Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा 29 जुलाई को सामुहिक अवकाश पर.. पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा ने राहुलसिंह को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.. जय हिन्द ऑटो रिक्शा यूनियन ने किराया बढ़ाने ज्ञापन सौपा.. अजाक्स निर्वाचन के कार्यक्रम अनुसार चुनाव चिन्ह वितरण..

 म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का आज एक दिवसीय अवकाश आज

दमोह। म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अहवाहन पर म.प्र. के सभी कार्यालय शिक्षण संस्थाओ के अधिकारी कर्मचारी आज 29 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश पर रहेंगें। म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा दमोह के प्रवक्ता महमूद सिद्वीकी ने बताया कि मप्र शासन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को केन्द्र के समान 28 प्रतिशत महगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा, उन्हें मात्र 12 प्रतिशत ही महगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। मप्र शासन ने दिनांक 27 जुलाई 2021 को वर्ष 2019-20, 2020-21 की वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने के आदेश तो कर दिये किंतु एरियस देने हेतु किसी प्रकार का कोई भी ओदश नहीं दिया, जबकि वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारियों को डयू माह मेें स्वमेय लगाई जाती रही है। 
मप्र के सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आज 29 जुलाई को सामुहिक अवकाश पर रहेगें। जिसमें रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्वि का एरियस दिया जाएं, केन्द्र के समान 28 प्रतिशत महगाई भत्ता दिया जाएं, अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नाति शीघ्र की जायें आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा दमोह जिलेवासियों की असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुए सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियां से अपील करता है कि सभी अवकाश पर रहकर सहयोग करं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा ने राहुलसिंह को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा..

मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार सातवें दिवस कलम बंद हड़ताल जारी रही आज संयुक्त मोर्चा के द्वारा राहुल सिंह लोधी अध्यक्ष वेयरहाउस एवं कारपोरेशन लार्जेस्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं सभी संगठनों की मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई उन के द्वारा उक्त के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही गई एवं उनके द्वारा कहा गया कि जो भी जायज मांग है समस्त मांगों को पूर्ण कराया जाएगा विधानसभा में महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत मंत्री जी से भी बात करने का आश्वासन दिया गया। आज दिनांक विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा का समर्थन करते हुए पंडाल के मंच पर आकर संबोधित किया गया और संयुक्त मोर्चा की मांगों को शासन से पूर्ण करने हेतु आग्रह भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रताप रोहित, संतोष भारती भी उपस्थित रहे 

आज धरना स्थल पर जबेरा जनपद के संयुक्त मोर्चा के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेजिसमें अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा श्रीमान पुष्पेंद्र पटेलराजेश सिंहजितेंद्र ताम्रकारधर्मेंद्र सिंहविकास मिश्राधर्मेंद्र रजककिशोरीलाल सेनएल.पी.अहिरवारभरत जैनसुरेश प्रजापतिहरगोविंद शर्माअनूप जैनरवि साहूसुरेंद्र सिंह राजपूतविजय जैनशरद धनगरदयाराम नामदेवमनीष पटेलशैलेंद्र श्रीवास्तवसत्येंद्र सिंह राजपूतराजेंद्र उपाध्यायमोहित अवस्थीसंतोष राजपूतअनिल तिवारीवीरेंद्र रैकवारकुलदीप राठौरमहेंद्र खरेहरगोविंद अहिरवालनितिन जैनरंजीता सिंहमौसम खानसौरभ ठाकरेअमित अहिरवालअनुराग खरेसंजय श्रीवास्तवडॉप्रकाश गौतमजी.डी.अहिरवाल, दिलीप पाठकवीर सिंह,  आशीष ठाकुरअंकित दुबे उपस्थित रहे

अजाक्स निर्वाचन के कार्यक्रम अनुसार नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह वितरण..
दमोह। 
मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ अजाक्स दमोह  निर्वाचन हेतु प्रांतीय अजाक्स द्वारा नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.एनआर सुमन सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज दमोह द्वारा निर्वाचन का विधिवत कार्यक्रम जारी किया है जिसमे जिला अध्यक्ष, तहशील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष पदों हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार दमोह में 1 अगस्त 2021 दिन रविवार को जिला, तहसील, ब्लॉक अध्यक्षों का निर्वाचन किया जावेगा जिसमें  प्रांतीय अजाक्स द्वारा अनुमोदित सूची अनुसार वोटर अपनी वोट का निर्वाचन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर अध्यक्षों का चुनाव करेंगे।
 निर्वाचन हेतु 28 जुलाई को अजाक्स निर्वाचन के अंतर्गत अभ्यर्थियों के नाम वापसी एवं अपात्र फार्म अमान्य किये गए साथ ही सभी आपत्तियों के निराकरण उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरण किये गये प्रक्रिया उपरांत 1 अगस्त 2021 दिन रविवार को निर्वाचन किया जावेगा। उक्त जानकारी डॉ.एनआर सुमन सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज दमोह निर्वाचन अधिकारी अजाक्स जिला दमोह ने दी।

जय हिन्द ऑटो रिक्शा यूनियन ने किराया बढ़ाने सौपा ज्ञापन


दमोह। जय हिन्द ऑटो रिक्शा यूनियन ने बुधवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें रिक्शा का किराया बढाने और स्टेशन पर यात्री बसो के आवगमन को बंद करने के लिए ज्ञापन सौपा और कहॉ कि बढ़ते पेट्रोल ड़ीजल की दरों के कारण ऑटो रिक्शा वालो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, और बस मालिक रेल्वे स्टेशन से ही यात्री ले जाते है, जिस कारण से हम लोगों को आर्थिक क्षति होती है। जिससे जय हिन्द ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया गया, कि ऑटो रिक्शा का किराया बढाया जाये

 यात्री बसो को बस्टेण्ड पर ही लगाया जाये, जिससे ऑटो चालको काम मिल सके, एवं जिले की क्षमता के अनुसार ऑटों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे शहर में टै्रफिक बहुत अधिक बढ़ गया है, आप से निवेदन कि नये ऑटो की बिक्री पर रोक लगाई जाये।इस अवसर पर सुबोध राही अध्यक्ष, संतोष यादव उपाध्यक्ष पप्पू त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, जररार खान, अशोक पटैल, सोनू चौहान, प्रदीप बघेले, सोनू मुड़ा, मोती रजक, पुनीत यादव, बड़े यादव, निकी पटेरया, घनश्याम वंशकार, जुगल, राजा अहिरवाल, परसू सेन, रानी बंसल, प्रदीप जाटव, सचिन अहिरवार, अमरसींग ठाकुर, राजू गुप्ता, अमन खरे निम्न सदस्यों की उपस्थिति रही।  

Post a Comment

0 Comments