Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार्य श्री के जन्मोत्सव पर विविध आयोजन.. घंटाघर पर खीर.पूरी प्रसाद वितरण में शामिल हुए राहुल सिंह.. स्टेशन रोड पर मिष्ठान वितरण, जिला अस्पताल में रक्तदान.. हटा में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन.. श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय के नव पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की..

घंटाघर पर खीर.पूरी वितरण में राहुल हुए शामिल

दमोह। संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज का 76 वां जन्मोत्सव देश भर में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दमोह जिले में भी विविध धार्मिक सामाजिक सेवाभावी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह मंदिरों में आचार्य छत्तीसी विधान पूजन जैसे आयोजनों में श्रावकजन शामिल हुए वहीं दोपहर से सेवाभावाी आयोजनों का दौर शुरू हुआ जिनमें जैन समाज के साथ सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने भी सहभागिता दर्ज कराई।

नगर के घंटाघर पर जैन युवा महासंघ एवं सकल जैन समाज द्वारा खीर.पूरी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मप्र वेयरहाउस कारपोरेशन एवं लॉजिस्टिक के अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतमसिंह लोधी भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज के साथ उनकी टीम ने सभी का स्वागत किया। इसी तरह कैलाश भंडार समीप लिबास गारमेंट, मॉडर्न हब, इन्द्रश्री गारमेंट्स एवं मंगलम रेस्टोरेंट की तरफ से भी आचार्य श्री जन्मोत्सव पर  आयोजित फल.प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भी राहुल सिंह शामिल हुए।  

जैन भवन और कांच मंदिर के बाहर मिष्ठान वितरण

दमोह। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का जन्मदिन पर दिगंबर जैन पंचायत, औषधालय कमेटी, सकल जैन समाज द्वारा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ युवाओं ने भी सहभागिता दर्ज कराई।


वही श्री दिगम्बर जैन कांच मंदिर परिसर में भक्ति भाव पूर्वक आचार्य श्री का जन्मदिन मनाया गया।  इस शुभ अवसर पर श्रीमती सीमा मनोज जैन, मीनू, विजयश्री आयरन परिवार द्वारा मिष्ठान वितरण का भव्य आयोजन किया। जिसमे सभी नगर वासियो को मिष्ठान वितरण के साथ जैन धर्म की प्रभावना का उत्कृष्ट कार्य किया गया। 

कार्यक्रम में जैन पंचायत अध्यक्ष महामंत्री सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर के उपाध्यक्ष के साथ जैन ओषधालय समिति कांच मंदिर समिति विमान कमेटी एवं समाज के श्रेष्ठी जनों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजय श्री आयरन परिवार द्वारा सभी जन सामान्य को आचार्य श्री के जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देते हुए शांति व अहिंसा का संदेश दिया।

आचार्य श्री अवतरण दिवस पर किया रक्तदान

दमोह। आचार्यश्री के जन्मोत्सव के दिन ही दीपक जैन देहादानी एवं साथियों ने जिला अस्पताल में रक्तदान करके जीते जी रक्तदान जाते.जाते नेत्रदान देहदान के संकल्प को दोहराया।


इस अवसर पर हर तीन माह में रक्तदान करने वाले दीपक जैन ने अपने 42 वें जन्मदिन पर ’दमोह अस्पताल में भर्ती अभय खरे के ससुर एपी खरे के लिए ए प्लस ब्लड की आवश्यकता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान किया। दीपक का यह 36 वा रक्तदान था।  

इसी तरह आचार्य श्री के जन्म दिवस पर जैन सेवा दल के अध्यक्ष सलिल लहरी मंटू ने भी अपना ए प्लस ब्लड जिला अस्पताल दमोह में भर्ती नोनी बाई लोधी ठाकुर के लिए’किया यह उनका 23 वां रक्तदान था। इस अववसर पर निर्मल जैन हरि’शंकर त्रिपाठी शुभम जैन छोटू’’राहुल जैन सोनू खरे एवं ब्लड’ ’बैंक के स्टाफ की’ मौजूदगी रही।’

हटा में नेत्र परीक्षण का आयोजन, 284 का परीक्षण 

 हटा नगर में आचार्यश्री के जन्मोत्सव पर विद्या भवन श्री पार्श्‍वनाथ दिगम्‍बर जैन बडा मंदिर परिसर में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया आर्यिका रत्‍न गुणमति माता जी के ससंघ सानिध्‍य में किया गया। शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षिका पुष्‍पा जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा राकेश राय डा सचिन जैन मुख्‍य खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डा आरपी कोरी द्वारा दीप प्रज्‍जवल्‍लन करके किया गया।

 अतिथियों का सम्‍मान प्रवीण जैन चातुर्मास समिति अध्‍यक्ष दीपक जैन एडवोकेट सपन जैन यशवन्‍त जैन अजय जैन एडवोकेट हरेन्‍द्र जैन के द्वारा किया गया।  जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा राकेश राय ने जीवन में आंखो का महत्‍व बताते हुए उम्र आंख पर किस तरह प्रभाव डालती यह बताते हुए कहा सरोकार से जुडे सारे आयोजन में विभाग पूरी तरह से तैयार रहता हैए जब भी जहां भी ऐसे आयोजन करे हम सहयोग करेगें। दमोह से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा सचिन जैन ने नेत्र की सुरक्षा के उपाय बताये। 

चातुर्मास समिति एवं सकल जैन समाज के सहयोग से आयोजित इस शिविर में नेत्र परीक्षण सहायक अरविन्‍द नेमा आनेश जैन भरत जैन ने दोनों डा के सहयोग से 284 व्‍यक्तियों को नेत्र् परीक्षण किया। जिसमें  24 मरीज मोतियाबिन्‍द के मिले जिन्‍हे उपचार के लिए उचित सलाह दी गई। 83 व्‍यक्तियों को निःशुल्‍क चश्‍मा वितरित किये जिसमें 4 छात्र भी शामिल रहे। आयोजन में आदित्‍य सिंघई सुरेन्‍द्र जैन संजय जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

जबेरा में पाठशाला के बच्चों ने अष्टद्रव्य से पूजन 

दमोह। जबेरा में आचार्यश्री के जन्म दिवस पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में श्री अनेकांत विघा पाठशाला के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने पूरे भक्तिभाव से अष्ट द्रव्य के साथ आचार्यश्री का सामुहिक पूजन किया। पाठशाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं नन्हे.मुन्ने बच्चों ने पूज्य आचार्य श्री के पूर्ण स्वास्थ्य होने एवं दीर्घायु होने की कामना भी की।


पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं प्रेरणा से देश.विदेश में कई स्थानों पर हाथ करघा को प्रोत्साहन गौशालाओं का निर्माण बड़े बड़े अस्पतालों का निर्माण एबालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देने प्रतिभास्थली का निर्माण एवं तीर्थ क्षेत्रों का जीर्णोद्धार विकास एव निर्माण कार्य भी अनवरत चल रहा है।

सिंग्रामपुर मे आचार्य श्री जन्म पर प्रभात फेरी निकली

दमोह। सिंग्रामपुर में आचार्य श्री का सिंग्रामपुर बड़ी धूमधाम से मनाया गयां। सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो नया जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार बड़ा मंदिरए पांडुक शिला नगर भ्रमण करते हुए मंदिर जी में समापन किया गया मंदिर जी में सुबह अभिषेक शांति धारा  आचार्य छत्तीसी विधान किया गया। पुरुष महिलाओं बच्चों द्वारा विधान गाजे बाजे के साथ मंदिर जी में संपन्न किया, मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया शाम को आरती एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की 

दमोह। श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय न्यास के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह चैत्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष अजित कंडया एवं मुख्य अतिथि रतनचंद जैन पूर्व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस रहे। अतिथियों के साथ दिगम्बी जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, अभय बनगांव, नेम कुमार सराफ, इंजीनियर आरके जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर मंगलाचरण प्रदीप शास्त्री व स्वागत गीत संतोष शास्त्री के द्वारा गाया गया। नव निर्वाचित न्यास के अध्यक्ष नेमचंद सराफ, उपाध्यक्ष स्वतंत्र कंडया, राजेश तारण, चौधरी राजकुमार जैन महामंत्री, मंत्री निर्मल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार भिडा,  संगठन मंत्री दीपक कुमार पटवारी, सांस्कृतिक मंत्री अशोक तारणपंथी, पाठशाला प्रभारी, सुनील प्रधान, प्रदीप शास्त्री, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र कुमार जैन शिक्षक अतिथियो के द्वारा शपथ दिलाई गई।

 कार्यक्रम के पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी एवं संरक्षक मंडल के सदस्यो का नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं अतिथियो के द्वारा शाल श्रीफल व ज्ञान तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में केसी जैन, अरूण जैन कोर्ट, राकेश पुजारी, प्रभात जैन, दिलेश चौधरी सहित बडी संख्या में गणमान्य लोगो व स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राजेश तारण व आभार प्रदर्शन अशोक तारणपंथी ने किया।

कुंडलपुर गुरुदेव के आमंत्रण हेतु हजारों भक्त करेंगे श्रीफल अर्पण
दमोह। 
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से कुंडलपुर में निर्मित हो रहे भव्य विशाल मंदिर के पूर्ण होने पर फरवरी माह में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में गुरु संघ के मंगल सानिध्य के निवेदन के लिए कुंडलपुर कमेटी के साथ दमोह जिले के हजारों भक्तगण पहली बार एक साथ जबलपुर पहुंचकर श्रीफल अर्पित करेंगे।  

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि सैकड़ों वाहन से लगभग 4000 से 5000 की संख्या में भक्तगण पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रातः काल जबलपुर के लिए रवाना होंगे सभी भक्तगण श्वेत वस्त्रों एवं टोपी के साथ अपने वाहनों को भी बैनर और ध्वज आदि से सुसज्जित कर जबलपुर पहुंचेंगे दमोह जिले के विभिन्न नगरों एवं कस्बों के भक्तगण भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे हैं।

 कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, महामंत्री नवीन निराला, प्रचार मंत्री सुनील वेजीटेरियन, निर्माण कमेटी के इंजी.गौरव जैन एवं संजीव शाकाहारी ने विभिन्न स्थानों का सघन दौरा कर वहां के भक्त गणों को पंचकल्याणक महोत्सव की जानकारी प्रदान की एवं जबलपुर श्रीफल अर्पण हेतु प्रेरित किया।  जैन भवन में भी दमोह जैन समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें दिगंबर जैन पंचायत के अलावा अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर पंचकल्याणक महोत्सव में हर संभव सहयोग करने एवं जबलपुर पहुंचकर आचार्य श्री को निवेदन करने के लिए श्रीफल अर्पण करने का उत्साह प्रदर्शित किया कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने भक्त गणों से श्रीफल अर्पित करने हेतु जबलपुर पहुंचने की अपील की है।

सावन सिंघई को कोऑर्डिनेटर बनाया गया..
दमोह।
 कुंडलपुर में आगामी फरवरी माह से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के आयोजन हेतु कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से सावन सिंघई रेशु भैया को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर सभी ने बधाई दी है। 

उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि गत दिवस आयोजित कमेटी की बैठक में उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ के द्वारा सावन सिंघई के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसे उपाध्यक्ष वीरेंद्र बजाज के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया धैर्यवान एवं गंभीर स्वभाव के सावन सिंघई के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments