Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह विधानसभा उपचुनाव हेतु अभी तक कुल 6 नामांकन दाखिल.. तीसरे दिन भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए.. जबेरा के पास दुर्घटनाग्रस्त बस का परमिट निरस्त.. मार्च के 25 वें दिन 16 नए केस सामने आए..

नामांकन के तीसरे दिन नाम निर्देशन पत्र जमा किए..

दमोह। विधानसभा उप चुनाव तहत दमोह 55 की चुनाव अधिसूचना जारी होने के उपरांत नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है। नामांकन पत्र जमा किए जाने के तीसरे दिन आज 25 मार्च को रिटर्निंग आफिसर राकेश सिंह मरकॉम के समक्ष तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। 
 गुरूवार को  नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों में इंडियन नेशनल काँग्रेस से अजय टंडन, भारतीय जनता पार्टी से राहुलसिंह तथा शिवसेना की ओर से राज पाठक ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा सादगी से अपने पर्चे दाखिल कर दिए जाने की एक बजह मुहुर्त के अनुसार नामांकन जमा कराना माना जा रहा है। वहीं आगामी दिनों में तामझाम व जुलूस के साथ भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा कराने की तैयारियां चल रही है। 

30 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के दमोह आगमन की तैयारियों के साथ भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह  एक ओर नामांकन पत्र 30 मार्च को जमा करेगे।इसके पूर्व दूसरे दिन शंकर जाटव, अभिषेक यादव एवं पंकज जैन निर्दलीय तौर पर नामांकन जमा करा चुके है। जिससे अभी नाम निर्देंशन पत्र जमा कराने वालों की संख्या 6 हो गई है। दमोह उपचुनाव के लिए नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख 30 मार्च निर्धारित की गई है। 

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 

दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह के रिक्त पद को भरने की प्रक्रिया सतत जारी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने बताया नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 मार्च को होगी। नाम निर्देशन पत्र 03 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 17 अप्रैल को होगा, मतों की गणना 02 मई को दमोह जिला मुख्यालय पर की जायेगी। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता जिला दमोह में तत्काल प्रभाव से लागू है। आदर्श आचरण संहिता सभी उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों और सरकार पर लागू होगी।

जबेरा के पास दुर्घटनाग्रस्त बस का परमिट निरस्त.. 

दमोह। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई है जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज जबेरा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बस का परमिट निरस्त कर दिया गया है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभी सागर जिला परिवहन अधिकारी से चर्चा हुई है उनके द्वारा परमिट निरस्त की कार्यवाही कर दी गई है।

मार्च के 25 वें दिन 16 नए पाजेटिव केस सामने आए

दमोह। आज 16 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें सागर नाका दमोह से 01, पुराना बाजार नं 01 से 02, तीन गुल्ली दमोह से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी दमोह से 01, शिव नगर दमोह से 01, विजय नगर से 01, कछियाना मुहल्ला दमोह से 01, दमोह से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 01, चैनपुरा दमोह से 01, मागंज वार्ड 03 से 01, फुटेरा वार्ड 1 से 01, महावीर वार्ड नं 22 दमोह से 01, हिरदेपुर से 01, केएन कॉलेज के सामने से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments