Ticker

6/recent/ticker-posts

मई के पांचवें दिन फिर कोरोना विस्फोट.. 162 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव.. पूर्व मंत्री गंगाराम पटेल, कॉलोनाइजर अजीत खडेरी सहित अनेक लोगों के निधन की दुखद खबर सामने आई.. रेमडेसिविर इंजेक्शन के रेट निर्धारित.. बिक्रय करने वालों को रेट प्रदर्शित करना होगा जरूरी..

 मई के पांचवे दिन 162 मरीज सामने आए..

दमोह। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण का असर बरकरार है 4 मई को पॉजिटिव केसों की संख्या में अपेक्षित कमी के बाद 5 मई को पुनः कोरोना विस्फोट हुआ है आज 162 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इधर आज भी अनेक लोगों की निर्धन की दुखद खबर सामने आई है जिनमें पूर्व मंत्री गंगाराम पटेल कॉलोनाइजर अजित जैन खडेरी सहित अनेक लोग शामिल है।

  आज 162 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें रजंरा से 01, सतरिया से 01, सलैया से 01, पिपरिया से 01, हिनौती से 01, दमोह से 48, मडियादो से 03, इंद्रमोहन नगर दमोह से 01, छिरौला से 02, पथरिया से 11, एसपीएम नगर दमोह से 01, समन्ना से 01, कादिपुर से 01, खेजरा से 01, सेमरा से 01, मनकोरा से 01, छिलोद से 01, कुआखेडा से 02, जोरतला से 02, राजापटना से 01, विवेकानंद नगर से 03, वक्स्वाहा से 01, हटा से 01, राजघाट से 01, नरसिंहगढ से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, गुंजी से 03, कुवरपुर से 01, वरमासा से 01, छापरी से 01, ईमलिया से 01, सतरा से 01, हिण्डोरिया से 07, पालर से 01, तिदनी से 01, खेरूवा से 01, बादंकपुर से 01, कोटा से 01, जबेरा से 04, चैपरा से 01, भाटखमरिया से 03, घाटेरा से 01, माडनखेडा से 01, पोडी से 01, नोहटा से 02, महुआघाट से 01, बीजाडोंगरी से 02, बहेरिया से 01, तेजगढ से 01, पटेरा से 01, बामनपुरा से 01, बटियागढ से 04, केरबना से 01, मगरोन से 01, नोरू से 01, नदंरई से 05, महराजपुर से 01, बरखेडी से 01, टीला से 01, बांसाकला से 02, लखरोनी से 01, तेदूखेडा से 08, कोडाई से 01, समोरी से 01, ईमलाई से 01, सतपारा से 01, सिमरी बरौदा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

रेमडेसिविर इंजेक्शन के रेट निर्धारित..  खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश नियंत्रक श्री पी नरहरि ने समस्त अशासकीय अस्पतालध् नर्सिंग होम, समस्त स्टकिस्टध्सीएण्डएफ ऐजेन्ट को निर्देशित किया है कि भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न औषधि निर्माताओं द्वारा निर्मित औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन की दर को अपने अस्पतालध्नर्सिंग होमध्दूकान के प्रमुख स्थल पर प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन का विक्रय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र में निर्धारित दर से अधिक दर पर ना हो यह भी सुनिश्चित किया जायें। 

जारी निर्देशानुसार कम्पनी केडिला हेल्थकेयर लिमिटेड का ब्रांड नेम रेमडेक पूर्व में 2800 रूपये अब 899 रूपये निर्धारित किया गया हैं। इसी प्रकार सिनगेन इंटरनेशनल लिमिटेड (बायोकॉन बॉयोलोजिस्क इं‍डिया) का रेमविन पूर्व में 3950 रूपये अब 2450 रूपये, डाँ लेबोरेट्री लिमिटेड का रेडिक्स पूर्व में 5400 रूपये अब 2700 रूपये निर्धारित किया गया हैं। इसी प्रकार कम्पनी सिप्ला लिमिटेड का सिपरेमी पूर्व में 4000 अब 3000 का मिलेगा, माईलान फार्मासेक्यिूटिकल प्राईवेट लिमिटेड का देसरेम पूर्व में 4800 रूपये अब 3400 रूपये, जुबिलेन्ट जेनेरिक्सि लिमिटेड का जुबी-आर पूर्व में 4700 रूपये अब 3400 रूपये, इसी प्रकार हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड का कोवीफॅार पूर्व में 5400 रूपये अब 3490 रूपये निर्धारित किया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments