कब्जे में पकड़ कर ले गई इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही

Post a Comment

0 Comments