जबेरा में पत्रकार फूलचन्द जैन की स्मृति में पौधारोपित
दमोह। जबेरा के वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी स्व. फूलचंद जैन जी की पांचवी पुण्य स्मृति पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, डॉ हुकमचंद्र जैन, मुन्नालाल सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, विनोद मलैया, डॉ मनोज जैन, मॉडल स्कूल के प्राचार्य अजय सिंघई, एडवोकेट पीड़ी प्रजापति, ओम प्रकाश शर्मा, जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक वंदना जैन ने आदि ने पौधे रोपित करके समाजसेवी स्व. फूलचंद्र जैन द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में दिए योगदान एव समाजसेवी कार्यो पर प्रकाश डालकर विचार व्यक्त किये।
पौधरोपण कार्यक्रम में स्व श्री जैन की स्मृति में दो दर्जन फल एव छायादार पौधें रोपित किये। कार्यक्रम में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह, डॉ बहादुर सिंह, राजकुमार चैधरी, शिखरचंद्र जैन,संतोष तिवारी,राजेश सिंघई, मुलायमचंद्र जैन,विनोद मलैया, किशनशर्मा, अजीत अवस्थी,अरविंद चैधरी,संजय जैन,नीरज जायसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, नारायण शर्मा, बेनी नामदेव, अवधेश जैन, निवेश जैन, मनोज जैन, संजय जैन, सन्तोष जैन, ब्रजेश राय, शैलू करनपुरा, दिनेश राय, आलोक जैन, शैलेन्द्र जैन, अंकुर तिवारी, मयंक जैन, परषोत्तम गर्ग, मोहन पटेल, अखलेश राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सिद्ध धाम दाने बाबा में पौधारोपण, प्याऊ का समापन
दमोह। सार्व भौम सिद्धेश्वर नर्मदेश्वर सहयोग संगठन जबेरा के सदस्यो द्वारा वैसाख माह की भीषण गर्मी में दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे सिध्द धाम दाने बाबा स्थल पर राहगीरों सहित पशुओ को पेयजल की व्यवस्था प्याऊ खोली गई थी। जिसके समापन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण एवं वनभोज का आयोजन किया गया। जिसमें जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित सहित अनेक लोग शामिल हुए। सदस्यों ने पोधो को बृक्ष बनने तक उनके संरक्षण के साथ आगामी मानसून सत्र में जबेरा के नर्मदेश्वर सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में दो सौ वृृक्षों के पौधरोपण का संकल्प लिया।
गोविंद सिंह परिहार का जन्मदिन वृद्धाश्रम में मनाया..
पत्रकार को धमकाने की शिकायत एसडीएम से..
दमोह। पथरिया विधायक श्रीमति रामबाई के क्षेत्र में एक पत्रकार को पथरिया में लंबे समय से पदस्थ एक उपनिरीक्षक द्वारा धमकाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पत्रकारों द्वारा सुरक्षा की मांग के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की गई है। पथरिया के पत्रकारों ने आज एसडीएम अभिषेक ठाकुर को एक ज्ञापन सौपकर पत्रकार सुरेश नामदेव को सुरक्षा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में पुलिस थाना में पदस्थ उप निरीक्षक आलोक तिरपुडे द्वारा पत्रकार सुरेश नामदेव को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान किए जाने की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई किए जाने का भी निवेदन किया गया है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के बैनर तले एसडीएम अभिषेक ठाकुर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि 9 जनवरी 2021 को पथरिया थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े द्वारा विक्रम ठाकुर पर अवैध शराब जब्ती का प्रकरण बनाया गया था जिसको लेकर विक्रम के परिजनों द्वारा एसपी को शिकायत करके कारवाई को गलत बताते हुए उस समय के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की मांग की गई थी। वहीं इसकों लेकर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नामदेव 16 जनवरी को खबर चलाई गई थी। जिसको लेकर उप निरीक्षक आलोक तिरपुडे पत्रकार सुरेश नामदेव से खफा होते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। 11 जून की शाम जब सुरेश नामदेव ग्राउंड पर घूमने के लिए गए थे तब भी उनकों झूठे मामले में फसाने की धमकी दिलाई गई। जिसके बाद आज पथरिया के पत्रकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर सुरक्षा की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार कन्हैया लाल, श्याम श्याम खरे, रामकिशन भंडारी, गगन सेन, शैलेंद्र ठाकुर मुकेश दुबे आदि शामिल रहे।
0 Comments