Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र केप्रमुख सचिव पहुंचे कुंडलपुर.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को मिला आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मंगल आशीष..

 मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव ने कुंडलपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।बड़े बाबा के दर्शन उपरांत छोटे बाबा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने शीघ्र ही जल व्यवस्था हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य रूप परिणित करने का आश्वासन दिया।

उपकार करने का कर्तव्य होना चाहिए- आचार्य श्री
दमोह।
सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने सोमवार को अपने मंगल प्रवचन में कहा कि कई वस्तुएं हैं संसार में, एक स्थान पर सब कुछ रहते हुए भी अपने स्वभाव को किसी पदार्थ ने नहीं छोड़ा। आकाश को छूना तो किसी के द्वारा नहीं हो पाता पर आकाश को जानने का जो कार्य है यही बैठे बैठे किया जा सकता है। जल का स्वाभाव शीतल है किन्तु उसके पास इसके विपरीत होने का भी भाव है, अग्नि के प्रभाव में गर्म हो जाता है, अब उस जल में कोई अंगुली डाले तो अंगुली जल जायेगी, यह जलने का कारण क्या, अभिव्यक्ति स्पर्शन्द्री को भूल गया, इसके पास जो स्वाभाव है, भाव है, इसे हमें अपने दिमाग से सोचना होगा, इसमें गर्म होने शीतल होने का स्वाभाव है, जिव्हा को ज्ञान नहीं हुआ, नेत्र को ज्ञान नहीं हुआ, स्पर्शन्द्री ही इसके भाव को जान सकती है। बहुत बार प्रलय हुआ, ठोस पदार्थ भी बदले लेकिन आकाश आज तक बना रहा, यह उदाहरण जानकार हमें पुरूषार्थ करना होगा, कुछ पदार्थ गर्म होते नहीं है, किसी ने बर्फ का गर्म किया क्या, बर्फ जल का ही तो पर्याय है, जब बर्फ को अग्नि पर रखो तो वह अग्नि को ही उस स्थल पर ठंडा कर देता है। आकाश और बर्फ उदाहरण है, व्यक्ति को निमित्त और नैमित जानकर अपना पुरूषार्थ करना चाहिए, उपकार करने का कर्तव्य होना चाहिए।

kundalpur

इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघइ, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, वीरेंद्र बजाज, संदेश जैन, समन्वयक सावन सिंघई, सांसद प्रतिनिधिके नरेन्द्र बजाज, महामंत्री नवीन निराला, नरेंद्र बजाज, गौरव जैन, चंद्रकुमार जैन, सुनील वेजिटेरियन नरेंद्र बजाज पत्रकार, राजेंद्र भेड़ा, महेंद्र करुणा, शीलचंद्र जैन नोहटा, राजकुमार जैन बांदकपुर, भागचंद जैन, अनूप जैन बनवार एवं अन्य कमेटी सदस्यों की उपस्थिति रही।

आचार्य श्री काआशीर्वाद लेने पहुंचे जयंत मलैया

vidhya sagar ji

मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कुण्डलपुर पहुंचकर संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया और फरवरी में आयोजित होने वाले पंचकल्याण, गजरथ और महामस्तकाभिषेक महामहोत्सव की तैयारियों सम्बंधी चर्चा की। आज आचार्यश्री को पडगाहन करके आहारदान का सौभाग्य राजेंद्र भेंड़ा एवं डा. गौरव जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
नगर गौरव मुनि श्री की भव्य अगवानी आज

muni shri

संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जीके परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संभव सागर जी, दमोह नगर गौरव मुनीश्री निर्मोह सागर जी महाराज का पद विहार कुण्डलपुर मे विराजमान गुरु चरणों की ओर चल रहा है आज रात्रि विश्राम एकलव्य विश्विद्यालय में होगा। मंगलवार सुबह 8 बजे सकल जैन समाज द्वारा मुनि संघ की भव्य अगवानी दमोह नगर में होंगी।

Post a Comment

0 Comments