Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की कॉम्बिंग गस्त से बदमाशों में हड़कंप.. हत्या के प्रयास के फरार आरोपी, फरार स्थाई वांरटी सहित कई अपराधी गिरफ्तार..

 रात होते ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गस्त

दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपराध नियंत्रणकारी योजना के तहत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के निर्देशन मे जिला दमोह में 5 एवं 6 जूनके रात्रि में कोम्बिंग गस्त की गई कोम्बिंग गस्त में सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस , समस्त थाना प्रभारी , समस्त चौकी प्रभारीगण व थाना मे उपलब्द बल द्वारा विभिन्न पार्टियां बनाकर की गई । विभिन्न पार्टियों द्वारा कोम्बिंग गस्त के दौरान अवैध घातक हथियार , हत्या के फरार आरोपीगण व फरार स्थाई वारंटीयान , अन्य वारंटीयान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई साथ ही आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम के तहत भी कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई..

28 फरार स्थाई वांरटी गिरफ्तार
कोम्बिंग गस्त के दौरान जिले के कई थानों में कुल 28 फरार स्थाई वारंटी पकड़े गये जिसमे थाना कोतवाली अंतर्गत फरार स्थाई वारंटी 03. थाना दमोह देहात 04 , थाना तारादेही 01 , याना तेन्दूखेडा 04 , हिण्डोरिया 01 , बटियागढ 02 , पथरिया 01 , रनेह 01 , कुम्हारी 01 , पटेरा 02 , गैसाबाद 01 , मडियादो 02 , हटा 02 वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
 
  तेंदूखेड़ा-तेजगढ़ पुलिस ने शाम से पूरी रात कार्यवाही की 
  तेजगढ़ पुलिस ने शाम के समय कन्सा ग्राम के समीप वाहन चैकिग लगाकर लगभग आधा सैकड़ा वाहन की जाँच पड़ताल की और जो यातायात नियमो का उलंघन करते मिले उनपर चलानी कार्यवाही की कार्यवाही के दौरान तेजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश पाण्डे ए एस आई डी पी साहू सहित पूरा पुलिस बल वाहन चैकिग के दौरान मौजूद रहा। वाहन चैकिग के दौरान थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको को रोका और उनके चलान ऑनलाइन प्रकिया के तहत काटे इसी तरह चार पहिया चालक वाहन चालक जो बना सीट बेल्ट लगाये बिना वाहन चला रहे थे उनपर भी चलानी कार्यवाही की।

vahan

  रात भर में पकडे 11 फरार आरोपी..शाम को वाहन चैकिग के बाद तेजगढ़ पुलिस ने रात्रि में कॉम्बो गस्त के दौरान ग्यारह लोगो को पकड़ा ये सभी अलग अलग मामलो में फ़रार चल रहे थे , तेजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने जानकारी देते हुये बताया कि कॉम्बो गस्त के दौरान दमोह पुलिस अधीक्षक और ततेंदूखेड़ा एस डी ओ पी के निर्देश पर ग्यारह लोगो को उनके ग्रामो से पकड़ा हैं पकडे गये आरोपीयो में दो स्थाई वारन्टी हैं पाँच फरार आरोपी हैं  तीन आबकारी अपराध के आरोपी है और एक अन्य मामले का आरोपी हैं ये सभी सालों से फरार चल रहे थे।

तेंदूखेड़ा पुलिस ने 7 को पकड़ा..कॉम्बो गस्त के दौरान तेंदूखेड़ा पुलिस ने भी सालों से मामलो में फरार स्थाई वारन्टी सहित मामलो में फरार चल रहे आरोपीयो को पकड़ा हैं साथ ही कुछ लोग आचार सहिता लगने के बाद भी उत्पात कर रहे थे जिनपर भी तेंदूखेड़ा पुलिस ने कार्यवाही की गई, तेंदूखेड़ा टी आई बी एल चौधरी ने बताया की। इन आरोपीयो को सिहोरा नरसिंहपुर स्लीमाबाद से पकड़ा गया हैं पकडे गये आरोपीयो में चंदन सीग लोधी। बिसनखेड़ी  भोलेसीग आदिबासी ससना राजकुमार जैन तेंदूखेड़ा निवासी है ये सभी गिरफ्तारी वारन्टी आरोप हैं इसके अलावा स्थाई वारंटियों में  सतीश पिता ज्ञानी नाथ मन्नू पिता ज्ञानी नाथ ब्रजेश पिता मुन्नी लाल घोसी अरविन्द पिता गोदन सीग ये सभी स्थाई वारन्टी हैं जिनको पकड़कर कार्यवाही उपरांत कोर्ट में पेश किया गया ।  इन सभी आरोपियों को पकड़ने में तेंदूखेड़ा थाने से उपनिरीक्षक सुरभि चौहान उपनिरीक्षक उमेश करोलिया उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी ए एस आई मुबारक खान आरक्षक सुरेश कुशवाहा प्रसांत चौबे के अलावा स्टाप का सहयोग रहा
    
थाना पथरिया के धारा 307 के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 15.05.22 को थाना पथरिया अंतर्गत वार्ड न ० 06 लोहारों की पुलिया के पास आरोपी गोलू एवं पप्पू लोधी उर्फ प्रेमकुमार प्रजापति द्वारा रात करीब 08:30 बजे शराब दुकान पथरिया में काम करने वाले वीरेन्द्र लोधी को मोटर साइकिल से आकर जान से मारने की नियत से सीने में चाकू मारा जो वीरेन्द्र लोधी के सीने के अंदर घुस गया । घटना की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अप  क्र  294/22 धारा 307, 294, 34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की घटना का पर्यवेक्षण DRतेनीवार SP  एवं पथरियाSDOP  सुदामा प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया ।  17.05.22 को आरोपी गोलू उर्फ भरत यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण में थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला द्वारा दिनांक 05-06.06.22 की कोम्बिंग गस्त के दौरान आरोपी पप्पू उर्फ प्रेमकुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया 
 cheking
दमोह पुलिस की कोम्बिंग गस्त के दौरान पथरिया थाना प्रभारी श्रीमति रजनी शुक्ला को कोम्बिंग गस्त के दौरान सूचना पर आरोपी पप्पू उर्फ प्रेमकुमार प्रजापति गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर विधिवत आज दिनांक को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त अलाह जरब जप्त कर समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । कॉम्बिंग गस्त के दौरान चौकी जेरठ थाना पथरिया में जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही दिनांक 05-06.06.2022 को कोम्बिंग गस्त के दौरान थाना पथरिया अंतर्गत चौकी जेरह को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चरोला में खेत मे टपरिया मे बल्ब के उजाले में कुछ लोग ताश की पत्ते से पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । जो सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी जेरठ संजय सिंह हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंच कर चिंतामन पटेल , चरन पटेल , कमलेश मिश्रा , हरीदास पटेल , सुरेन्द्र पटेल , निवासी चिरोला पकडकर तलाशी ली जो 52 ताश के पत्ते एवं 25000 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई । 

Post a Comment

0 Comments