Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र उपचुनाव के नतीजों के साथ कोरोना केसों की संख्या में जबरदस्त उछाल.. नवंबर के दसवें दिन 31 पोजेटिव रिपोर्ट.. पुलिस लाइन व जिला जेल नया हॉटस्पॉट.. टोटल केस बाइस सौ के पास.. अभी 561 रिपोर्ट आना शेष

  31 पोजेटिव रिपोर्ट, अभी 561 रिपोर्ट आना शेष..

दमोह। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव के नतीजों के साथ कोरोना केसो की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। नवंबर के दसवें दिन सामने आई रिपोर्टों में 31 नए मरीज मिले हैं जिनमें सबसे अधिक 8 मरीज पुलिस लाइन क्षेत्र से है। जिला जेल से तीन जबेरा से दो नए मरीज मिले है।ं जबकि पांच अन्य मरीजों के मिलने का स्थान स्पष्ट नहीं किया गया है। जबकि आज किसी भी मरीज के स्वस्थ होकर घर वापसी की जानकारी सामने नहीं आई है।

10 नवंबर के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक को बेस्ट है तू भेजेगा प्रकरण 33558 है। जिनमे 36697 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अर्थात अभी 561 टेंपल ओं की रिपोर्ट आना बाकी है। वही अभी तक की प्राप्त रिपोर्टों में 2197 मरीज पॉजिटिव रहे हैं जिनमें से 1995 ठीक हो चुके हैं जबकि 64 की मृत्यु हुई है। आज जो 31 पाजेअिव रिपोर्ट आई है उनमें एक फीमेल और तीस मेल मरीज है। दमोह पुलिस लाइन कोरोना संक्रमण का हाट स्पाट बनकर उभरा है। यहां से आज आठ रिपोर्ट पाजेटिव आई है। वहीं जिला जेल से भी तीन नए केस सामने आए है। जबकि पांच अन्य के स्थान को स्पष्ट नहीं किया गया है। जबेरा के दो लोगों की रिपोर्ट पाजेटिव रही है। इयी तरह दमोह के जबलपुर नाका, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, तीन गुल्ली चेनपुरा, सिविल वार्ड तीन, चार एवं नो, बांदकपुर, सूखा, सलैया, पटेरा, मंगोला, गढ़ाकोटा आदि से एक एक नया केस सामने आया है। 

Post a Comment

1 Comments

  1. सिर्फ चुनाव तक के लिये ही रिपोर्ट पर रोक थी और बाजार में कोई रोक टोक नहीं रविवार शाप एक्ट का कोई प्रभाव नहीं सभी दुकानदारों द्वारा बीच सडक पर दुकान लगा सडक को सकरा कर जाम लग रहा,

    ReplyDelete