Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत हेतु 4, सरपंच हेतु 79 नामांकन दाखिल.. पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन नामांकन पत्रों दाखिल का सिलसिला प्रारंभ..

 जिले में सरपंचों व पंचों के नामांकन दाखिल..

दमोह। पंचायत राज चुनाव के 3 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के दाखिल होने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन जिले की सातों जनपद पंचायतों के पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए अलग.अलग स्थानों पर बनाए गए नामांकन दाखिल ओके स्थानों पर नामांकन पत्र दाखिल होना प्रारंभ हो गए हैं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मार्ग निर्देशन में तैनात किए गए निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा इन नामांकन पत्रों को प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।  


जिले की 15 जिला पंचायत सदस्यों 143 जनपद सदस्य 460 सरपंचों एवं 7633 से अधिक पंचों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाना है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन पंच के सरपंच के जनपद सदस्य के एवं जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दमोह जनपद पंचायत में बनाए गए 15 पंचायतों के नामांकन पत्र दाखिल करने के केंद्र में सरपंच पद हेतु दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए यहां पर तैनात निर्वाचन अधिकारी सहायक अधीक्षक नजूल श्रीमती वर्षा दुबे ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत किल्लाई एवं ग्राम पंचायत जमुनिया हजारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए इसके अलावा अभी कुछ ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पद हेतु नामांकन फार्म लेकर गए हुए हैं। उनके द्वारा अभी नामांकन दाखिल नहीं किए गए हैं।

farm

वही जिले के अन्य केंद्रों से भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें दमोह से 1 पथरिया से 2 तथा बटियागढ़ से भी 1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वही जनपद सदस्य हेतु दमोह जिले की दमोह जनपद पंचायत क्षेत्र में से कुल 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें 1 महिला 2 पुरुष सदस्य हेतु तथा बटियागढ़ जनपद क्षेत्र से भी 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें दोनों महिला क्षेत्र के शामिल हैं। सरपंच पद हेतु कुल 79 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं जिसमें दमोह जनपद  क्षेत्र से 22 पथरिया से 26 जबेरा से 12 तेंदूखेड़ा से 4 पटेरा से 3 तथा बटियागढ़ क्षेत्र से 12 सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल किए गए। वही पंच पद हेतु अभी मात्र 19 वार्डों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं जिसमें दमोह जनपद क्षेत्र से 4 पथरिया क्षेत्र से 6 जबेरा क्षेत्र से 1 तेंदूखेड़ा क्षेत्र से 6 पटेरा क्षेत्र से 1 तथा बटियागढ़ क्षेत्र से 1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून है।

 

 

Post a Comment

0 Comments