हटा और पथरिया में हुई खुली जेल संबंधी कार्रवाई..
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 1695 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 02 लाख 06 हजार 200 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 367, हटा में 184, पथरिया में 352, तेंदूखेड़ा 273, बटियागढ़ में 172, पटेरा में 135 तथा जबेरा में 212 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलनें वाले सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 159 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 90, हटा में 20, पथरिया में 09 और तेन्दूखेड़ा के 10, बटियागढ़ में 06, पटेरा में 08 तथा जबेरा में 16 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 11, पथरिया में 16 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 09 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर तेन्दूखेड़ा में एक कार्रवाई की गई जिसमें 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
शस्त्र लायसेंस फिर से बहाल.. दमोह जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने विधानसभा उप निर्वाचन 2021 की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात निलंबित किये गये सभी शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस पुनरू बहाल कर दिये है। ज्ञातव्य है विधानसभा उप निर्वाचन 2021 हेतु 55- दमोह विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्ट्रि से जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिये निलंबित किये गये थे।
सभी राजस्व न्यायालय 15 मई तक बंद रहेगे.. दमोह जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने जिले में कोरोना पीडितों की संख्या में लगातार वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये जिले में संचालित समस्त राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही 15 मई 2021 तक की अवधि के लिये स्थगित कर दी हैं। ज्ञात हो कि कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण जिले में कोरोना पीडितों की संख्या बढती जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के क्रम में दमोह जिले में संचालित समस्त राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही 03 मई 2021 तक की अवधि के लिये स्थगित की गई थी।
0 Comments