कोरोना योद्धा डॉ सरिता पटेल का सागर में निधन..
दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है। विधानसभा उपचुनाव के बाद जारी कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन कोरोना जांच रिपोर्ट में सौं पोजेटिव केस सामने आए हैं। इधर आज भी अनेक मरीजों की मौत की खबर सामने आई है लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि का इंतजार है। दमोह जिले के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पदस्थ कोरोना योद्धा डॉ सरिता पटेल के सागर में दुखद निधन की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर सरिता पटेल का सागर में इलाज चल रहा था वही उनका प्रसव कालीन था आज सागर में सीजर डिलीवरी के दौरान उनके दुखद निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है डॉक्टर पटेल की एक छोटी सी बिटिया पहले से है जिसके सिर से अब मां का साया उठ गया है परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह देकर दुखी परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति शांति शांति..
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर टेंशन भरे हालात..
दमोह। कोविड-19 ओं की मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच जिला अस्पताल में अफरा तफरी भरे हालात बने हुए हैं। ऑक्सीजन तथा इंजेक्शन की मारामारी के बीच बुधवार शाम ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर पहुंच जाने की खबर के बाद मरीजों से लेकर उनके परिजन भी परिचितों तथा पत्रकारों को फोन लगाकर हालात की जानकारी देते रहे।
इधर शाम को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर तरुण राठी, एसपी हेमंत चैहान के जिला अस्पताल भ्रमण के दौरान ऑक्सीजन की समस्या सामने आई। जिसके बाद हालात पर नजर रखने के लिए कलेक्टर तरुण राठी शाम से ही जिला अस्पताल में मानिटरिंग कर रहे हैं कल मरीजों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को उठाकर ले जाने कि हालात सामने आने के बाद आज जहां कुछ पलंग के नीचे से ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए।
वही जबलपुर से आने वाली ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी के मद्देनजर भारी संख्या में जिला अस्पताल के बाहर और भीतर पुलिस बल को तैनात किया गया है इस दौरान विभिन्न थाना प्रभारी भी घंटों से यहां मौजूद रहकर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे बताए जा रहे हैं। रात 9:30 बजे तक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में पहुंचे जाने के बाद ही प्रशासन ने राहत की सांस ली और इसके बाद ही कलेक्टर एडिशनल एसपी सहित विभिन्न थाना के प्रभारी एवं पुलिस बल अस्पताल से रवाना हुआ।
कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन भी पोजेटिव मरीजों का शतक
दमोह में आज 100 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमोह से 02, स्टेशन चैराहा से 02, सेमरा से 01, गाँधी वार्ड हटा से 02, सुभाष वार्ड हटा से 02, बालाजी वार्ड हटा से 03, रजपुरा से 01, हटा से 09, राम गोपाल जी वार्ड हटा से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 02, रनेह से 04, घाना माली जबेरा से 02, पटेरा से 03, सुखा पथरिया से 01, वार्ड नं 02 पथरिया से 01, वार्ड नं 13 पथरिया से 02, वार्ड नं 09 पथरिया से 03, खोजाखेडी से 01, सिविल वार्ड नं 3 दमोह से 02, दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, गुनजोर से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 08 पथरिया से 02, बमराकला से 02, वार्ड नं 05 पथरिया से 02, बोतराई से 01, अमरपुरा से 01, लखरोनी से 02, वार्ड नं 15 पथरिया से 02, धरमपुरा से 01, वार्ड नं 01 पथरिया से 02, झागरी से 01,
सागर नाका से 01, इमलिया घोना पथरिया से 01, चंडीजी वार्ड हटा से 01, शोभानगर से 01, वार्ड नं 11 पथरिया से 03, नबोदय वार्ड हटा से 01, सुनवाहा से 01, नरसिंहगढ से 02, वार्ड नं 12 पथरिया से 01, केरबना से 01, विनती से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, मिरजापुर पथरिया से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, हिनोता से 01, कुलुआ कला से 01, वमोकी हटा से 01, हजारी वार्ड हटा से 03, हिरदेपुर से 01, विवेकानंद नगर से 01, सिविल वार्ड नं 7 से 01, सिविल वार्ड नं 4 से 01, लुधनी से 01, मागंज वार्ड दमोह से 01, मुसकी से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, पटवारा हटा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
1 Comments
Na chunav hote na aaj ye din dekhne padte
ReplyDelete