Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव मतदान के बाद मत पत्रों की बोरी लूटने वालों पर FIR.. कांकर मतदान केंद्र क्रमांक 263 में पुनर्मतदान आज..मतदान केंद्र पर मोबाइल डिवाईस पर प्रतिबंध..

 मतदान के बाद मत पत्रों की बोरी लूटने वालों पर FIR.

 दमोह।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनपद पंचायत दमोह के मतदान केंद्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर के लिए समस्त पदों यथा पंचए सरपंचए जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु 25 जून को कराए गए मतदान शून्य घोषित होने उपरांत केंद्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर में समस्त पदों का पुनर्मतदान कराए जाने हेतु तिथि आज 27 जून 22 घोषित की गई है। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी ततपश्चात मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा ग्राम पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के कार्यालय में सूचना फलक पर सूचना चस्पा किए जाने तथा मतदाताओं की जानकारी के लिए मतदान केंद्र में शामिल गांव में इसकी मुनादी कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाए।

निर्वाचन सामग्री छीनने के आरोप में एफआईआर..

दमोह। त्रि.स्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान मतपत्र की बोरी मतपत्र के अलावा पीठासीन एवं अन्य सील तथा अन्य निर्वाचन सामग्री छीन ले जाने के आरोप में पुलिस थाना तेजगढ़ में भादस 1860 धारा 392,394,353,332,186 तथा मप्र स्थानीय प्राधिकार ;निर्वाचन अपराध अधिनियम 1964 की धारा 11 के तहत ग्राम कांकर के हरिशचन्द्र लोधी, कोमल सिंह लोधी, प्रदुम्न लोधी, जगन्नाथ लोधी, अजीत जैन, सतेन्द्र शर्मा एवं अन्य व्यक्ति पर विकासखण्ड दमोह के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 ग्राम कांकर पीठासीन अधिकारी महेन्द्र सिंह पिता श्री शोभासिंह लोधी उम्र 59 वर्ष ने 26 जून को सुबह एफआईआर दर्ज कराई है।
 पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार पी.1 राजेश कुमार भीमटे माध्यमिक शिक्षक शा माडल उच्च माध्यमिक विद्यालय जबेरा पी.2 में बृजलाल पटेल माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय पटेरा पी.3 चंद्रभान तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खेड़ार एवं पुलिस आरक्षक क्रमांक एक सौ बीस प्रसून थाना दमोह देहात एवं ग्राम कोटवार पाल बंसल के साथ 25 जून 2022 को रात्रि करीब 8.30 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना केंद्र में नीचे फर्श बिछाकर कर रहे थे। जिसमें सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतपत्र अलग अलग कर रहे थे एवं आरक्षक प्रसून अंदर मतगणना की वीडियोग्राफी कर रहे थे दरवाजा अंदर से बंद था अंदर प्रत्याशियों के एजेंट जगदीश लोधी गजराज लोधी एवं अन्य एजेंट उपस्थित थे।

तभी ग्राम कांकर के हरिश्चंद्र लोधी कोमल एवं अन्य लोग दरवाजा पीटने लगे तथा दरवाजा धक्के से खोल कर अंदर आ गए उनके साथ अजीत जैन सत्येंद्र शर्मा प्रदुम लोधी जगन्नाथ लोधी एवं अन्य लोग भी थे जिनके नाम बाद में पूछने पर एजेंटों ने बताये थे कि सभी लोगों को अंदर आता देख हम सभी कर्मचारियों ने पूरे मतपत्र बोरी में डाल दिए तथा वह बोरी मैंने पकड़ ली जिसके बाद लोग आकर मुझसे मत पत्रों से भरी बोरी बलपूर्वक छीनने लगे मेरे विरोध करने पर हरिश्चंद्र ने मेरी छाती में लात मारी जिससे में गिर गया तथा मुझे चोटें भी आई तथा मुझसे मतपत्र की बोरी छीन ले गए।
बोरी में मतपत्र के अलावा पीठासीन एवं अन्य सील तथा अन्य निर्वाचन सामग्री भी थी। पुलिस आरक्षक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गईए जिससे उसके हाथ में चोट आई थीए यह सभी लोग मतपत्र निर्वाचन की सामग्री लेकर गांव की तरफ चले गए बाद में मैंने अपने अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को मोबाइल से सूचना दी थीए जिसके बाद सभी मतदान केंद्र आ गए थे सभी आरोपी गणों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने करते हुए मतदान में बाधा उत्पन्न की तथा हम लोगों के साथ मारपीट की जिसके संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मतदान केंद्र पर मोबाइल डिवाईस पर प्रतिबंध

दमोह।  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम  गौड़ ने  जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 की घोषणा की गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु मतदान दिवस की तिथियां नियत की गई है। नियत तिथियों में चरणबार मतदान होगा।
  द्वितीय चरण के विकासखंड जबेरा हटा एवं तृतीय चरण के विकास खंड तेंदूखेड़ा पटेरा एवं बटियागढ इसी प्रकार नगरीय निकाय के प्रथम चरण के लिए नगरीय निकाय दमोह पथरिया हिंडोरिया एवं द्वितीय चरण के लिए नगरीय निकाय हटा पटेरा एवं तेंदूखेड़ा में स्थापित किये गये मतदान केंद्रों पर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी मतदाता या अन्य व्यक्ति मतदान केंद्र पर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस लेकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

नगरीय निकाय द्वितीय रेण्डमाईजेशन संपन्न

sanpnn

दमोह।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय आम  निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण 6 जुलाई 2022 को उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का जिला स्तर पर द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक श्री एएन अरोरा  एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य की मौजूदगी में संपन्न किया गया। इस दौरान सभी संबंधित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments