Ticker

6/recent/ticker-posts

मई के 13 वें दिन 133 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई.. इधर कोरोना कफ्र्यू में प्रतिबंधित क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली कार अंततः पकड़ी गई.. दुकान खोलने वाले 325 पर कार्रवाई, 50 पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई.. मास्क नहीं लगाने पर 3251 लोगों से 3 लाख 82 हजार जुर्माना वसूला..

 कोरोना कफ्र्यू में दहशत फैलाने वाली कार पकड़ी गई..

दमोह। जिले भर में कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए त्योहार के मौके पर पुलिस की सख्ती कुछ रईसजादों को रास नहीं आने जैसे हालात सामने आ रहे है। इसी कड़ी में कल नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र घंटाघर पहुचकर पुलिस वाहन के पीछे कार निकालने में सफल रहे एक युवक द्वारा बरंडा क्षेत्र में बैरीकेटस को गिराने तथा बाद में तेज रफ्तार को यहां से वहां भगाने का घटनाक्रम सामने आया था। बाद में घंटाघर पहुचे कार चालक ने डैयूटी पर तैनात एएसआई की किसी बड़े अधिकारी से बात करा कर अपनी कार को बिना कार्रवाई के घंटाघर के पार करा लिया था। 

 बाद में इस पूरे मामले की वीडियों सोशल मीडिया पर बायरल होने के साथ खबरों की सुर्खिया बनी रही थी। वहीं पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे। जिसके बाद आज कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार को कब्जे में ले लिया है। मामले में कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि गुस्सें में उपरोक्त युवक द्वारा बेरीकेट्स को गिराने की बात कहीं है।

मास्क नहीं लगाने वाले 3251 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई..दमोह। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 3251 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 03 लाख 82 हजार 100 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 879, हटा में 339, पथरिया में 586, तेंदूखेड़ा 413, बटियागढ़ में 309, पटेरा में 360 तथा जबेरा में 365 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।

नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले 325 पर कार्रवाई.. इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 235  व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 124, हटा में 28, पथरिया में 25, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 09, पटेरा में 15 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। 

50 व्यक्तियों के विरूद्ध खुली जेल संबंधी कार्रवाई.. इसी प्रकार अभी तक 50 व्यक्तियों के विरूद्ध खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 20, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 09 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में  6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

मई के 13 वें दिन 133 मरीज सामने आये..

दमोह। आज 133 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें पुरा पायरा से 01, दमोह से 09, पथरिया से 07, जबेरा से 06, मुकेश कालोनी से 02, गार्डलाइन दमोह से 01, जमुनिया से 01, विजय नगर से 01, खेरूवा से 01, हटा से 07, शक्ति नगर दमोह से 01, सोमखेडा से 02, मारा से 01, सूखा से 01, पटेरा से 01, फुटेरा वार्ड से 01, बांसा तारखेडा से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, आलामपुर से 01, ढिगसर से 01, केबलारी से 01, तुलसी दास वार्ड दमोह से 01, पालर से 01, खजरी मुहल्ला से 01, हिरदेपुर से 02, सिविल वार्ड नं 07 से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 01, आनू से 04, मडिया से 01, हिण्डोरिया से 01, बांसा से 03, हरदुआ से 01, कोरता से 05, भाटखमरिया से 01, मझगुवा से 01, कलहेरा से 04, करौंदी से 01, नोहटा से 01, इमलिया से 01, किन्द्रहो से 13, टीला से 07, नदंरई से 07, लखरौनी से 01, बांसाकला से 03, खजरी बिलानी से 01, सतपारा से 01, महराजपुर से 01, खजरी से 02, नोरू से 01, कनारी से 02, सरखडी से 01, बोतराई से 01, भूरी से 01, कुआखेडा से 01, खडेरी से 05, बटियागढ से 01, लुकायन से 02, कादीपुर से 01, सगरा से 01, लमतरा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments