जन्मदिन के बहाने मलैया समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन..
दमोह। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया के जन्मदिन समारोह में सर्व वर्ग समुदाय और दलों से जुड़े लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिससे यह एहसास भी होता नजर आया कि भले ही श्री मलैया पिछला विधानसभा चुनाव मामूली मतों के अंतर से हार गए थे। लेकिन जन लोकप्रियता के मामले में वह आज भी शहर ही नहीं बल्कि जिले के सबसे अधिक लोक प्रिय राजनेता है। वही इस आयोजन को अनेक लोग मलैया के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी लेते नजर आए।
दमोह नगर के आशीर्वाद गार्डन में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया के जन्म दिवस के मौके पर जयंत मलैया फैंस क्लब द्वारा मंगलवार 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे से सामूहिक भोज समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटकर तथा फूल माला पहनाकर बधाइयां देकर श्री मलैया का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर श्री मलैया की धर्मपत्नी और ओजस्वी समदर्शी न्यास और एकलव्य यूनिवर्सिटी की चेयर पर्सन डॉ सुधा मलैया, बेटे सिद्धार्थ मलैया, बहु पूजा मलैया सहित परिवार के अन्य सदस्यों की भी गरिमामय मौजूदगी रही।
आज के जन्मदिन समारोह को भी इसी नजरिए से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि क्षेत्र के हजारों मतदाताओं की उम्मीदो पर पानी फेरने वाले राहुल सिंह भाजपा में शामिल होने के करीब 3 सप्ताह बाद भी दमोह आकर अपने समर्थक रहे नेता कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं से नजरें मिलाने का साहस नहीं दिखा सके हैं। वही सूत्रों का कहना है कि 22 नवंबर को राहुल सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ दमोह पहुंचकर भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओ से रूबरू होकर अपनी बात रखेंगे। तथा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी दमोह में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करके मतदाताओं को यह बताने का प्रयास कर सकते है कि यूनिवर्सिटी ना सही मेडिकल तो राहुल ने उनको दिला ही दिया है.. पिक्चर अभी बाकी है अटल राजेंद्र जैन..
कार्यक्रम स्थल से बाइक चोरी की बारदात CCTV में कैद
आर्शीवाद गार्डन में आयोजित श्री मलैया के जन्मदिन अवसर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ के बीच बाहर खड़े वाहनों पर चोरों की पैनी नजर रही। इस दौरान मुंडिया निवासी अरविंद पटेल की हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 34 एमएच 0148 को एक युवक ने मौका करके चोरी कर लिया। हालांकि उसकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ओर अब उसकी तलाश फुटेज के आधार पर की जा रही है।
1 Comments
पर टितीसरे मिलेगी
ReplyDelete