Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल.. कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में विधायक अजय टंडन शामिल हुए.. नगरीय निकाय चुनाव में अब व्यापारियों पर नजर

 नगरीय निकाय चुनाव में अब व्यापारियों पर नजर

दमोह। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में तेजी के साथ बैठक जनसंपर्क अभियान जोर पकड़े हुए है। भाजपा कांग्रेस के अलावा टीम सिद्धार्थ के प्रत्याशी तथा कुछ वार्डो में बसपा तथा आप के प्रत्याशी चुनावी मुकावले को रोचक बनाने की कोशिश कर रहे है। वहीं राजनीतिक दल अपने अनुवांशिक संगठनों को भी सक्रिय करने में जुटे नजर आ रहे है। इसी कड़ी में व्यापारी वर्ग को अपने अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा तथा कांग्रेस द्वारा अपने अपने व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख नेता पदाधिकारी  शामिल हुए। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल तथा कांग्रेस व्यपारी प्रकोष्ठ की बैठक में विधायक अजय टंडनकी खास मौजूदगी रही।  

 भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की व्यापारिक गोष्ठी 

दमोह। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की व्यापारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्रालय आदरणीय प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा महामंत्री सतीश तिवारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला व्यापारी महासंघ अध्यक्ष एवं जिला मंत्री संजय यादव,  व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक मानिक चंद सचदेवा, पूर्व पदाधिकारी व्यापारी प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ किराना व्यापारी सच्चानंद कोटवानी, जिला औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष अजय मोदी,  वरिष्ठ सदस्य कौशल अग्रवाल, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ अध्यक्ष सतीश सिंघई, इंद्रजीत अरोड़ा, लघु व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज सोनी, शैलेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या सभी व्यापारी वर्ग क्षेत्र से वरिष्ठ एवं साथी व्यापारियों ने अपनी सहभागिता दी।
 जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने सभी व्यापारियों से कार्यकर्ता आधारित भाजपा की रीती नीतियों से अवगत कराया एवं सभी व्यापारियों से संवाद किया एवं दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जो भी नगरी निकाय चुनाव में हमारे वादे हैं जो भी हमारे समस्याएं हैं और जो हमारा लक्ष्य है वह हम 1 साल के भीतर करेंगे। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जुगल अग्रवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं व्यापारी के लिए भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सदैव कार्यरत रहेगा जिससे व्यापारी हित एवं व्यापारी क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं के लिए तत्पर रहेगा व्यापारी गोष्ठी में विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा बात रखी गई। संचालन प्रदीप चौरसिया ने किया। वही अतिथि सम्मान एवं व्यापारी स्वागत सनी गांधी, दीपक कुंदानी व नयन जैन ने किया।. आभार जिला महामंत्री भाजपा सतीश तिवारी ने माना।
कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
दमोह। जिले के कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के आहवान पर नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में स्थानीय होटल में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि उनकी जीत में व्यापारियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा है और नगरपालिका चुनाव में व्यापारी वर्ग से उनकी अपील हैं कि शहर के सर्वागीण विकास में अब पुनः अपनी भागीदारी निभाये।

congres

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा पानी बिजली की बढ़ती कीमते और वर्तमान में भीषण मंहगाई से व्यापारी भाईयों के व्यापार पर असर हुआ है अतः इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता अलजलूल बयानबाजी कर रहे है उनके प्रत्याशियों को पराजित करने में अहम भूमिका निभाने कांग्रेस के संगठन मंत्री सतीश जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सेठ, राशु चौहान, निधि श्रीवास्तव, विष्णु गुप्ता, चुनावी तारीख के दिन अपना बहुमूल्य समय निकालकर कांग्रेस पाषर्द प्रत्याशियों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर व्यापारी विश्राम चौधरी, हरगोविन्द लालवानी, गधु चौधरी, रमेश चौधरी, वीरेन्द्र चौबे, जितेन्द्र नायक, रामू नामदेव, दीपक बड़कुल, पहलू आहूजा, प्रमेश चौरसिया सहित अनेक व्यापारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments