Ticker

6/recent/ticker-posts

उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में.. विहिप बजरंग दल ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर.. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.. बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट के आह्वान पर हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ

 इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन 

दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अंबेडकर चौराहा पर उदयपुर में हुई हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर महाहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा बजरंग दल विभाग सह संयोजक पवन रजक ने बताया कि बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक के आवाहन पर संपूर्ण भारत देश में बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन कर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा राजस्थान सरकार को बर्खास्त किया जाए एवं हिंदू युवक कन्हैया लाल की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए।


बजरंग दल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा ने बताया कि भारत में इस्लामिक संगठन च्थ्प् को पूरे देश में बैन किया जाए राजस्थान में राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्वों को पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं मृतक के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता की जाए और महामहिम राष्ट्रपति को तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन का वाचन किया गया।

dahan

कार्यक्रम में विभाग मंत्री श्री राम पटेल जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा, नरेंद्र जैन, संजय रतले, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी से - लीला सोनी, सानू हजारी, प्रीति बर्मन, दुर्गा ठाकुर, दुर्गा विश्वकर्मा, मुकेश दुबे, शारदा पटेल, संजू शर्मा, कलू ठाकुर, विक्रम साहू रजि त जैन, मनोज बुंदेला, अजय मिश्रा गोलू चौबे, नित्या प्यासी, दयाराम पटेल, अनुराग यादव, पं राम मिश्रा, मनीष अग्रवाल, कैलाश विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, कृष्णा यादव, कन्हैया पटेल, दीपक शर्मा, केशव राठौर, मनीष पटेल, राजेश पटेरिया, दीपक सोनी, जगदीश ठाकुर, आकाश अग्रवाल , सुधांशु खरे, विधान पाराशर पंकज तिवारी, कृष्णा माझी, निखिल राजपूत, जित्तू साहू, दीपक नेमा, दशरथ पटेल, दीपक ठाकुर, आकाश, नरेश, प्रदीप, बाबूलाल, अजय, रोहित अहिरवार एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट के आह्वान पर हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ
दमोह। स्थानीय बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 30 जून को 2100 सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया था जिसमे बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी अध्यक्ष कीरत सिंह ठाकुर ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के आह्वान पर नगर के लगभग 700 घरो मे एवं अधिकांश मंदिरो मे  5,000 से अधिक सुन्दरकाण्ड पाठ हुए हैं

jay ho

मंदिर के पुजारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बूंदाबहू मंदिर परिसर मे भक्तो ने बड़ी संख्या में आकर पाठ किए मंदिर ट्रस्टी किशोरी अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से भक्तो मे उत्साह देखा गया है उससे प्रेरणा लेकर के आगामी समय मे भी ऐसे ही भव्य आयोजन ट्रस्ट के द्वारा कराए जाएंगे 

path

मनोज चनपुरिया गोपाल प्यासी ओंमप्रकाश असाटी किशोरी अग्रवाल नरोत्तम चौरसिया धर्मेन्द्र सिंह राजपूत सचिन असाटी देवी सिंह राजपूत पीताम्बर असाटी  कानूनी सलाहकार देवी सिंह राजपूत पंडित आलोक पांडेय मनोज सोनी राजेश उपमन ने समस्त मंदिर पुजारियो भक्तो मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

 

Post a Comment

0 Comments