भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर विविध आयोजन किए गए। जिला भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में अटलजी के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठभ् आयोजित की गई वही त्रिमूर्ति पर पुराने भाजपाई का सम्मान किया गया। जिला अस्पताल में पार्टी नेताओं ने मरीजों को फल वितरित किए वहीं अटल प्रशंसकों ने रक्तदान करके अटलजी को याद किया।
अटल जी की सादगी दुवारा नहीं मिल सकती- केंद्रीय मंत्री पटैल
दमोह। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री *पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी* की जन्म जयंती दिनांक 25 दिसंबर *सुशासन दिवस* के अवसर पर पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन दर्शन पर *विचार गोष्ठी* का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कहा कि अटल जी जैसी की सादगी दुबारा नही मिल सकती क्योकि अटल जी कहा करते थे व्यक्ति से बढा दल और दल से बढा देश होता है । हम सबके लिये सौभाग्य की बात है कि हमें अटल जी जैसे प्रधानमंत्री का सानिध्य मिला जो भी व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेयी जी के संपर्क में आया वो साधरण पत्थर से सोना बन गया जब में पहली बार लोकसभा जीत कर दिल्ली गया था और में अटल जी से मिला तो कहा था कि दिल्ली माया नगरी है यहां संभल के रहने की जरूरत है और यही वजह है कि में कोयला मंत्री बनने के बाद भी कोयले की कोठरी से साफ सुथरा निकल आया पी बी नरसिंम्हा राव के शासन काल में संयुक्त राष्ट्र की सभा में विपक्ष के नेता भेजने से विश्व के सारे देशों ने भारत का लोहा माना कि कमाल का देश है भारत ।प्रधानमंत्री सडक योजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ सारे देश में विशेषकर जिन राज्यों में भाजपा का शासन नही होता था उन राज्यों में प्रधानमंत्री रहते हुये भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी विकास के लिये अधिक पैसा उपलब्ध कराते थे । कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विघासागर पांडे, बिहारी लाल गौतम एवं भरत शिवहरे जी का स्वागत किया इसके पूर्व जिलाध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कहा कि आज सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ से लेकर प्रत्येक मंडल तक भाजपा कार्यकर्ता जनहित के कार्य कर रहे है आज जिला चिकित्सालय सहित जिले के 22 मंडलाें में फल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गये श्री विधासागर पांडे ने ह्रदय दिल सम्राट अटल जी के बारे मे पुराने संस्मरण को याद किया । पूर्व सासंद एवं मंत्री डॉ; रामकृष्ण कुसमरिया ने भी अटल जी के जीवन पर बात रखी अंत में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर हटा विधायक पी एल तंतुवाय, सासंद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज पूर्व जिलाध्यक्ष विघासागर पांडे, बिहारी लाल गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर चौधरी पूर्व विधायक सोना बाई पूर्व नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष डॉ; भरत शिवहरे जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, बृजभूषण गर्ग अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी, शिशिर बडकुल, सुरेश पटैल जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिखा जैन सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
त्रिमूर्ति पर अटल जन्मजयंती समारोह संपन्न
दमोह। त्रिमूर्ति स्थल वेलाताल के सामने अटल बिहारी जन्मजयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के अनेकानेक संस्थापक सदस्य जमीनी कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। विनोद शांडिल्य, रामशंकर राजपूत बांसा, अनंत राम पांडे, मनमोहन दुबे राजीव गोस्वामी, पं विद्या सागर पांडे, डा. भरत शिवहरे, डा. केदार शर्मा, हाकम सिंह लोधी हलगज सहित अनेकानेक पूर्व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। तत्पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से रामशंकर राजपूत बांसा, उमानेमा, उमा गुप्ता, राधिका प्रसाद खरे एड., मक्खन तिवारी, डॉ भरत शिवहरे, पं विद्या सागर पांडे, हेमंत ((पप्पू) छावड़ा दामोदर प्रसाद नेमा को श्रीफल माला से सम्मानित किया गया। संचालन किशोर अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन प्रशांत शेडये ने किया। हरि मिश्रा, मल्ला भैया, सद्दाम खान, मुबीन कुरैशी साजिद रिजवी, घनश्याम सोनी, परसू सोनी, राजकुमार दुबे, विनोद श्री़वास्तव, सुरेश दुबे, द्वारका दुबे, मनोहर यादव जैसे अनेकानेक वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मलित हुये।
अटलजी के जन्मदिवस पर प्रशंसकों ने किया रक्तदान
दमोह। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर आधा दर्जन से अधिक अटल प्रशंसकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान के संकल्प को दोहराते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान जीवन सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर रक्त दान करने वालो में सबसे पहले पत्रकार राजेंद्र अटल ने ब्लड डोनेट किया उन्होंने अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी और जिला अस्पताल में इलाज रत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार मणिशकर गर्ग के लिए ब्लड डोनेट करके उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इसी कड़ी में अनिल असाटी, अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, भानु पटेल, भक्तराज घोसी ने भी रक्तदान करके अटल जी को जन्मदिवस पर याद किया। इस अवसर पर रक्तदान जीवनदान सेवा समिति से लक्ष्मीकांत पौराणिक, राम मिश्रा हिमांशु ताम्रकार, राजीव राजू जैन, अभिषेक जैन, आशीष जैन बाबा, श्री राम ठाकुर, विनय विश्वकर्मा, अक्षय दीक्षित, आशीष बंटी गुप्ता और शिवसेना रक्तदान सेवा समिति के सदस्य दयाराम कुर्मी उपस्थित रहे।
भाजपा ने जिला चिकित्सालय में फल वितरित किए
दमोह। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न श्रृदेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर भाजपा ने जिला चिकित्सालय में फल वितरित किए एवं जिले की सभी मंडलों में विविध आयोजन आयोजित किए गए। फल वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, जिला मंत्री संजय यादव, वर्षा रैकवार, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, शिव शंकर पटेल, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन,
दमोह। भारतीय जनता पार्टी मंडल बनवार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म दिवस समस्त कार्यकर्ताओं एवं मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा पर स्वाहा गांव में स्थित प्रसिद्ध शंकरगढ़ धाम मैं मनाया गया इसमें मंडल अध्यक्ष शीतल राय प्रदेश कार्यसमिति विनोद राय पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र यादव अनुसूचित जनजाति मोर्चा से बबलू आदिवासी सोना सिंह गुड्डू यादव खूब लाल अवस्थी कृषि यादव मणि शंकर अग्रवाल मणि शर्मा प्रदीप जैन आशीष जैन अनिकेत दुबे रामप्रसाद आदिवासी किशोर सिंह सहित अनेक भारतीय जनता भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए साथ ही इस उपलक्ष में विनोद राय के द्वारा गनपत आदिवासी जमनेरा को ट्राईसाईकिल भी प्रदान की गई
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
1 / 1
HAPPY INDEPENDENCE DAY
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments