साहू समाज मप्र में नगरीय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी
भोपाल। पुरूषोत्तम गौर तरण पुष्कर आनंद नगर में साहू समाज की बैठक आगामी समय मे होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि साहू समाज द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों से अपनी समाज के लोगों को टिकट दिए जाने की मांग की जाएगी और उपेक्षा किए जाने पर अपने समाज का महापौर एवं पार्षद प्रत्याशी खडा करेंगे। साथ ही अनारक्षित वार्ड से भी अपने समाज के प्रत्याशी खड़ा करेंगे क्योंकि सभी वार्ड में 85% आबादी पिछड़ा वर्ग की है। अतः उम्मीदवार भी हमारा ही होगा।
आज आनन्द नगर में आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में साहू समाज की सहभागिता प्रतिनिधित्व हेतु साहू समाज की महत्वपूर्ण बैठक में महापौर नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद सरपंच पंच जनपद जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति रही।जिसमें सभी ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए एवं सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से मिलकर प्रत्याशियों की टिकट की मांग हेतु जल्द से जल्द मुलाकात कर ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिलवाने की बात रखी।
जिसमें राष्ट्रीय समन्वयक किशोर लहरपुर जी एन एल साहू जगदीश साहू सत्येंद्र साहू संतोष साहू ओम साहू जितेंद्र साहू योगेश साहू डॉ तिलोत्तमा साहू अभिजीत साहू रविंद्र साहू सुबोध साहू गिरीश साहू अखिलेश साहू आनन्द साहू बाबूलाल साहू अनिल साहू देवेन्द्र साहू गौरव आजाद एवं सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही
0 Comments