महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल अहिंसा रैली.. श्रीजी की भव्य शोभायात्रा सहित विविध धार्मिक आयोजन आज.. परस्वाहा हथकरघा केंद्र संचालन समिति की बैठक..
महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल अहिंसा रैली.
दमोह। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर वर्तमान शासयन नायक श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक देश दुनिया के साथ दमोह जिले में भी 14 अप्रैल गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दमोह नगर में पूज्य आर्यिका संघ के सानिध्य में सुबह सिटी नल से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो टाकीज, घंटाघर, राय चौराहा होते हुए जैन स्कूल के समीप नसियाजी परिसर पहुचेगी। जहां श्रीजी के अभिषेक शंातिधारा पूजन आदि संपंन होगा।
जैन धर्म के आदि प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में आज विशाल अहिंसा वाहन रैली का आयोजन उमा मिस्त्री की तलैया से किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो का व्यापक प्रचार प्रसार हो विश्व में शांति हो संपूर्ण जगत में अहिंसा का मार्ग प्रशस्त हो इसी भावना को लेकर अहिंसा रैली निकाली गई।
यह रैली स्थानीय उमा मिस्त्री की तलैया से प्रारंभ होकर घंटाघर स्टेशन चौराहा बस स्टैंड जबलपुर नाका कीर्ति स्तंभ पुराना थाना सिटी नल धगट चौराहा होते हुए वापस उमा मिस्त्री की तलैया पहुंची। रैली का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। महावीर जन्म उत्सव समिति के इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। स्वयं सेवक समिति एवं जन सेवा दल के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई।
जिनमें प्रमुख रूप से जैन पंचायत के महामंत्री रूप चंद जैन, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज, महावीर जन्म उत्सव समिति के संयोजक प्रकाश जैन, जैन युवा महासंघ के अध्यक्ष मनीष जैन आउटलुक, बंटू गांगरा, मानव बजाज, स्वयंसेवक समिति के अमरदीप जैन लालू, विक्की गागरा, राम जैन, जीतू जैन, अतिशय जैन, महेंद्र जैन रिंकू, नीरज जैन सहारा, गौरव सिंघई लालू खजरी, आशीष शाह, आशीष जैन, अतिशय जैन, नरेंद्र जैन सब्लू, बालिका मंडल सहित सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति रही।
आर्यकारत्न आदर्शमती माताजी की अगवानी आज
दमोह। संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की परम आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यका रत्न 105 आदर्शमति माताजी का ससंघ दमोह नगर आगमन दिनांक 14 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रातः 7.30 बजे धर्मपुरा नाका से होने जा रहा है। श्री दिगंबर जैन पंचायत, शाकाहार उपासना परिसंघ एवं सकल जैन समाज ने सभी श्रद्धालु गणों से निवेदन है कि आर्यका संघ की मंगल अगवानी में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
परस्वाहा हथकरघा केंद्र संचालन समिति की बैठक संपन्
दमोह। जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम परस्वाहा में परम पूज्य जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के मंगल प्रेरणा एव आशीर्वाद से ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा के निर्देशन में हथकरघा केंद्र की स्थापना हो चुकी है। यहा अनेक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है वही सैकड़ों लोगों को रोजगार देने की योजना पर कार्य चल रहा है। इस हथकरघा केंद्र के सुव्यवस्थित संचालन हेतु सहकार सम्यकदर्शन ट्रस्ट से ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा के निर्देशन में ब्रह्मचारी पदम भैया एव केंद्र संचालक ब्रह्मचारी सुमित भैया परस्वाहा की उपस्थिति में सक्रिय युवाओं की गठित संचालन समिति की बैठक की गई। जिस में हथकरघा केंद्र के उचित प्रबंध एवं व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।संचालन समिति के पदाधिकारियों के सुझाव एव प्रस्ताव पर विचारोपरांत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए हैं।
जिनमे केंद्र में रोड निर्माण, बाउंड्रीवाल, सीसीटीवी कैमरे, पृथक टायलेट निर्माण एव आगामी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सहमति बनी है।ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा ने बताया कि परस्वाहा से निर्मित यंत्रो का उपयोग देश के प्रमुख स्थानों में दिल्ली की तिहाड़ जेल, मथुरा, आगरा, मिर्जापुर, सागर एव जबलपुर की सेंटल जेलो, जगदलपुर सहित 44 स्थानों एव दक्षिण भारत के अन्य स्थानों पर संचालित केंद्रों पर परस्वाहा से योग्य प्रशिक्षिको द्वारा लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देश मे संचालित केंद्रों का केंद्र बिंदु परस्वाहा केंद्र है।वही इस केन्द्र में बने वस्त्रो की मांग देशभर मे बढ़ी है।
पूज्य आचार्य श्री के आशीर्वाद से महावीर जयंती पर तीन दिवसीय महामस्तकाभिषेक का आयोजन रहली के पटनागंज तीर्थक्षेत्र में होगा। जिससे दिल्ली के विपिन जौहरी एव श्रीमती अनिता जौहरी, नितिन, शिल्पी जौहरी द्वारा परस्वाहा केंद्र से निर्मित ग्यारह सौ जोड़ी धोती दुप्पटा एव कलश भी लोगो को भेंट किये जायेगे हैं। देशभर की जेलों में बन्द कैदी भी हथकरघा के इस रोजगार मुखी कार्यक्रम से जुड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। बैठक में समिति अध्यक्ष जयकुमार जैन घटेरा उपाध्यक्ष द्वय अनुराग जैन सगरा, पंकज सगरा,महामंत्री द्वय आशीष जैन बनवार एवं आनंद जैन परस्वाहा,कोषाध्यक्ष रत्नेश जैन चोपरा, प्रचार प्रसार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी द्वय शैलेंद्र जैन जबेरा एवं प्रदीप जैन परस्वाहा ,सचिव शैलेंद्र जैन करनपुरा एवं श्रीपाल जैन परस्वाहा, सदस्यों में जिनेंद्र जैन अभाना, डॉ मनोज जैन जबेरा, दीपक जैन घटेरा, सजल सगरा सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
1 / 1
HAPPY INDEPENDENCE DAY
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments