Ticker

6/recent/ticker-posts

मतपत्र लूटकर वोटिंग व चुनाव को बाधित करने वालों को नोटिस.. दोबारा चुनाव खर्च के करीब पांच लाख जमा करना होगे.. 4 लाख 98 हजार रूपये तत्काल जमा करने नोटिस जारी

 दोबारा चुनाव खर्च के करीब पांच लाख जमा करना होगे.. 

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 ग्राम पंचायत सलैया हटरी के मतदान केंद्र क्रमांक 263 कांकर में 25 जून 2022 को संपन्न हुये मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में तहसीलदार दमोह विकास अग्रवाल ने साकिन कांकर निवासी हरिशंकर लोधी उम्र 35 वर्ष एवं प्रदुम्न सींग लोधी उम्र 22 वर्ष को नोटिस जारी कर अनुमानित खर्च 4 लाख 98 हजार रूपये तत्काल जमा करने के निर्देशित किया हैए अन्यथा की दशा में संबंधित से चल एवं अचल संपत्तियों को कुर्क कर बसूल की जायेगी।

  जारी नोटिस अनुसार मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र पर हरिचंद लोधी उम्र 35 वर्ष एवं प्रदुम्म सींग लोधी उम्र 22 वर्ष मतदान दल से जबरन मतपत्र लूटकर ले गये एवं मतदान दल में पीठासीन अधिकारी एवं आरक्षक के साथ मारपीट कर निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित किया जिसके कारण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान केंद्र पर 27 जून 2022 को पुनर्मतदान कराना पढ़ा। इस पुनर्मतदान में लगभग 50 अधिकारी कर्मचारी 10 मतदान अधिकारी रिजर्व दल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव प्रेक्षक एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को 26 जून 2022 एवं 27 जून 2022 को तैनात करना पढ़ा जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो दिवस का वेतन भोजन चाय नाश्ता टेंट बिजली पेय जल पंखे वीडियोग्राफी इत्यादि का कुल मिलाकर खर्च 4 लाख 98 हजार रूपये निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन का खर्च हुआ है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक कष्ट हुआ यदि पुनर्मतदान नहीं होता तो शासन प्रशासन का खर्च नहीं होता।

दूसरे चरण के पँचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

दमोह। पँचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए हटा के उत्कृष्ट विद्यालय में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है। एसडीएम हटा अभिषेक ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार और निर्वाचन अधिकारी विकास जैन सीईओ वृतेश जैन लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आज प्रात से ही मतदान दलों को सामग्री वितरण के उपरांत रूट वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

vot

हटा ब्लॉक के 160  मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी को सामग्री सौपकर वापिसी के लिए अलग.अलग कमरों में चिन्हित कर व्यवस्था की गई। पीठासीनए चुनाव दलों को सम्बंधित कमरों में सामग्री सौपकर सभी दलों को बसों के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार रवाना किया गया है। मतदान के लिए सभी आवश्यक सुविधाओ बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। हटा के सभी 160 मतदान केंद्रों पर मतदान उपरांत गणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैंए ताकि चुनावी प्रक्रिया के बीच में कोई समस्या न रहे।

Post a Comment

0 Comments