Ticker

6/recent/ticker-posts

मंहगाई के विरोध में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन.. मशाल जुलूस निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेवाजी.. जिला कांग्रेस ने बजट को गरीबों को सताने वाला बताया.. पथरिया कालेज में अव्यवस्था के खिलाफ NSUI ने ज्ञापन सौंपा..

 मंहगाई के विरोध में युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस.. 

दमोह। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के रोज बढ़ रहे दामों के साथ लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आव्हान पर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, मूल्य वृद्धि वापिस लेने की मांग की।

जिला युवा कांग्रेस विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वाधान में नगर के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से बस स्टेण्ड, घंटाघर होते हुए नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चैक तक मशाल रैली का आयोजन बाजे गाजे के साथ किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत यादव, विधानसभा अध्यक्ष अफजल खान, रफीक खान, अभिषेक डिम्हा ने कहा कि कभी ये भाजपाई यह गीत बजाते थे कि मंहगाई डायन खाय जात है किंतु आज कोरोना से भी बढ़कर मंहगाई पैर पसार रही है गरीब कराह रहा है किंतु यह धर्म के नाम पर चंदा लेने में मशगूल है। सतीश जैन, लालचंद राय, परम यादव, कमला निषाद, सुशीला सीरोठिया, यशपाल राजपूत, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, सुदामा दुबे, सोनू जैन, आशुतोष शर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शानु जुनेजा, अरविंद अवस्थी, चिंटू ठाकुर, प्रशांत हजारी, अजय जाटव, गौरव राय, अमर सिंह, मनीष पांडे ने भी मशालों को जलाकर यह शपथ ली कि यह हमारा प्रतीकात्मक प्रदर्शन है यदि केन्द्र की भाजपा एवं प्रदेश सरकार जो कि आम जनता को चुनाव के समय धर्म एवं जाति में बांटकर आमजन का ध्यान मूलभूत समस्याओं से भटकाकर वोटों को हथिया लेती है ऐसी सरकार को हम उखाड़ फेकेंगें इसका अंत निकट है। 

इस अवसर पर पार्षद मुरसलीम कुरैशी, रमेश राठौर, दीपक मिश्रा, राजा रौतेला, रविशंकर चैधरी, केके अग्रवाल, धनसींग राजपूत, सौरभ अयाची, अजय सरवरिया, राजू ठाकुर, आरिफ, आमिर खान, आरिन निषाद, राहुल पटेल, सतीश दुबे, अमर बाल्मीकि, संदीप बरदिया, अल्ताफ अली, एके चिश्ती, संतोष यादव, शेरू कुछवाहा, राजेश साहू, दीनदयाल पटेल, सादिक काजी, शैलेन्द्र जड़िया, छोटू शुक्ला, मानक अहिरवार सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। इस दौरान नगर की पुलिस फायर बिग्रेडों के साथ मौजूद रहीं।

जिला कांग्रेस ने बजट को गरीबों को सताने वाला बताया

दमोह। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं अन्य खादय वस्तुओं पर दिनों दिन बढ़ती मंहगाई केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की मांग को लेकर प्रत्येक मंडलम पर विरोध प्रदर्शन एवं बैठक करके कांग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान कर रही है। इसी तारतम्य में लक्ष्मणकुटी मं मंडलम सेक्टर, बीएलए प्रभारी एवं कांग्रेसजनों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानूनों को थोप रही है कानून लागू होने से करोड़ो किसान बर्बाद हो जायेंगें। दिल्ली में धरना कर रहे 155 किसानों की ठंड और बारिश के कारण असमय निधन हो गया किंतु सरकार अब भी मूकदर्शक बनी है। 

सतीश जैन, मनु मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, अभिषेक डिम्हा, दीपक मिश्रा, कंछेदी पटेल, हुकुम पटेल, अजय सरवरिया, प्रजु यशोधरन, विनोद पटेल, राजेश पटेल, राजू ठाकुर, अजय जाटव, मानव मनमोहन अहिरवार, छुन्नागुरू ने कहा कि केन्द्र सरकार कई विभागों के निजीकरण के बाद  अब रेलवे का भी निजीकरण कर उघोगपतियों को सौंपने जा रही है जिसका सीधा असर आमजनता की जेब पर पड़ेगा। वर्तमान में जो अंतरिम बजट पेश किया गया उसमें युवाओं को न रोजगार की बात की गई न ही किसानों को किसी भी प्रकार की सहूलियत दी गई। बैठक में महादेव पटेल, गनेश विश्वकर्मा, रामचंद्र पटेल, काशीराम पटेल, विजय मिश्रा, राजेश साहू सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

पथरिया कालेज में अव्यवस्था के खिलाफ NSUI  का ज्ञापन 

दमोह। जिले के पथरिया तहसील के सरकारी कॉलेज की विसंगतियों की लगातार आ रही खबरों और चर्चाओं के बाद अब जिले के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष सहित टीम ने इसे गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को प्रातः पथरिया पहुंचकर एक ज्ञापन कॉलेज प्रबंधन को सौपा और अतिशीघ्र समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया।  

  ज्ञातव्य हो कि उक्त कॉलेज पिछले कई वर्षों से अव्यवस्थाओं का केंद्र बना हुआ है जहां दिव्यांगों के लिये कोई सुविधा अब तक नहीं है, ऑडिटोरियम सालों से अधूरा पड़ा है, कैंटीन बन्द है, 2007 जब से कॉलेज नई बिल्डिंग में आया है तब से अब तक यहां बाउंड्रीवाल नहीं बनाई गई है, आधे से ज्यादा स्टाफ मुख्यालय पर कभी नहीं रहता। यहां कक्षाओं की समय सारणी सिर्फ दिखावा सिद्ध हो रही है, विज्ञान संकाय में प्रेक्टिकल सामग्री नहीं है पर अनावश्यक खरीदी बहुत हुई है। लाइब्रेरी को पहली मंजिल पर रखा गया है जिससे काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, इन्ही सब विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग तहसील स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है पर यहां का स्टाफ लकीर का फकीर बना हुआ है।

 पथरिया ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शोध और अनुसंधान तो दूर की बात है यहां तो क्लास भी नहीं लगती और मौलिक जरूरत भी यहां नहीं है पर इन्हें तो सिर्फ अपनी तनख्वाह से सरोकार है इसलिये छात्र हित में निवेदन किया है। इस अवसर पर शुभम तिवारी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, पथरिया एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर, हेर्मेंद्र प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, गौरव अवस्थी, आमिर खान, दीपक दुबे, सोनू सेन, विनय सेन, आशीष सेन, राज पाठक, योगेंद्र ठाकुर, सौरभ दीक्षित, दीपेश ठाकुर, रोहित जैन, राहुल घोषी, विकेश ठाकुर, नीरज नामदेव, विक्की ठाकुर, हुकुम अहिरवार, सलमान खान, अरविंद पटेल, भूपेंद्र पटेल, शुभम पटेल, आदर्श दुबे, दयाराम पैटल इत्यादि की उपस्थिति रहीं।

पर्यवेक्षक जगदीश सैनी आज पहुंचेगें पथरिया..

दमोह। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिये 3 फरवरी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के सचिव जगदीश सैनी दीपहर 12 बजे पथरिया पहुंचकर उपस्थित कांग्रेसजनों से अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिये संभावित प्रत्याशियों से रायशुमारी करेंगे। अतः कांग्रेसजन अपने बायोडाटा के साथ पर्यवेक्षक से संपर्क कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें।प्रफुल्ल श्रीवास्तव की रिपोर्ट ..

Post a Comment

0 Comments