Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली के दूसरे दिन फिर आई पांच पॉजिटिव रिपोर्ट.. सिंधी कैंप क्षेत्र में फिर मिला एक नया मरीज.. टोटल कोविड-19 केस 2238.. इधर कोरोना से ठीक होने वाले 2027.. 66 की मौत, फिलहाल 446 रिपोर्ट बाकी..

 दीपावली के दूसरे दिन आई पांच पॉजिटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी बरकरार है। दीपावली के दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग क्षेत्रों में 5 नए मरीज मिले हैं। जिससे जिले में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 2238 हो गई है। इधर 14 मरीजों ने कोरोंना को मात दी है जिसे ठीक होने वालों की संख्या 2027 हो गई है।

नवंबर के पन्द्रह वे दिन जो 5 नए मरीज मिले हैं उनमें सिंधी कैंप क्षेत्र से फिर एक नया मरीज मिला है। इधर सागर नागर नाका प्रेम नगर कॉलोनी से भी एक नया मरीज मिला है। जबकि ब्लाक कालोनी, हटा के नवोदय वार्ड और तेंदूखेड़ा के सर्रा से भी एक-एक नया मरीज मिला है। फिलहाल 446 मरीजो की सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि एक्टिव केस डेढ़ सौ के करीब बने हुए हैं। आज के मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक टोटल जांच हेतु भेजे प्रकरण 39050, रिपोर्ट प्राप्त 38654 है। पॉजिटिव 2238 ठीक हुए 2027 तथा मौत 66।

Post a Comment

0 Comments