खाद्य तेल के दामों में 23 मई से कमी की उम्मीद
दिल्ली। लंबे समय से पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने राहत भरी खबर दी है। आज आधी रात से पेट्रोल डीजल के दामों में कमी देखने को मिलेगी। वही उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन धारियों को भी राहत भरी खबर सामने आई है। इधर इंडोनेशिया द्वारा निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लेने से 23 मई से खाद्य तेल के दामों में भी कमी की उम्मीद की जा रही है..
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। जिससे आज आधी रात के वाद से देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला आज रात 12 बजे से ल लागू होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं करने वाले राज्यों को भी एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया था वहीं अब पुनः केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने के निर्णय से देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है।
0 Comments