Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कटनी मार्ग पर विपरीत दिशा मेंपलटे बस और ट्रक..इधर रेलवे हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन हुए चार रोमांचक मुकाबले..आधा दर्जन घायल यात्रियों को रैपुरा में भर्ती कराया गया

 दमोह कटनी मार्ग से इंदौर से रीवा की ओर जा रही कुश कंपनी की बस कुआ खेड़ा बड़ी टेक के पास पलट जाने से 7 यात्री घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है..

रैपुरा थाना अंतर्गत दमोह रोड कुआं खेड़ा बड़ी टेक के पास इंदौर से रीवा की ओर जा रही कुश कंपनी की बस ,बस नंबर एमपी19 पी 7001  जो कि पीछे चल रहे ट्रक नंबर पीएम 09 hf 7263 जो कि घाटी पर चढ़ते समय अचानक पीछे बैक हो जाने के कारण पीछे लगी बस में टक्कर लगने से वह अनियंत्रित होकर रोड के किनारे  पलट गई।
जिसमें सवार यात्रियों में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें डायल हंड्रेड की पायलट आबिद खान एवं आरक्षक 538 ध्रुव के द्वारा समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेपुरा लाया गया जहां उनका उपचार जारी है..
रैपुरा से कैलाश सेन
रेलवे हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन चार मुकाबले..
दमोह। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 लीग स्टेज का आयोजन एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, दमोह में किया जा रहा है। सोमवार को पांचवे दिन पहला मैच उत्तर रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें उत्तर रेलवे ने 4-2 से जीत हासिल की। उत्तर रेलवे की ओर से कप्तान सुख मनजीत सिंह ने दो गोल तथा परमप्रीत सिंह एवं हरताज सिंह ने एक-एक गोल किये।  दूसरा मैच आईसीएफ एवं दक्षिण रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें आईसीएफ ने 5-1 से जीत दर्ज की। आईसीएफ की ओर से सूरज, ए कुजूर, सुरेंदर, सूर्य प्रकाश एवं पृथ्वी ने एक-एक गोल किए।

gol

तीसरा मैच मध्य रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच खेला गया जिसमें मध्य रेलवे ने 2-1 से जीत हासिल की मध्य रेलवे की ओर से युवराज एवं निजाम ने एक-एक गोल किए। आज का चैथा मैच पूर्व रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य खेला गया और यह मैच 2-2 से बराबरी पर रहा। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से परमीत एवं मयंक जेम्स ने एक-एक गोल किए वहीं पूर्व रेलवे की ओर से एल्सन लाकड़ा एवं तरुण अधिकारी ने एक-एक गोल किए। आज के मैचों में श्री इंद्रपाल सिंह, श्री राजेश बिहारी, श्री मनीष गौर, श्री रूपेंद्र कुमार, श्री हसन अली, श्री सुनील विक्रम, श्री कंचन यादव, श्री सरवानन, श्री प्रीत, श्री पंकज त्यागी, श्री वी खंडकर, श्री गजेंद्र मेहरोलिया, श्री कुमेर सिंह, श्री विधु यादव, श्री विजय पंचाल एवं श्री सैयद अली टेक्निकल ऑफिशियल थे। 8 मार्च को  पूर्व रेलवे/कोलकाता विरुद्ध उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर:समय 14.30 बजे तथा मध्य रेलवे/मुंबई विरुद्ध पश्चिम मध्य रेलवे/जबलपुर:समय 16.00 बजे से मैच होंगे।

Post a Comment

0 Comments